Latest Hindi Banking jobs   »   Top Current Affairs News 05 August...

Top Current Affairs News 05 August 2025: पढ़ें फटाफट अंदाज में

Top Current Affairs 05 August 2025 in Hindi: बता दें, आज के इस दौर में सरकारी नौकरी पाना बेहद मुश्किल हो गया है। गवर्नमेंट जॉब की दिन रात एक करके तयारी करने वाले छात्रों को ही सफलता मिलती है। उनकी तैयारी में General Knowledge और Current Affairs का बहुत बड़ा योगदान होता है, बहुत से प्रश्न इसी भाग से पूछे जाते हैं। सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा का स्तर पहले से कहीं ज्यादा कठिन हो गया है, जिससे छात्रों को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हम 05 August 2025 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर लेकर आए हैं, जिससे तैयारी में मदद मिल सके।
Current Affairs Today | 05 August Hindi  Current Affairs 2025 | Daily Current Affairs Hindi

भारत-ब्राजील बायोफ्यूल गठबंधन

हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव ने एक नई दिशा ले ली है, जब अमेरिका ने 1 अगस्त 2025 से सभी भारतीय वस्तुओं पर 25% सीमा शुल्क लागू कर दिया। इसके विपरीत, भारत, अमेरिका और ब्राज़ील के बीच ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस (GBA) में सहयोग एक साकारात्मक उदाहरण बना हुआ है, जहां सतत ऊर्जा की दिशा में साझेदारी की जा रही है। यह द्वैधता बताती है कि वैश्विक व्यापार की चुनौतियों के बीच भी ऊर्जा और पर्यावरणीय सहयोग के रास्ते खुले रह सकते हैं।

हांगकांग का स्थिरकॉइन कानून

हांगकांग ने 1 अगस्त 2025 से “स्टेबलकॉइन अध्यादेश” लागू कर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे वह कुछ प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी को सख्ती से विनियमित करने वाला पहला प्रमुख एशियाई वित्तीय केंद्र बन गया है। यह निर्णय दुनिया भर में स्थिरकॉइनों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच आया है, जहां इन्हें व्यक्तिगत वित्त और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में तेजी से अपनाया जा रहा है।

विश्व बैंक की आय वर्गीकरण प्रणाली

जब हम किसी देश को ‘धनी’ या ‘गरीब’ कहते हैं, तो उसका मतलब कई तरह से हो सकता है। लेकिन शोधकर्ताओं और नीति-निर्माताओं के लिए देशों की तुलना करने के लिए एक स्पष्ट, मानकीकृत पद्धति होना ज़रूरी है। इसी उद्देश्य से विश्व बैंक हर साल अपने आय वर्गीकरण प्रणाली के तहत दुनिया के देशों को चार समूहों में बांटता है: निम्न आय, निम्न-मध्यम आय, उच्च-मध्यम आय, और उच्च आय वाले देश।

भारत-यूके व्यापार समझौते में बौद्धिक संपदा पर समझौता

भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच हुए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) के बौद्धिक संपदा अध्याय (Chapter 13) ने कई चिंताएं खड़ी कर दी हैं। विशेष रूप से अनुच्छेद 13.6 — “TRIPS और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के संदर्भ में समझ” — भारत की अब तक की सख्त नीतियों में एक स्पष्ट बदलाव को दर्शाता है।

योगी सरकार की घोषणा: यूपी में गाय के गोबर से कपड़ा और बायोप्लास्टिक बनाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक अनूठी और दूरदर्शी पहल की घोषणा की, जिसके तहत अब आवारा गायों के गोबर से बायोप्लास्टिक, बायोपॉलिमर, इको-फ्रेंडली वस्त्र, कागज, बायोगैस, कंपोस्ट और नैनोसेल्यूलोज जैसे सतत उत्पाद बनाए जाएंगे। यह योजना ‘हर गांव ऊर्जा केंद्र’ मॉडल के तहत ग्रामीण रोजगार, जैविक खेती और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

AI आधारित प्रोटीन से इम्युनिटी में क्रांतिकारी बदलाव

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से ऐसे प्रोटीन विकसित किए हैं जो मानव शरीर में प्रतिरक्षा कोशिकाओं (T-Cells) के निर्माण को तेज़ करते हैं। यह सफलता कैंसर से लेकर वायरल संक्रमणों तक के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह शोध हाल ही में प्रसिद्ध वैज्ञानिक पत्रिका Cell में प्रकाशित हुआ है।

IIT दिल्ली और गांधीनगर ने बनाया ‘डिस्ट्रिक्ट फ्लड सिवेरिटी इंडेक्स’

भारत में हर साल अनेक जिले बाढ़ से प्रभावित होते हैं, जिससे जान-माल की हानि, विस्थापन और लंबे समय तक सामाजिक-आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। बावजूद इसके, अब तक देश में बाढ़ की गंभीरता को मापने के लिए कोई समग्र और डेटा-आधारित सूचकांक नहीं था। इस शून्यता को भरने के लिए IIT दिल्ली और IIT गांधीनगर के शोधकर्ताओं ने ‘डिस्ट्रिक्ट फ्लड सिवेरिटी इंडेक्स’ (DFSI) विकसित किया है, जो बाढ़ के प्रभाव को केवल उसके जलस्तर से नहीं, बल्कि मानवीय और भौगोलिक प्रभावों से भी आंकता है।

हिमाचल में ‘हिम बस प्लस’ योजना शुरू

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को ‘हिम बस प्लस’ योजना का शुभारंभ किया। यह योजना न केवल राज्य परिवहन निगम (HRTC) की बस सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह यात्रियों को किराए में छूट, कैशलेस भुगतान और डिजिटल पहचान के एकीकृत लाभ भी प्रदान करती है।

गुरुग्राम में ‘मातृ वन’ योजना की शुरुआत

पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए भारत सरकार ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘मातृ वन’ पहल की औपचारिक शुरुआत की। यह आयोजन वन महोत्सव 2025 के अवसर पर हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और आवास एवं शहरी कार्य और विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने की।

FAQs

विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है.

Test Prime