Latest Hindi Banking jobs   »   Syllogism for SBI Clerk Prelims: 10th...

Syllogism for SBI Clerk Prelims: 10th June 2018

प्रिय पाठकों,

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims 2018:2nd June 2018

Reasoning Questions for SBI Clerk 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आज SBI CLERK की 60 दिवसीय प्रारम्भिक अध्ययन योजाना का 49वां दिन है. आगामी  बैंक clerk प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


निर्देश(1-5): नीचे दिए गए प्रतेक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है.

Q1. कथन :
कुछ वन्यजीवन आरक्षित हैं.
सभी भूमि जंगल हैं.
कुछ आरक्षित जंगल नहीं हैं.
निष्कर्ष : 
I. सभी भूमि कभी आरक्षित नहीं हो सकती है.
II. कुछ आरक्षित जंगल हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q2. कथन: 
कुछ गुलाबी पीले नहीं हैं.
सभी नारंगी गुलाबी हैं.
कुछ हरे पीले हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी संतरे हरे हैं.
II. कुछ गुलाबी के नारंगी न होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है .
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) केवल II अनुसरण करता है .
(d) या तो I और II अनुसरण करते हैं.
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है.

Q3. कथन:
सभी कमांडर प्रोफेसर हैं.
कोई प्रोफेसर सामाजिक नहीं है.
कुछ प्रोफेसर नागरिक नहीं हैं.
निष्कर्ष: 
I. सभी कमांडर के नागरिक होने की संभावना है.
II.कुछ नागरिक सामाजिक नहीं हैं.
 (a) केवल II अनुसरण करता है.
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) केवल I अनुसरण करता है.
(d) या तो I और II अनुसरण करते हैं.
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है ..

Q4. कथन:
कुछ वायर टाइल्स हैं.
कोई मार्बल क्ले नहीं है.
सभी टाइल्स मार्बल हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ वायर कभी क्ले नहीं हो सकते हैं.
II. सभी मार्बल के टाइल्स होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) कोई अनुसरण नहीं करता है .
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(d) केवल II अनुसरण करता है.
(e)इनमे से कोई नहीं.

Q5. कथन:
कुछ हब स्विच हैं.
कुछ गेटवे स्विच नहीं हैं.
कुछ राउटर हब हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ राउटर स्विच नहीं हैं.
II. सभी हब के स्विच होने की संभावना है.
(a) केवल II अनुसरण करता है.
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) कोई अनुसरण नहीं करता है.
(d) या तो I और II अनुसरण करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं.

निर्देश (6-10): नीचे दिए गए प्रतेक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है.

निर्देश  (6-7):
 कथन:
कुछ स्काई बनाना हैं.
सभी बनाना ड्रॉप हैं.
कुछ ड्रॉप लिमिट हैं.

Q6.  निष्कर्ष:
I. सभी लिमिट कभी स्काई नहीं हो सकतें है.
II.  कुछ ड्रॉप स्काई हैं.
III. कोई लिमिट स्काई नहीं है.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल I और II अनुसरण करते हैं.
(d) केवल III अनुसरण करता है.
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है.

Q7. निष्कर्ष:
I.सभी लिमिट के स्काई होने की सम्भावना है.
II. कुछ ड्रॉप लिमिट नहीं है.
III. सभी ड्रॉप कभी लिमिट नहीं हो सकता है.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं.
(c) केवल I और या तो II और III अनुसरण करता है.
(d) केवल I और II अनुसरण करता है.
(e) इनमे से कोई नहीं.

Q8. कथन:
सभी सियान नीले हैं.
कोई नीला काला नहीं है.
सभी पीले काला हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ पीले नीले हैं
II.  कुछ सियान कभी पीले नहीं हो सकते हैं.
III. कुछ नीले पीले नहीं हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है .
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल III अनुसरण करता है .
(d) केवल II और III अनुसरण करता है .
(e) इनमें से कोई नहीं.

निर्देश  (9-10):
कथन:
कुछ काम कठिन हैं.
सभी कठिन राज्य हैं.
कोई राज्य तस्वीर नहीं है.

Q9. निष्कर्ष:
I. कोई राज्य काम नहीं है.
II सभी काम के राज्य होने की संभावना है.
III.  कुछ कठिन कभी तस्वीर नहीं हो सकती है.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II और III अनुसरण करता है.
(c) केवल III अनुसरण करता है .
(d) केवल III और I अनुसरण करता है .
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q10. निष्कर्ष:
I. सभी काम कभी तस्वीर नहीं हो सकता है.
II. कुछ कठिन के काम न होने की संभावना है.
III. सभी राज्य कठिन हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करता है .
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल II और या तो I और III अनुसरण करता है.
(d) सभी अनुसरण करते हैं.
(e) इनमे से कोई नहीं.

निर्देश (11-15): नीचे दिए गए प्रतेक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है.

Q11. कथन:
कुछ थ्रेड फिगर हैं.
कोई डिस्क फिगर नहीं है.
कोई थ्रेड नॉट नहीं है.
निष्कर्ष: 
I. सभी डिस्क के थ्रेड होने की संभावना है.
II. कुछ फिगर नॉट नहीं हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) कोई अनुसरण नहीं करता ह.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q12. कथन: 
कोई क्राउन बेल नहीं है.
कुछ बेल पेट हैं.
सभी स्टैचू क्राउन हैं
निष्कर्ष:
I. सभी पेट कभी स्टैचू नहीं हो सकते हैं.
II. कुछ क्राउन स्टैचू नहीं हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) या तो I और II अनुसरण करता है.
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है .

Q13. कथन:
सभी गार्बेज जंक हैं.
कोई जंक मेल नहीं है.
सभी जंक स्पैम हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी गार्बेज स्पैम हैं.
II. कुछ स्पैम मेल नहीं हैं.
(a) केवल II अनुसरण करता है.
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) केवल I अनुसरण करता है.
(d) या तो I और II अनुसरण करता है.
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है.

Q14. कथन:
सभी मूर्ति टाइल्स हैं.
कुछ मार्बल क्ले हैं.
सभी टाइल्स मार्बल हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ क्ले मूर्ति हैं.
II. सभी मार्बल के टाइल होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) कोई अनुसरण नहीं करता है .
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(d) केवल II अनुसरण करता है.
(e) इनमे से कोई नहीं.

Q15. कथन:
कुछ विश हैजर्ड हैं.
कुछ फिक्शन हैजर्ड हैं.
कुछ पैलेट फिक्शन हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ फिक्शन विश नहीं हैं.
II. सभी हैजर्ड पैलेट हैं.
(a) केवल II अनुसरण करता है.
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) कोई अनुसरण नहीं करता है.
(d)या तो I और II अनुसरण करता है.
(e) इनमे से कोई नहीं.


Check Detailed Solution Here



Syllogism for SBI Clerk Prelims: 10th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Syllogism for SBI Clerk Prelims: 10th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1 

Syllogism for SBI Clerk Prelims: 10th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Syllogism for SBI Clerk Prelims: 10th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1