Q1. एक परिवार का औसत मासिक व्यय प्रारंभिक तीन माह के दौरान 2200 रूपये था; अगले चार
माह के दौरान 2250 रूपये था और आखिरी पांच माह
के दौरान 3120 रूपये था. यदि वर्ष में कुल बचत 1260 रूपये थी, तो औसत मासिक आय ज्ञात कीजिये?
माह के दौरान 2250 रूपये था और आखिरी पांच माह
के दौरान 3120 रूपये था. यदि वर्ष में कुल बचत 1260 रूपये थी, तो औसत मासिक आय ज्ञात कीजिये?
(a) 2605 रूपये
(b) 2805 रूपये
(c) 2705 रूपये
(d) 2905 रूपये
(e) 2995 रूपये
Q2. एक पुरुष एक महिला से प्रेम करता है जो 63 मील दूर रहती है. वह अपनी प्रेमिका को प्रेम प्रस्ताव देने
की बात सोचता है और उसे अपने पास आने के लिए आमंत्रित करता है एवं उसे रास्ते में
मिलने और उसे घर लाने की पेशकश करता है. पुरुष 4 मील प्रति घंटे तय
कर सकता है जबकि महिला 3 मील प्रतिघंटा. एक दूसरे
से मिलने के लिए प्रत्येक को कितनी दूरी तय करनी होगी?
की बात सोचता है और उसे अपने पास आने के लिए आमंत्रित करता है एवं उसे रास्ते में
मिलने और उसे घर लाने की पेशकश करता है. पुरुष 4 मील प्रति घंटे तय
कर सकता है जबकि महिला 3 मील प्रतिघंटा. एक दूसरे
से मिलने के लिए प्रत्येक को कितनी दूरी तय करनी होगी?
(a) पुरुष = 27 मील; महिला = 36 मील
(b) पुरुष = 36 मील; महिला = 27 मील
(c) पुरुष = 40 मील; महिला = 23 मील
(d) पुरुष = 45 मील; महिला = 18 मील
(e) पुरुष = 40 मील; महिला = 18 मील
Q3. दो स्टेशनों के बीच, प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के किराये का अनुपात क्रमश: 9 : 7 : 2 है. एक दिन में यात्रा करने
वाले यात्रियों की संख्या का अनुपात क्रमश: 5 : 3 : 2 है. यदि एक दिन
के टिकटों की बिक्री से अर्जित राजस्व 98,000 रुपये है और तृतीय श्रेणी से यात्रा करने वाले यात्रिओं की संख्या 200 है, तो, प्रथम श्रेणी का किराया ज्ञात कीजिये?
वाले यात्रियों की संख्या का अनुपात क्रमश: 5 : 3 : 2 है. यदि एक दिन
के टिकटों की बिक्री से अर्जित राजस्व 98,000 रुपये है और तृतीय श्रेणी से यात्रा करने वाले यात्रिओं की संख्या 200 है, तो, प्रथम श्रेणी का किराया ज्ञात कीजिये?
(a) 84 रूपये
(b) 92 रूपये
(c) 106 रूपये
(d) 126 रूपये
(e) 116 रूपये
निर्देश (4-6): निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्नों का उत्तर दें.
अलफांसो, अपनी मृत्यु से पहले, अपनी आधी संपत्ति अपनी पत्नी के लिए रखता है और शेष को अपने तीन बेटों; बेन, कार्ल और डेव के बीच बांट
देता है, कुछ वर्ष बाद, बेन की मृत्यु हो जाती है और वह अपनी आधी
संपत्ति अपनी विधवा और शेष को समान रूप से उसके भाई कार्ल और डेव को वसीयत में दे
देता है. जब कार्ल की मृत्यु होती
है,वह अपनी आधी संपत्ति अपनी विधवा और शेष को अपने भाई डेव को वसीयत में दे देता
है. कुछ वर्ष बाद जब डेव की मृत्यु होती है, वह अपनी आधी
संपत्ति अपनी विधवा और शेष अपनी माँ को वसीयत में दे देता है. माँ के पास अब 15,75,000 रूपये है.
देता है, कुछ वर्ष बाद, बेन की मृत्यु हो जाती है और वह अपनी आधी
संपत्ति अपनी विधवा और शेष को समान रूप से उसके भाई कार्ल और डेव को वसीयत में दे
देता है. जब कार्ल की मृत्यु होती
है,वह अपनी आधी संपत्ति अपनी विधवा और शेष को अपने भाई डेव को वसीयत में दे देता
है. कुछ वर्ष बाद जब डेव की मृत्यु होती है, वह अपनी आधी
संपत्ति अपनी विधवा और शेष अपनी माँ को वसीयत में दे देता है. माँ के पास अब 15,75,000 रूपये है.
Q4. कुल संपत्ति कितनी थी?
