Latest Hindi Banking jobs   »   UPPSC PCS 2020 स्टडी प्लान

UPPSC PCS 2020 स्टडी प्लान

UPPSC PCS 2020 स्टडी प्लान | Latest Hindi Banking jobs_2.1

UPPSC Preparation 2020: UPPSC ने कंबाइंड स्टेट / अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 औरअसिस्टेंट कांजर्वेटर ऑफ फ़ॉरेस्ट / रेंज फ़ॉरेस्ट ऑफिसर सर्विस परीक्षा -2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके माध्यम से  200  रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई 2020 है, इस समय आप में से बहुत से उम्मीद इस बात को लेकर परेशान होंगे कि इस lockdown में जब सब कुछ बंद है अपनी तैयारी कैसे शुरू करें. Adda247 के होते हुए आपको किसी भी तरह की टेंशन नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि हम आपकी प्रिपरेशन में मदद करने के लिए विस्तृत स्टडी प्लान लेकर आये हैं. जिसकी मदद से आप अपनी प्रिपरेशन को बेहतर कर सकते हैं.




Also Read,

UPPSC PCS 2020 स्टडी प्लान

यह स्टडी प्लान को आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाईन किया गया है. यह आपकी प्रिपरेशन को गाइड करेगी. अगर आप आगामी UPPSC में बैठने वाले है तो इस स्टडी प्लान के माध्यम से तैयारी जरुर करनी चाहिए. यह स्टडी प्लान, UPSC परीक्षाओं में वर्षों का अनुभव रखने वाले  experts ने तैयार किया  है.

Date Day Quiz Number Of Questions & Marks Marks Distribution in 2019 Marks Distribution in 2018
1 May Friday Quant 10Q 20 Marks 33% 35%
Indian Economy Quiz 10Q 20 Marks 14% 16%
History Quiz 10Q 20 Marks 17% 15%
Science & Technology Quiz 10Q 20 Marks 7% 7%
Geography 10Q 20 Marks 14% 8%
2 May Saturday Indian Polity Quiz 10Q 20 Marks 15% 13%
Environment Quiz 10Q 20 Marks 11% 13%
Current Affairs Quiz 10Q 20 Marks 22% 28%
English Comprehension 10Q 20 Marks 20% 22%
Reasoning 10Q 20 Marks 17% 16%
3 May Sunday Full Length Test GS/CSAT with weekly Current affairs Quiz 100Q 200 Marks 100%
4 May Monday Quant 10Q 20 Marks 15% 28%
Indian Economy Quiz 10Q 20 Marks 11% 16%
History Quiz 10Q 20 Marks 22% 15%
Science & Technology Quiz 10Q 20 Marks 14% 7%
Geography 10Q 20 Marks 14% 8%
5 May Tuesday Indian Polity Quiz 10Q 20 Marks 22% 13%
Environment Quiz 10Q 20 Marks 14% 13%
Current Affairs Quiz 10Q 20 Marks 17% 28%
English Comprehension 10Q 20 Marks 7% 16%
Reasoning 10Q 20 Marks 14% 8%
6 May Wednesday Quant 10Q 20 Marks 15% 28%
Indian Economy Quiz 10Q 20 Marks 11% 16%
History Quiz 10Q 20 Marks 22% 15%
Science & Technology Quiz 10Q 20 Marks 14% 7%
Geography 10Q 20 Marks 14% 8%
7 May Thursday Indian Polity Quiz 10Q 20 Marks 22% 13%
Environment Quiz 10Q 20 Marks 14% 13%
Current Affairs Quiz 10Q 20 Marks 17% 28%
English Comprehension 10Q 20 Marks 7% 16%
Reasoning 10Q 20 Marks 14% 8%
8 May Friday Quant 10Q 20 Marks 15% 28%
Indian Economy Quiz 10Q 20 Marks 11% 16%
History Quiz 10Q 20 Marks 22% 15%
Science & Technology Quiz 10Q 20 Marks 14% 7%
Geography 10Q 20 Marks 14% 8%
9 May Saturday Indian Polity Quiz 10Q 20 Marks 22% 13%
Environment Quiz 10Q 20 Marks 14% 13%
Current Affairs Quiz 10Q 20 Marks 17% 28%
English Comprehension 10Q 20 Marks 7% 16%
Reasoning 10Q 20 Marks 14% 8%
10 May Sunday Full Length Test GS/CSAT with weekly Current affairs Quiz 100Q 200 Marks 100%
11 May Monday Quant 10Q 20 Marks 22% 28%
Indian Economy Quiz 10Q 20 Marks 14% 16%
History Quiz 10Q 20 Marks 17% 15%
Science & Technology Quiz 10Q 20 Marks 7% 7%
Geography 10Q 20 Marks 14% 8%
12 May Tuesday Indian Polity Quiz 10Q 20 Marks 15% 13%
Environment Quiz 10Q 20 Marks 11% 13%
Current Affairs Quiz 10Q 20 Marks 22% 28%
English Comprehension 10Q 20 Marks 14% 16%
Reasoning 10Q 20 Marks 14% 8%
13 May Wednesday Quant 10Q 20 Marks 22% 28%
Indian Economy Quiz 10Q 20 Marks 14% 16%
History Quiz 10Q 20 Marks 17% 15%
Science & Technology Quiz 10Q 20 Marks 7% 7%
Geography 10Q 20 Marks 14% 8%
14 May Thursday Indian Polity Quiz 10Q 20 Marks 15% 13%
Environment Quiz 10Q 20 Marks 11% 13%
Current Affairs Quiz 10Q 20 Marks 22% 28%
English Comprehension 10Q 20 Marks 14% 16%
Reasoning 10Q 20 Marks 14% 8%
15 May Friday Quant 10Q 20 Marks 22% 28%
Indian Economy Quiz 10Q 20 Marks 14% 16%
History Quiz 10Q 20 Marks 17% 15%
Science & Technology Quiz 10Q 20 Marks 7% 7%
Geography 10Q 20 Marks 14% 8%
16 May Saturday Indian Polity Quiz 10Q 20 Marks 15% 13%


