यह सक्सेस स्टोरी IBPS RRB Scale 2 IT Officer की है (यह उन नए उम्मीदवारों के लिए बेहद सहायक और प्रेरणात्मक हो सकती है जो बैंकिंग क्षेत्र में आना चाहते हैं)
मैं सुनील यादव हूँ ….. और पिछले छः वर्षों से इंफोसिस में काम कर रहा हूँ.
तो काहानी इस प्रकार है ……
मैं अपनी नौकरी में था .. 50 हजार के मासिक वेतन के साथ मुझे आगे और इस वर्ष में और भी कई अवसर प्राप्त होते.
तो फिर मेरे साथ ऐसा क्या घटा या ऐसा क्या हुआ जो मैं आज एक बैंक की नौकरी प्राप्त करना चाहता हूँ ? दरअसल पिछले वर्ष मेरी शादी हो गयी. मेरी शादी के 4-5 महीने बाद पता नहीं कहाँ से यह मेरे दिमाग में आया कि … यदि 10 साल बाद किसी भी कारण से मेरी नौकरी चली जाती है तो क्या होगा!!!!
उस दिन से (लगभग सितम्बर 2016) मैंने यह मन बना लिया कि मैं जिस आयु तक योग्य हूँ तब तक सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश करूंगा, जिससे कि मुझे बाद में यह पछतावा ना हो कि मैंने कोशिश नहीं की..
मैंने बिलकुल जीरो लेवल से शरुआत की… मैं Quant के सभी कांसेप्ट भूल चूका था … reasoning और English grammar या Vocab तो कभी थी ही नहीं 😛
मैं कई परीक्षाओं में फेल हुआ:-
PNB scale 2 IT (Oct):- क्लियर नहीं हुई. और मैं यह सोचता हूँ की कोई भी इस परीक्षा को 1 महीने में पास नहीं कर सकता. इसमें केवल 12 पद थे और मुझे कट-ऑफ भी याद नहीं.
BOM PO:- मैं क्लियर नहीं कर पाया,written में 89 अंक प्राप्त हुए, मुझे कट-ऑफ भी पता नहीं चली.
IBPS PO:- 54 अंकों के साथ pre क्लियर कर लिया, Mains :- 0.65 अंकों से क्लियर नहीं कर पाया.
NIACL:- क्लियर नहीं हुआ, केवल English के कारण … English में सिर्फ 6 अंक प्राप्त हुए. मैंने कभी English नहीं पढ़ी और मैंने प्लान बनाया कि इस साल मैं English को भी तैयार करूंगा. 52 अंक प्राप्त हुए, कट-ऑफ 60 थी.
Post office bank :- क्लियर नहीं हुआ, मुझे यकीन है कि इस बार भी कारण English ही था, कट-ऑफ का कोई पता नहीं.
IBPS SO :- क्लियर नहीं हुआ, पर इस बार 1.65 अंक से.
SBI SO:- क्लियर! अब बस फाइनल अंकों का इंतजार है.
RRB स्केल 2:- क्लियर, 96 अंक प्राप्त हुए (OBC के लिए कट-ऑफ 82.50 थी), इंटरव्यू अंक :- 67 … आवंटित प्रोविसिनल के लिए कुल अंक योग 51.70 था, चयन के लिए न्यूनतम अंक 48.85 (OBC) , जनरल(51.85) थे.
मेरी अपनी वर्तमान की नौकरी में 9.15 घंटो की शिफ्ट के साथ … मैंने केवल 5 महीनों की तैयारी से ये दोनों परीक्षा क्लियर की … साथ ही शादी भी 😛 फैमिली को भी टाइम देना पड़ता है …..:P
मैंने कैसे पढ़ाई की ?
सितंबर के उस दिन से मैं, हर दिन सुबह @4.00 बजे उठता हूँ… 4AM से 8 AM तक पढता हूँ. छुट्टी के दिन 9 AM से 6 PM तक पढता हूँ.
जब कभी भी मुझे ऑफिस में खाली समय मिलता था … मैं वहां भी पढ़ लेताथा.
मैंने Bankers Adda से कर्रेंट अफेयर्स के नोट्स बनाये, अपने फ़ोन में ADDA247 एप्प इनस्टॉल किया, वित्तीय जागरूकता+ कंप्यूटर बेसिक की लगभग हर एक परिक्षा दी और साथ ही नोट्स भी बनाये.
वित्तीय जागरूकता के लिए, मैंने यूट्यूब वीडियो देखी और नोट्स बनाये.
क्वांट के लिए :– मैंने मेरी बहन की अध्ययन सामग्री ली, वह भी एक बैंक में पीओ के रूप में है.
रीजनिंग के लिए:- मैंने प्रत्येक विषय पर काफी वीडियोज देखी और बहुत अभ्यास किया.
English के लिए:- कुछ भी नहीं 😛 … जिसके वजह से मेरी कई परीक्षाओं पास नहीं हो पायी 😛 (लेकिन इस वर्ष RRB scale 2 का परिणाम आने से पहले मैं English के लिए तैयारी शुरू कर दूंगा)
SBI SO, IBPS SO, RRB scale 2 के व्यावसायिक ज्ञान के लिए मैंने:- C#, JAVA, SQL server, Linux, Compiler designer, OS, Networking, आदि…. और Btech का पूरा सिलेबस पढ़ा. (आप ये कह सकते हैं कि मैं सिर्फ डेढ़ महीने में फिर से अपना बीटेक कर चुका हूं:P)
नये छात्रों या इस वर्ष पास नहीं हुए किसी भी लड़के के लिए मेरी सलाह यह है कि…… बस प्रत्येक विषय को एक करके तैयार करें और जो भी आप सभी कर सकते हैं वह करें.
मैं बैंक परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हर व्यक्ति के लिए अपनी मुफ्त वेबसाइट और मोबाइल एप को जल्द ही तैयार करूँगा 🙂
थकने पर रुके नहीं … रुके वहां जहाँ आप पहुँचना चाहते है. आप सभी को शुभकामनाएं……..
Share your IBPS RRB, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com