(a) 30 लाख रूपये
(b) 8 लाख रूपये
(c) 18 लाख रूपये
(d) 24 लाख रूपये
(e) 25 लाख रूपये
Q5. कार्ल का मूल हिस्सा कितना था?
(a) 4 लाख रूपये
(b) 12 लाख रूपये
(c) 6 लाख रूपये
(d) 5 लाख रूपये
(e) 2 लाख रूपये
Q6. अंत में तीनों पुत्रों की विधवाओं की संपत्ति का अनुपात कितना था?
(a) 7 : 9 : 13
(b) 8 : 10 : 15
(c) 5 : 7 : 9
(d) 9 : 12 : 13
(e) 8 : 9 : 13
Q7. दो व्यक्ति एक व्यापार में क्रमश: 1250 रूपये और 850रुपये का निवेश करते है. दोनों व्यक्ति लाभ का 60% साझा करते है और शेष 40% को उन पूंजी के ब्याज के रूप में
बांटते है. यदि एक व्यक्ति को दुसरे से 30 रूपये अधिक प्राप्त होते है, तो कुल लाभ
ज्ञात कीजिये?
बांटते है. यदि एक व्यक्ति को दुसरे से 30 रूपये अधिक प्राप्त होते है, तो कुल लाभ
ज्ञात कीजिये?
(a) 262.50 रूपये
(b) 622.50 रूपये
(c) 220.50 रूपये
(d) 226.50 रूपये
(e) 522.25 रूपये
निर्देश(8-9): निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्नों के
उत्तर दें.
उत्तर दें.
एक घड़ी डीलर प्रत्येक
घड़ी के उत्पादन के लिए 150रुपये खर्च करता है, साथ ही उसे 30,000 रूपये का
अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ता है जो उत्पादित घडिओं की संख्या से संबंधित नही है.यदि
वह सत्र के दौरान घडी बेचने में सफल रहता है तो वह उसे 250 रूपये में बेचता है.
यदि वह ऐसा करने में असफल होता है तो उसे अगले सत्र में प्रत्येक घडी 100 रूपये
में बेचनी पड़ती है.
घड़ी के उत्पादन के लिए 150रुपये खर्च करता है, साथ ही उसे 30,000 रूपये का
अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ता है जो उत्पादित घडिओं की संख्या से संबंधित नही है.यदि
वह सत्र के दौरान घडी बेचने में सफल रहता है तो वह उसे 250 रूपये में बेचता है.
यदि वह ऐसा करने में असफल होता है तो उसे अगले सत्र में प्रत्येक घडी 100 रूपये
में बेचनी पड़ती है.
Q8. यदि वह एक सत्र के दौरान 1500 में से केवल 1200 घड़ियाँ बेच पाता है, तो उसे कितना लाभ होता है:
(a) 90,000 रूपये
(b) 75,000 रूपये
(c) 45,000 रूपये
(d) 60,000 रूपये
(e) 50,000 रूपये
Q9. यदि वह 1500 घड़ियाँ बनाता है और वह सारी घड़ियाँ बेच लेता है तो ना ही लाभ और
ना ही हानि प्राप्त करने के लिए उसके द्वारा बेचीं
गयी 250 रूपये मूल्य वाली घड़ियों की संख्या ज्ञात कीजिये?
ना ही हानि प्राप्त करने के लिए उसके द्वारा बेचीं
गयी 250 रूपये मूल्य वाली घड़ियों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 500
(b) 700
(c) 800
(d) 1000
(e) 550
Q10. रॉबिन, कूक है जो , या तो 120 गाजर या 72
आलू या 60 चुकंदर को t मिनट में काट
सकता हैं. एक दिन, पहले K मिनट के दौरान वह तीनो प्रकार की सब्जियों को काटने में
समान समय लगाता है.जबकि, अगले K मिनट में वह n गाजर,n चुकंदर और n आलू काटता है. यदि
वह उस दिन पहले 2K मिनट में 282 सब्जियां काटता है, n का मान ज्ञात
कीजिये?
आलू या 60 चुकंदर को t मिनट में काट
सकता हैं. एक दिन, पहले K मिनट के दौरान वह तीनो प्रकार की सब्जियों को काटने में
समान समय लगाता है.जबकि, अगले K मिनट में वह n गाजर,n चुकंदर और n आलू काटता है. यदि
वह उस दिन पहले 2K मिनट में 282 सब्जियां काटता है, n का मान ज्ञात
कीजिये?
(a) 225
(b) 72
(c) 45
(d) 135
(e) 155
Q11. 30 आदमियों का एक समूह एक कार्य को 38 दिनों में करने का निर्णय लेता है. 25
दिन बाद, 5 और आदमी कार्यरत कर लिए जाते है, कार्य एक दिन पहले ही पूरा कर लिया
जाता है. बाद में कार्यरत किये गये किये 5 व्यक्तिओं के बिना इस कार्य को पूरा
करने में कितनी देरी होती?
