अब हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए
14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2020 तक के Important Events की PDF प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स दिए जा रहे हैं. करेंट अफेयर्स SBI, IBPS, RRB , SSC, Railways, SEBI Grade-A और अन्य बैंकिंग या इंश्योरेंस परीक्षाओं में General Awareness या सामान्य जागरूकता में बेहतर Marks लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
“जनरल अवेयरनेस” सेक्शन में आपकी तैयारी अच्छी हो, तो आप Full Marks लेकर आ सकते हैं, क्योंकि इसमें केवल आपकी नॉलेज ही काम आती है और न ही कोई सोल्व करने का टाइम जाता है. अगर आपने सब कुछ पढ़ा है तो, केवल दस सेकंड में आप एक Question को Solve कर सकते हैं, यह आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी General को Knowledge improve करें. यहाँ वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स
14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2020 तक में शामिल पिछले सप्ताह की कुछ सबसे महत्वपूर्ण समचारों (most important news) की सूची दी गई है :
- India ranks 131 in Human Development Index 2020
- UNEP announces 2020 Champions of the Earth Award
- UNESCO launches Bangabandhu award on the creative economy
- India ranks 111 in Human Freedom Index 2020
- NITI Aayog releases ‘Vision 2035: Public Health Surveillance in India’