Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 परीक्षा...

UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 परीक्षा स्थगित- Check Details

UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 परीक्षा स्थगित- Check Details | Latest Hindi Banking jobs_2.1

UPSC Civil Services Prelims 2020 Exam Deferred-  संघ लोक सेवा आयोग ने Press Information Beuraue pib.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिस जारी की है, COVID-19 के चलते के कारण सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 31 मई 2020 को होने वाली थी, लेकिन अब कोरोनावायरस महामारी के कारण संगठन (organisation) ने परीक्षा  को स्थगित कर दिया  है.

UPSC ने अभी यह नहीं बताया है कि आगे परीक्षा कब आयोजित होगी, लेकिन उम्मीद है कि COVID-19 में काबू पाते ही नया शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. आप UPSC द्वारा जारी की गई official announcement नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं-





Practice with,


UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 परीक्षा स्थगित 

The following is the announcement made by UPSC in the official notice-

“The Civil Services (Preliminary) Examination, 2020, scheduled to be held on May 31, 2020 therefore stands deferred. Since this examination also serves as the screening test for the Indian Forest Service Examination, the schedule for the Indian Forest Service Examination is also deferred. The situation will be reviewed again on May 20, 2020 and fresh dates for these examinations shall be notified on the UPSC website in due course.


The Commission has already deferred the following: (a) Personality test for remaining candidates for the Civil Services Examination, 2019; (b) Notification for the Indian Economic Service/Indian Statistical Service Examination, 2020; (c) Notification for the Combined Medical Services Examination, 2020; (d) Notification for the Central Armed Police Forces Examination, 2020 and (e) the NDA & Naval Academy Examination, 2020.”


Exam Schedule Announcements by UPSC following Lockdown Download UPSC Civil Services 2020 Official Notification Get Regular Quizzes for UPSC IAS on bankersadda.com

UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 परीक्षा तिथियाँ

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा 2020 परीक्षाओं के लिए new schedule और परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन इस नोटिस में उल्लेख किया है कि “जब भी स्थगित परीक्षाओं की तिथियाँ तय की जाएँगी, उसके लिए नोटिस कम से कम 30 दिन पहले ही जारी कर दिया जायेगा– आप पुराना कैलेंडर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं.
रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 10 लाख + लोग प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं और 2,500 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करने में 1.6 लाख उम्मीदवार भाग लेते हैं. एक बार भारत में कोरोनोवायरस की स्थिति पर काबू पाते ही   UPSC 20 परीक्षा की नई तिथियाँ जारी कर दी जाएँगी. इस समय उम्मीदवारों को अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए. UPSC IAS 2020 की तैयारी उम्मीदवार Adda247 Appa247 App की मदद से भी कर सकते हैं. हम दैनिक रूप से आपको क्विज भी उपलब्ध कारते हैं. UPSC IAS 2020 के लिए कुछ प्रैक्टिस क्विज़ निम्नलिखित हैं:



04 May 2020 Indian History & National Movement Geography Environment Economic & Social Development Indian Polity & Governance
02 May 2020 Reasoning Ability English Comprehensions Quantitative Aptitude Economic & Social Development Environment
01 May 2020 Reasoning Ability Geography Environment General Science Indian History & National Movement
30 April 2020 Reasoning Ability Geography Environment General Science Indian Polity & Governance



Also Read,

UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 परीक्षा स्थगित- Check Details | Latest Hindi Banking jobs_3.1