हेलो दोस्तों,
मैं अभिषेक कुमार पटना (बिहार) से हूँ और मैंने RRB PO परीक्षा पास की है और मुझे मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में नियुक्ति मिली है.
जब भी मैं बैंकर्स अड्डा पर कोई सक्सेस स्टोरी पढ़ता था, तो मैं हमेशा उस पल के बारे में सोचता था जब मेरी भी स्टोरी इस पर पढ़ी जाएगी और अब वह समय आ गया है.
चूँकि मैं एक कॉमर्स ग्रेजुएट हूँ तो बैंकिंग क्षेत्र में जाना स्वाभाविक था. 2015 में अपनी बी कॉम करने के बाद, मैंने अपनी तैयारी शुरू की और मैं RRB PO 4 परीक्षा में शामिल हुआ लेकिन मैं फेल हो गया और इस तरह मैंने अपनी पहली असफलता का सामना किया. लेकिन ये केवल शुरुआत थी. बिना किसी कोचिंग के और अच्छी अध्ययन सामग्री के अभाव में, मेरा प्रदर्शन बहुत ज्यादा नहीं सुधर सकता था.
जिन परीक्षाओं में मैं शामिल हुआ, वो निम्न हैं :
RRB PO 5, कट ऑफ 110, प्राप्तांक – 82
IBPS Clerk कट ऑफ 140, प्राप्तांक – 120
SBI Clerk कट ऑफ 123, प्राप्तांक – 110
ICICI PO, पास की लेकिन ज्वाइन नहीं किया
BoM PO, 2 अंकों से रह गया
अपनी SBI Clerk परीक्षा के बाद, मैं समझ गया कि सफलता के लिए सही दिशा निर्देशन आवश्यक है और मैंने सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दी जब मिनी बैंकर्स अड्डा के बारे में जाना.
दोस्तों ! मैं आपको ये बताना चाहता हूँ कि बैंकिंग के लिए BA एक पूरा पॅकेज है, मेरा मतलब, परीक्षा पास करने के लिए जो कुछ भी आपको चाहिए वह सब यहाँ उपलब्ध है और यदि आप इसे पूरी गंभीरता से फॉलो करते हैं तो निश्चित रूप से आपको सफलता जरुर मिलेगी. मैंने इस पर रीजनिंग और क्वांट की क्विजेज से प्रैक्टिस करना शुरू किया और रोजाना जीके अपडेट लिखना शुरू किया. फिर मैंने RRB और IBPS PO का फॉर्म भरा और इस बार मैंने कोई क्लर्क का फॉर्म नहीं भरा क्योंकि मेरा धयन सिर्फ और सिर्फ पीओ पर था. मैंने दोनों PO Mains परीक्षा पास की और इंटरव्यू में शामिल हुआ जो बहुत अच्छा हुआ था जिससे मैं काफी आशावान भी था. लेकिन परिणाम आने में देरी के कारण मीन बहुत डरा हुआ था. लेकिन अंततः 10 मार्च को, मैंने क्रॉस्ड फिंगर्स के साथ अपना RRB परिणाम देखा और मुझे मेरी पहली सफलता मिली. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी क्योंकि इसने भविष्य की परीक्षाओं के लिए मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया. मेरे दोस्तों और मेरे परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया खासकर मेरे दोस्त सूरज पांडेय ने जिसने अनेक मोक इंटरव्यू लेकर मेरी बहुत सहायता की.
वर्तमान में, मैं IBPS PO परिणाम की प्रतीक्षा कर रहा हूँ और मुझे उम्मीद है कि यह सकारात्मक होगा.
मैं अपने सभी साथी बैंकिंग उम्मीदवारों से यही कहूँगा कि कभी उम्मीद न खोएं. प्रत्येक असफलता आपके एवं आपकी सफलता के बीच की दूरी को घटाती है. और हाँ, नियमित रूप से बैंकर्स अड्डा को फॉलो करें जिससे आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं….
बहुत बहुत शुभकामनाएं !