IBPS RRB परीक्षा 2017 के लिए Test of the Day
Q1. सद्भावना दिवस, _____________ की जयंती के स्मरण के रूप में मनाया जाता है.
Q2. जर्मनी में उपयोग की जाने वाली यूनिट करेंसी है....?
Q3. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान(Indian Forest Research Institute) कहां स्थित है?
Q4. जलदापारा वन्यजीव अभयारण्य(Jaldapara wildlife Sanctuary) ________में स्थित है....?
Q5. ओटावा निम्न में से किस देश की राजधानी है?
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
"person will store such" को "VH@ UE# JL@ FN@ " लिखा गया है
"over the demand for" को " PR# FD@ IE# WR@ " लिखा गया है
"current bout of trouble" को " GF@ VT# PT@ SE# " लिखा गया है
Q6. ‘champion' के लिए क्या कोड़ है?
Q7. ‘perhaps' के लिए क्या कोड है?
Q8. ‘nothing' के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
Q9. ‘neither’ के लिए क्या कोड है?
Q10. ‘things' के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
Q11. 60 लीटर के मिश्रण में, दूध और पानी का अनुपात 2: 1 है. यदि दूध और पानी का अनुपात 1: 2 प्राप्त करना है, तो इसमें कितनी मात्रा में पानी मिलाया जाना चाहिए?
Q12. एक व्यक्ति के पास 25 रुपये प्रति लीटर मूल्य का रसायन है. उस रासायनिक में किस अनुपात में पानी मिलाया जाना चाहिए कि इस मिश्रण को 20 रूपये प्रति लीटर पर बेचने पर 25% का लाभ प्राप्त हो सके?
Q13. H5.75 प्रति किग्रा की लागत वाली कितनी किलो चीनी को 75 किलोग्राम 4.50 प्रति किलो लागत वाली चीनी के साथ मिलाया जाता चाहिए, ताकि मिश्रण का मूल्य 5.50 रूपये प्रतिकिलो है?
Q14. एक ज़ुम्बा कक्षा में, सभी सदस्यों की औसत आयु 43.5 वर्ष थी. 10 सदस्य कक्षा छोड़ देते है और 6 नए सदस्य शामिल हो जाते है. यदि औसत आयु में 2 वर्ष की वृद्धि होती है और कुल आयु में 110 की कमी आती है, शुरूआती कक्षा में सदस्यों की संख्या कितनी थी?
Q15. 5 क्रमागत विषम संख्याएं हैं. यदि पहली दो विषम संख्याओं के औसत के वर्ग और आखीरी दो विषम संख्याओं के औसत के वर्ग के बीच का अंतर 588 है, छोटी विषम संख्या कितनी है?
Directions (16-20): नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए. दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए।
भाषा का प्रयोग दो रूपों में किया जा सकता है-एक तो सामान्य जिससे लोक में व्यवहार होता है तथा दूसरा रचना के लिए जिसमें प्राय: आलंकारिक भाषा का प्रयोग किया जाता है. राष्ट्रीय भावना के अभ्युदय एवं विकास के लिए सामान्य भाषा एक प्रमुख तत्व है. मानव समुदाय अपनी संवेदनाओं, भावनाओं एवं विचारों की अभिव्यक्ति हेतु भाषा का साधन अपरिहार्यत: अपनाता है. इसके अतिरिक्त उसके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है. दिव्य-ईश्वरीय आनंदानुभूति के संबंध में भले ही कबीर ने 'गूगे कोरी शर्करा' उक्ति का प्रयोग किया था, पर इससे उनका लक्ष्य शब्द-रूपा भाषा के महत्व को नकारना नहीं था. प्रत्युत उन्होंने भाषा को ‘बहता नीर’ कह कर भाषा की गरिमा प्रतिपादित की थी. विद्वानों की मान्यता है कि भाषा तत्व राष्ट्रहित के लिए अत्यावश्यक है. जिस प्रकार किसी एक राष्ट्र के भू-भाग की भौगोलिक विविधताएँ तथा उसके पर्वत,सागर, सरिताओं आदि की बाधाएँ उस राष्ट्र के निवासियों के परस्पर मिलने-जुलने में अवरोध सिद्ध हो सकती है. उसी प्रकार भाषागत विभिन्नता से भी उनके पारस्परिक सम्बन्धों में निर्बधता नहीं रह पाती. आधुनिक विज्ञानयुग में यातायात एवं संचार के साधनों की प्रगति से भौगोलिक-बाधाएँ अब पहले की तरह बाधित नहीं करतीं. इसी प्रकार यदि राष्ट्र की एक सम्पर्क भाषा का विकास हो जाए तो पारस्परिक सम्बन्धों के गतिरोध बहुत सीमा तक समाप्त हो सकते हैं.