दिन बाद, 5 और आदमी कार्यरत कर लिए जाते है, कार्य एक दिन पहले ही पूरा कर लिया
जाता है. बाद में कार्यरत किये गये किये 5 व्यक्तिओं के बिना इस कार्य को पूरा
करने में कितनी देरी होती?
(a) 1 दिन
(b) 4 दिन
(c) 3 दिन
(d) 5 दिन
(e) 6 दिन
Q12. तीन पाइप A,B औरC एक टैंक से जुड़े हुए है. यह पाइप अलग अलग रूप से टैंक को क्रमश: 5 घंटे, 10
घंटे और 15 घंटे में भरते है.जब तीनों पाइपों को एक साथ खोला जाता है. तो यह देखा
जाता है कि पाइप A और B शुरूआती एक घंटे
में टैंक को अपनी समान्य क्षमता का तीन चौथाई पानी सप्लाई कर रहे है, और उसके बाद
अपनी समान्य क्षमता से पानी सप्लाई कर रहे है. पाइप C शुरूआती 3 घंटे के लिए अपनी समान्य क्षमता की दो तिहाई क्षमता से पानी सप्लाई
करता है और उसके बाद अपनी समान्य क्षमता से पानी सप्लाई करता है. टैंक को भरने में
कितना समय लगेगा?
घंटे और 15 घंटे में भरते है.जब तीनों पाइपों को एक साथ खोला जाता है. तो यह देखा
जाता है कि पाइप A और B शुरूआती एक घंटे
में टैंक को अपनी समान्य क्षमता का तीन चौथाई पानी सप्लाई कर रहे है, और उसके बाद
अपनी समान्य क्षमता से पानी सप्लाई कर रहे है. पाइप C शुरूआती 3 घंटे के लिए अपनी समान्य क्षमता की दो तिहाई क्षमता से पानी सप्लाई
करता है और उसके बाद अपनी समान्य क्षमता से पानी सप्लाई करता है. टैंक को भरने में
कितना समय लगेगा?
(a) 1.05 घंटे
(b) 2.05 घंटे
(c) 3.05 घंटे
(d) 4.05 घंटे
(e) 2.55 घंटे
Q13. एक पंप एक टैंक को खाली करने और भरने के लिए उपयोग किया जाता है. टैंक की
क्षमता 3600 घन मीटर है. पंप की टैंक को खली करने की क्षमता टैंक की भरने की
क्षमता से 10 घन मीटर/मिनट अधिक है. यदि टैंक को भरने में 12 मिनट लगते है तो पंप
की टैंक को खाली करने की क्षमता ज्ञात कीजिये?
क्षमता 3600 घन मीटर है. पंप की टैंक को खली करने की क्षमता टैंक की भरने की
क्षमता से 10 घन मीटर/मिनट अधिक है. यदि टैंक को भरने में 12 मिनट लगते है तो पंप
की टैंक को खाली करने की क्षमता ज्ञात कीजिये?
(a) 50 घन मीटर/मिनट
(b) 60 घन मीटर/मिनट
(c) 45 घन मीटर/मिनट
(d) 90 घन मीटर/मिनट
(e) 95 घन मीटर/मिनट
Q14. 100 मीटर लंबी दो ट्रेने A और B, समांतर ट्रैक पर क्रमश: 20 मीटर/ सेकंड और 30
मीटर/सेकंड की गति से चल रही है. वह विपरीत दिशा में चल रही
है. जब दोनों ट्रेने एक दूसरे के आसन्न होती है तो ट्रेन A का ड्राईवर ट्रेन B के ड्राईवर की ओर 2 मीटर/सेकंड की गति से एक
गेंद फेकता है, जो ट्रेन B के अंतिम छोर से
टकराती है. दोनों ट्रेनों के बीच की दुरी ज्ञात कीजिये?
मीटर/सेकंड की गति से चल रही है. वह विपरीत दिशा में चल रही
है. जब दोनों ट्रेने एक दूसरे के आसन्न होती है तो ट्रेन A का ड्राईवर ट्रेन B के ड्राईवर की ओर 2 मीटर/सेकंड की गति से एक
गेंद फेकता है, जो ट्रेन B के अंतिम छोर से
टकराती है. दोनों ट्रेनों के बीच की दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 0 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 4 मीटर
(d) 8 मीटर
(e) 5 मीटर
Q15. 15 रुपये प्रति मीटर की दर से एक वृताकार प्लाट पर बाड़ा
लगाने की लागत 3300 रूपये है. प्लाट को 100 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से
फ्लोरिंग करने की लागत ज्ञात कीजिये?
लगाने की लागत 3300 रूपये है. प्लाट को 100 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से
फ्लोरिंग करने की लागत ज्ञात कीजिये?
(a) 3,85,000 रूपये
(b) 2,20,000 रूपये
(c) 3,50,000 रूपये
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं