UPPSC PCS ACF RFO 2020 Postponed : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ( UPPSC) ने PCS 2020 प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित कर दी है. यूपीपीएससी ने देश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए UPPSC PCS 2020 परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया है. पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ 2020 प्री परीक्षा का आयोजन 21 जून को होने वाला था. नई तिथियों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. पर उम्मीद है कि COVID 19 के खतरे के कम होते ही नई EXAM DATES जारी कर दी जाएँगी.
UPPSC PCS Prelims Exam 2020 Postponed
2020 में UPPSC PCS, ACP और RFO परीक्षा के लिए कुल 5,95,000+ उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है और हर साल आवेदकों की संख्या में वृद्धि होती है. आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से ऑफिसियल नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें परीक्षा स्थगित करने का जिक्र किया गया है.
यह भी देखें –
- UPPSC PCS 2020 : नोटिफिकेशन
- UPPSC PCS 2020 प्रिपरेशन – टिप्स और स्ट्रेटेजी
- UPPSC PCS Salary Structure : 7 वें वेतन आयोग के बाद PCS का वेतन
- UPPSC 2020 परीक्षा में आरक्षण नीति (Reservation policy)
- UPPSC Previous Years Papers- PDF PCS प्रीलिम्स प्रश्न पत्र डाउनलोड करें
- UPPSC Syllabus 2020 in Hindi : PCS परीक्षा का विस्तृत सिलेबस
आपको बता दें कि UPPSC ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS)/ सहायक वन संरक्षक (ACF)/ क्षेत्रीय वन अधिकारी ( RFO) 2020 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन 21 अप्रैल को जारी किया था. जिसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया था. 18 मई शुल्क जमा करने व 21 मई आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि थी, जिसे बढ़ाकर क्रमशः 2 जून और 4 जून कर दिया गया था. 4 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई. अब परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और नई परीक्षा तिथि के सम्बन्ध में कोई नया अपडेट नहीं है. जब भी कोई नया अपडेट आएगा हम यहाँ उपलब्ध करा देंगे, इस लिए आप हमारे साथ बने रहें.
ये परीक्षाएं भी हो चुकी हैं स्थगित या हुए बदलाव –