Latest Hindi Banking jobs   »   Grammy Award 2020 विजेताओं की लिस्ट...

Grammy Award 2020 विजेताओं की लिस्ट : यहाँ देखें

Grammy Award 2020 विजेताओं की लिस्ट : यहाँ देखें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Grammy Award 2020 Winners :  ग्रैमी अवॉर्ड के 62वें समारोह का शानदार आयोजन अमेरिका में हुआ. इस कार्यक्रम को अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर अलीका किज द्वारा होस्ट किया गया. कलाकारों ने बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायन को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की. 

सबसे ज्यादा 8 केटेगरी में नॉमिनेटेड लिज्जो को उनकी क्रिएशन ‘ट्रुथ हर्ट्स’ के लिए बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा को ग्रैमी के प्री-शो में उनके बेस्ट सेलर ऑडियोबुक ‘बीकमिंग’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया. बिली एलिश ने 5 ग्रैमी अवॉर्ड जीते, उन्हें 6 केटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे. अवॉर्ड जीतने वाली बिली (18 साल) सबसे युवा सिंगर हैं.


किन्हें
दिए जाते हैं ग्रैमी अवार्ड्स?

संगीत जगत के सबसे प्रतिष्ठित और विश्व प्रसिद्द अवॉर्ड यानी ग्रैमी अवार्ड संगीत में उत्कृष्ट उपलब्धियों उपलब्धियों को पहचानने के लिए
रिकॉर्डिंग एकेडमी द्वारा हर साल दिए जाते हैं. ग्रैमी अवार्ड को मूल रूप से
ग्रामोफोन अवार्ड कहा जाता है. ‘द ग्रैमी’ सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार
समारोह में से एक है. ये अवार्ड्स बिग थ्री
 के
रूप में आयोजित होते हैं,
Big
Three
यानी
दुनिया में आयोजित होने वाले तीन सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह
: अमेरिकन म्यूज़िक अवार्ड्सग्रैमी अवार्ड और बिलबोर्ड म्यूज़िक अवार्ड्स शामिल हैं

 

ग्रैमी
अवार्ड्स की शुरुआत :

कलाकारों
को उनकी संगीतमय उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने के लिए  सबसे पहला ग्रैमी अवार्ड्स समारोह
4 मई, 1959 को
आयोजित किया गया
, जिसे साल 1958 के लिए
किया गया था.  

भारतीयों
को मिल चुके हैं ग्रैमी अवार्ड्स :

  • इस पुरस्‍कार
    को पाने वाले वह पहले भारतीय महान सितार वादक रविशंकर को  1968 ग्रैमी पुरस्‍कार से सम्मानित किया  गया.
  •  साल 1973
    में एक बार फिर रविशंकर को यह अवॉर्ड दिया गया.
  • प्रसिद्ध भारतीय संगीत निर्देशक जुबीन मेहता को कई साल नॉमिनेट
    होते रहने के बाद  1981 में दो कैटेगरी में
    यह पुरस्‍कार मिला.
  • जुबीन
    मेहता को 1982
    ,
    1990 में दो
    कैटेगरी में पुरस्‍कार मिला.
  • साल 1991 में
    जाकिर हुसैन और 1992 में विश्‍व मोहन भट्ट को यह पुरस्‍कार मिला.
  • साल 2008 में
    एआर रहमान
    , एच श्रीधर, पीए दीपक को साझा ग्रैमी अवॉर्ड मिला, वहीं इसी समारोह में  एआर रहमान, तन्‍वी शाह और गुलजार को साझा ग्रैमी मिला.
  • साल  2008 में ही जाकिर हुसैन, 2013 में रविशंकर को एक बार फिर  लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सममानित किया गया.
  • साल 2015 में
    रिकी केज
    , नीला वासवानी और 2017 में संदीप दास
    को ग्रैमी पुरस्‍कार मिला. रविशंकर की बेटी अनुष्‍का शंकर भी दो बार नोमिनेट हो
    चुकी हैं.

लेडी गागा को 11वीं बार  उनके गाने ‘आई विल नेवर लव अगेन’ के लिए अवार्ड मिला. उन्होंने नताली हेम्बी, हिलेरी लिंडसे और आरोन रिटेयरे के साथ अवॉर्ड साझा किया. उन्हें फिल्म ‘स्टार इज बॉर्न’ के ‘शैलो’ गाने के लिए भी अवॉर्ड मिला. इसे लेडी गागा और ब्रैडली कूपर ने लिखा है.

 ग्रैमी अवॉर्ड
विजेताओं की पूरी लिस्ट :
 

  • सॉन्ग ऑफ दी ईयर- बैड गाय – बिली इलिश
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एलबम- बिली इलिश – वैन वी ऑल फॉल अस्लीप…
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड- बिली इलिश – बैड गाय
  • बेस्ट रैप एलबम- टेलर द क्रिएटर- ईगोर
  • बेस्ट कंट्री ड्यूओ/ ग्रुप परफॉर्मेंस- डैन+शै- स्पीचलेस
  • बेस्ट पॉप वोकल एलबम- बिली इलिश- व्हैन वी ऑल फॉल अ स्लीप, वेअर डू वी गो?
  • बेस्ट डांस – द कैमिकल ब्रदर्स- नो ज्यॉग्रफी
  • बेस्ट रॉक परफॉरमेंस- गैरी क्लार्क जूनियर- दिस लैंड
  • बेस्ट रॉक सॉन्ग- गैरी क्लार्क जूनियर- दिस लैंड
  • बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस- टूल- 7एंपेस्ट
  • बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेन्स राइड- विली नेलसन- मी बैक होम
  • 2020 का बेस्ट स्पोकन वर्ड- मिशेल ओबामा- Becoming
  • बेस्ट सॉन्ग फॉर विजुअल मीडिया- लेडी गागा- I’ll Never Love Again 
Grammy Award 2020 विजेताओं की लिस्ट : यहाँ देखें | Latest Hindi Banking jobs_4.1