Tips and Strategies 

Mentally Prepared रहें 

खुद को देमागी रूप से तैयार रखें, कठिन से कठिन परीक्षा स्तर के लिए खुद को तैयार रखें, किसी भी टॉपिक को यह सोच का न छोड़ें कि एक टॉपिक से क्या होता है. UPPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में  से एक है ऐसे में कुछ भी छोड़ना आपको बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकता है, इस परीक्षा का सिलेबस बहुत विस्तृत है, जिसे कवर करने के लिए आपको दिमागी रूप से  तैयार रखना होगा और अधिक से अधिक समय स्टडी के लिए निकलना चाहिए.

 करंट अफेयर्स और महत्वपूर्ण घटनाओं (Important Events) को पढ़ें 

प्रीलिम्स परीक्षा मुख्य रूप से करेंट अफेयर पर आधारित है, इस लिए स्टूडेंट्स को  करेंट अफेयर्स के स्टैटिक पार्ट को अच्छे से कवर करना चाहिए. क्योंकि करेंट अफेयर के अधिकांश प्रश्न  स्टैटिक पार्ट से ही बनते हैं. ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि UPSC परीक्षाओं में  करेंट अफेयर से सीधे कोई प्रश्न नहीं होता है, बल्कि प्रश्नों को  स्थैतिक भाग के राष्ट्रीय महत्व से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाते हैं. 





Also Read,


बेसिक क्लियर रखें 

इस परीक्षा की तैयारी में सबसे जरुरी है कि आपका बेसिक क्लियर हो. क्योंकि उसके बिना आप कुछ भी नया नहीं सीख सकते हैं. 


 राज्य से संबंधित प्रश्न (State-related questions)

UPPSC PCS एक राज्य विशेष की परीक्षा है इसलिए संभावना है कि राज्य से संबंधित प्रश्न बहुत अधिक होंगे इसलिए आपको उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी पहलुओं को क्लियर कर लेना चाहिए.  भौगोलिक,आर्थिक, राजनीतिक और तकनीकी सेक्शन कहीं से भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. 


मॉक और टेस्ट सीरीज के साथ प्रैक्टिस करें 

किसी भी परीक्षा के लिए ख़ास करके competitive exam में सक्सेस होने के लिए यह सबसे जरुरी है कि आप समय-समय पर अपना विश्लेषण करें. कहाँ कमी है और कहाँ आप अच्छा कर रहे हैं, यह सब जानने के लिए मॉक और टेस्ट सीरीज के माध्यम से प्रैक्टिस बहुत जरुरी है.


अनुमान के आधार पर उत्तर न दें 

UPPSC प्रीलिम्स परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है, ऐसे में सफलता प्राप्त करने के लिए एक्यूरेसी के साथ उत्तर देना बहुत आवश्यक है.  तथ्यों(facts) और आंकड़ों(figures) को याद रखना आसान नहीं है, पर अगर आप एक बेहतर स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ें तो कुछ भी असंभव नही है.

Click Here to Register for UPPSC PCS 2020 Preparation Material

Practice With,

TOPICS: