Latest Hindi Banking jobs   »   Top 10 Current Affairs 2020- Free...

Top 10 Current Affairs 2020- Free Daily Current Affairs For Banking Exam in Hindi

 Top 10 Current Affairs 2020- Free Daily Current Affairs For Banking Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1Top 10 current affairs 2020- सरकारी नौकरियों के होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में  Current affairs सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन माना जाता है, क्योंकि यह स्कोरिंग होता है, और इसमें आपको किसी भी प्रश्न को सोल्व करने की भी ज़रूरत नहीं होती, यह केवल आपकी knowledge पर डिपेंड करता है. इसलिए candidates को चाहिए कि वे daily current affairs को  go through करते रहें और  अपनी तैयारी (preparation) में हर दिन improvement लाते रहें . इसलिए हम यहाँ लेकर आये हैं, daily basis पर टॉप 10 करेंट अफेयर्स 2020. ये न्यूज़ exam point of view के लिए बहुत important हैं और Government exams में इनसे जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं.    ये top 10 current affairs 2020, आपको daily current affair dose के तौर पर तैयार किये गये हैं, जो बहुत ही brief में हैं : 

Daily Current Affairs

Top 10 Current Affairs Of India

हम नीचे रोजाना के डेली करेंट अफेयर्स दे रहे हैं (daily current affairs  of India ):


1. केरल ने मनाया पहला ड्रैगनफ्लाई फेस्टिवल (Dragon-fly Festival) – WWF-इंडिया केरला स्टेट ऑफिस ने सोसाइटी फॉर ओडोनेट स्टडीज (SOS) और थुंबिपुरनम के साथ केरल में पहली बार राज्य “Dragonfly Festival” के लिए सहयोग किया है, जिसका नाम ‘थुंबिमहोत्सवम 2020’ है। 

2. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने लॉन्च की “Shagun – Gift an insurance” policy –  SBI जनरल इंश्योरेंस ने ‘Shagun – Gift an Insurance” नामक अपनी तरह का पहला बीमा product लॉन्च किया है, जो पर्सनल एक्सीडेंट पालिसी का एक अनूठा उपहार है। इस पॉलिसी की खास विशेषता यह है कि इसे किसी को भी उपहार में दिया जा सकता है, यानि इसका पॉलिसी खरीदार से संबंधित होना जरुरी नही है। 

3. ICICI बैंक बना सेटेलाइट डेटा यूज़ करने वाला पहला बैंक – ICICI बैंक किसानों की साख का आकलन करने के लिए सॅटॅलाइट डेटा का उपयोग करने का फैसला किया है। इसके साथ ही ICICI बैंक अब ऐसी तकनीक का उपयोग करने वाला भारत का पहला ऐसा बैंक बन गया है जो भूमि, सिंचाई और फसल पैटर्न से संबंधित चीजों को मापने और किसानों के लिए त्वरित उधार निर्णय लेने के लिए जनसांख्यिकीय और वित्तीय मापदंडों के संयोजन में इसका उपयोग करेगा। 


4. कांगो के पूर्व राष्ट्रपति पास्कल लिसौबा का निधन- कांगो गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति पास्कल लिसौबा (Pascal Lissouba) का निधन। वह 1960 में कांगो के स्वतंत्र देश बनने के बाद कृषि मंत्री बने थे। उन्होंने 1992 से 1997 तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। उन्होंने अल्फोंस मासम्बा डिबेट के राष्ट्रपति काल में प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया था। 

5. भारतीय ऊर्जा विनिमय के MD & CEO राजीव श्रीवास्तव ने दिया इस्तीफा – भारतीय ऊर्जा विनिमय (Indian Energy Exchange-IEX) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय ऊर्जा विनिमय बोर्ड (IEX) के निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। 

6. अहमदाबाद रेलवे डिवीजन ने लॉन्च की बैगेज सेनिटाइजेशन और रैपिंग मशीन- गुजरात में अहमदाबाद रेलवे डिवीजन द्वारा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर बैगेज सेनिटाइजेशन और रैपिंग मशीन स्थापित की गई है। लॉन्च की गई मशीन का उद्देश्य महामारी के दौरान सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। 

 

7. ह्यूमन कैलकुलेटर नीलकंठ भानु प्रकाश ने MCWC में जीता स्वर्ण पदक – हैदराबाद के नीलकंठ भानु प्रकाश ने माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड (MSO) के मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड कप (MCWC) में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने शकुंतला देवी और स्कॉट फ्लेन्सबर्ग जैसे दिग्गज गणितज्ञ के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया ऑल-टाइम रिकॉर्ड कायम किया है।

8. नाबार्ड ने कर्ज और ऋण गारंटी प्रोडक्ट किये लॉन्च – नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने “बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) -माइक्रो वित्त संस्थान (MFI) के लिए Structured Finance and Partial Guarantee Program” के रूप में डेडिकेटेड कर्ज और ऋण गारंटी उत्पाद लॉन्च किया है।   

 

9. WHO ने किया अफ्रीका के जंगली पोलियो से मुक्त होने का  ऐलान- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा स्थापित स्वतंत्र संस्था अफ्रीका रीजनल सर्टिफिके आयोग (ARCC) ने अफ्रीकी महाद्वीप के जंगली पोलियो वायरस से मुक्त होने का ऐलान किया है।  


10. मुद्रा योजना के तहत  तमिलनाडु रहा महिलाओं को ऋण देने में सबसे ऊपर – वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत महिलाओं को ऋण देने की सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद पश्चिम बंगाल और कर्नाटक का स्थान है। 


We will provide you Top 10 Current affairs of India on daily basis now so make sure you stay tuned to bankersadda!


Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates

Top 10 Current Affairs 2020- Free Daily Current Affairs For Banking Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1