मानव-समुदाय को एक जीवित-जाग्रत एवं जीवन्त शरीर की संज्ञा दी जा सकती है. उसका अपना एक निश्चित व्यक्तित्व होता है. भाषा अभिव्यक्ति के माध्यम से इस व्यक्तित्व को साकार करती है, उसके अमूर्त मानसिक वैचारिक स्वरूप को मूर्त एवं बिम्बात्मक रूप प्रदान करती है. मनुष्यों के विविध समुदाय हैं, उनकी विविध भावनाएँ हैं, विचारधाराएँ हैं, संकल्प एवं आदर्श हैं, उन्हें भाषा ही अभिव्यक्त करने में सक्षम होती है. साहित्य, शस्त्र, गीत-संगीत आदि में मानव-समुदाय अपने आदर्शो, संकल्पनाओं, अवधारणाओं एवं विषिष्टताओं को वाणी देता है, पर क्या भाषा के अभाव में काव्य, साहित्य, संगीत आदि का अस्तित्व सम्भव है? वस्तुतः ज्ञानराशि एवं भावराशि का अपार संचित कोष जिसे साहित्य का अभिधान दिया जाता है, शब्द रूप ही तो है. अत: इस सम्बन्ध में वैमत्य की किचित् गुंजाइश नहीं है कि भाषा ही एक ऐसा साधन है जिससे मनुष्य एक-दूसरे के निकट आ सकते हैं, उनमें परस्पर घनिष्ठता स्थापित हो सकती है. यही कारण है कि एक भाषा बोलने एवं समझने वाले लोग परस्पर एकानुभूती रखते हैं, उनके विचारों में ऐक्य रहता है. अत: राष्ट्रीय भावना के विकास के लिए भाषा तत्व परम आवश्यक है.
Q16. उपर्युक्त अनुच्छेद का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक है
Q17. मानव के पास अपने भावों, विचारों, आदशों आदि को सुरक्षित रखने के सशक्त माध्यम है—
Q18. ‘भाषा बहता नीर’ से आशय है–
Q19. राष्ट्रीय भावना के विकास के लिए भाषा-तत्व आवश्यक है, क्योंकि—
Q20. 'गूंगे केरी शर्करा" से कबीर का अभिप्रेत है कि ब्रह्मानंद की अनुभूति—
Q21. एमएस एक्सेल में निम्नलिखित में से किस फंक्शन के लिए, ^ का चिह्न प्रयोग किया जाता है?
Q22. यदि आप एक वर्कशीट के दूसरे क्षेत्र पर स्क्रॉल करते समय वर्कशीट के किसी विशेष क्षेत्र या एकाधिक रो और कॉलम को दिखाना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित में से किसका उपयोग करेंगे?
To lock one row only, choose the View tab, and then click Freeze Top Row.
To lock one column only, choose the View tab, and then click Freeze First Column.
To lock more than one row or column, or to lock both rows and columns at the same time, choose the View tab, and then click Freeze Panes.
Q23. अधिकतम संख्या क्या है, जो एक आईपी एड्रेस के चार भागों में से प्रत्येक में हो सकता है?
Where each XXX can be any number between 0 and 255. Each of these numbers are stored in 8 bits (binary digits), and the number of possibilities you can have is 2 raised to the power of 8, which is 256 (0-255).
Q24. निम्नलिखित में से क्या डाटा या विभिन्न डेटाबेस के एक बड़े संग्रह से डेटा, रिलेशन और विसंगतियों को प्राप्त करने या ढूंढने की प्रक्रिया है?
Q25. एमएस एक्सेल में अनुवाद सुविधा किस टैब के अंतर्गत उपलब्ध है?