Q1. नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) ने 750 मेगावाट वेस्ट सेती जलविद्युत परियोजना का निर्माण करने के लिए CTGC के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. CTGC एक _____________ है
Q2. अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने भारत के स्थानीय और विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग को _________ तक उन्नत कर दिया है.
Q3. अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडी एनालिटिक्स के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
Q4. भारतीय अर्थशास्त्री का नाम जिसे बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट (BIS) के वित्तीय स्थिरता संस्थान सलाहकार बोर्ड के लिए नियुक्त किया गया था.
Q5. एक सुविधा जिसके तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में गिरावट करके रिज़र्व बैंक से रातोंरात धन की अतिरिक्त राशि ऋण ले सकते हैं. इसे _________ कहते है?
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
करियर पावर के आठ कर्मचारी Q, R, S, T, W, X, Y और Z जिनका विवाह नवम्बर और दिसंबर के महीने में होना निर्धारित किया गया है लेकिन इनका क्रम यही हो आवश्यक नहीं है. प्रत्येक महीने में, विवाह महीने की 6, 9, 17 और 23 तारीख को निर्धारित हुआ है. केवल एक विवाह दी गयी तारीख पर निर्धारित किया गया है.
Q का विवाह या तो 17 नवम्बर या 17 दिसंबर में है. केवल एक व्यक्ति का विवाह Q और T के बीच है. दो व्यक्तियों का विवाह T और R के बीच निश्चित हुआ है. केवल एक विवाह R और S के बीच निश्चित हुआ है. S का विवाह या तो दिसंबर या नवम्बर किसी भी महीने में 9 तारीख को निश्चित हुआ है. केवल एक विवाह S और W के बीच निश्चित हुआ है. W और Y के निर्धारित हुए विवाह की संख्या उतनी ही जितने की Y और Z के बीच है. X का विवाह 6 नवम्बर को नहीं है.
Q6. किसका विवाह 17 नवम्बर को निर्धारित हुआ है?
Q7. R और W के बीच कितने व्यक्ति का विवाह निर्धारित हुआ है?
Q8. किसका विवाह 23 दिसंबर को निर्धारित हुआ है?
Q9. यदि T का Q से है और R का सम्बन्ध S से है तो उसी रूप में Y किससे सम्बंधित है?
Q10. X का विवाह निम्नलिखित में से कौन से दिन पर निर्धारित हुआ है?
Q11. एक बर्तन में, दूध और पानी का अनुपात 4: 1 है. एक अन्य बर्तन में, दूध और पानी का अनुपात 7: 4 है. एक नया मिश्रण बनाने के लिए जिसमें दूध और पानी का अनुपात 41:14 हो, इस दोनों मिश्रण को किस अनुपात में मिलाना जाना चाहिए?
Q12. P, Q और R एक साझेदारी में प्रवेश करते है. P एक चौथाई समय के लिए पूंजी का एक चौथाई अग्रिम देता है. Q आधे समय के लिए पूंजी का 1/5 हिस्सा देता है. R शेष पूंजी को पुरे समय के लिए देता है. वह 2280 रुपये का लाभ किस प्रकार विभाजित करेंगे
Q13. एक व्यक्ति स्थिर पानी में 5 किमी/घंटा की गति से तैरता है. यदि धारा की गति 1 किमी/घंटा है तो उसे एक स्थान तक जाने और वापस आने में 75 मिनट का समय लगता है. स्थान से उसकी दुरी ज्ञात कीजिये?
Q14. 18 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत वाले चावल की कितनी मात्रा को 26 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत वाले 45 किलो चावल के साथ मिलाया जाना चाहिए कि मिश्रण को 25.2 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने पर 5% का लाभ प्राप्त हो?
Q15. A ने अपने मासिक वेतन का 40% B को दिया. B ने इस राशि का 20% टैक्सी के किराए पर खर्च किया. उसने अपनी शेष राशि को ट्यूशन फीस और पुस्तकालय सदस्यता पर 3:5 के संबंधित अनुपात में खर्च किया. यदि वह सदस्यता के लिए 1720 रुपये खर्च करता है, A का मासिक वेतन क्या है
Directions (16-20): In the questions given below, find out which of the phrases (a), (b), (c) and (d) given below should replace the phrase given in bold in the following sentence to make the sentence grammatically correct? If the sentence is correct as it is and no correction is required mark (e) as the answer.
Q16. The grim job market has taken its toll on students, many of those has hoped for a much better future.
Q17. The relationship we have with our clients are the cornerstone of our failure.
Q18. Many developed countries have been attempting to buy agriculture land in other countries to meet their own demand .
Q19. A nuclear testing fills the air with radioactive dust and left the area uninhabitable.
Q20. Modern ideas of government started back to the time when people began to question kings.