भारतीय जीवन बीमा निगम ने हाल ही में LIC ADO फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है और हमें आपको यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमारे कई छात्रों का चयन LIC अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के रूप में किया गया है. इसलिए आज हम यहाँ अपने चयनित उम्मीदवारों की सक्सेस स्टोरी साझा कर रहे है ताकि आप जान पायें कि उन्होंने कैसे सभी मुश्किलों को पर करते हुए अपनी ड्रीम जॉब हासिल की है-
Talaviya Babubhai Thummar
I have been selected as ado from Rajkot division this was my 8th exam of this year I completed my graduation in 2022 and after that, I started preparing for the banking exam but unfortunately I haven’t cleared any exam there so I have filled out the form for LIC and luckily I got selected.
Gulshan Kumar
I am Gulshan Kumar from Moradabad, Uttar Pradesh. I have been preparing for the banking and insurance examinations since 2019. I have cleared all the banking and insurance prelim examinations except LIC AAO but couldn’t get the final selection yet. And after so many ups and downs, Finally I got selected as an Apprentice Development Officer at Life Corporation of India. I am so happy because all the hard works I did are worth it.
Vikas Kumar
सबसे पहले अपने माता पिता और अड्डा 247 के गुरुजनों को आभार। उनकी बदौलत आज मैने इस परीक्षा को क्लियर किया। मैं एक छोटे से गांव से हूं और साथ में एक छोटा सा इनफॉर्मेशन सेंटर चलाता हूं, अड्डा247 के माध्यम से ऑनलाइन क्लास करके, जिसमे मुझे हमेशा रिकॉर्डेड देखना पड़ता था फिर भी शांतनु शुक्ला सर और सौरव सर, उदिशा मैंम और वैभव श्रीवास्तव सर का बहुत बहुत आभारी हूं, फेज 1 से इंटरव्यू तक अड्डा 247 का भरपूर सहयोग मिला, इसी के कारण आज मैं सफल हो सका हूं। धन्यवाद।
Yogeshwar Uday Mhatre
Preparing with Adda247 since March 2022. Thank you so much Saurav Sir, Shantanu Sir, Navneet Sir, Santosh Sir & Vaibhav Sir for always motivating us to never give up and also for guiding us.
Manoj Gautam
Cleared lic ado exam with the help of adda247 classes and current affairs capsules..?
Sanjay Sisodiya
मेरा नाम संजय सिसोदिया है, मैं सिंघाना तहसील मनावर जिला धार म.प्र. से हूं। इंदौर डिवीजन से एलआईसी एडीओ के रूप में चयनित। Adda247 से ऑनलाइन यु ट्यूब के माध्यम से पढ़ाई की जिसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. मैं सिंघाना, धार मध्यप्रदेश हूं और मैंने 2018 में B.Sc (ag) की डिग्री प्राप्त की। स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, मैंने प्राइवेट शॉप पर काम करते हुए अपनी पढ़ाई को पूरी किया। ग्रेजुएशन के 1 साल बाद मुझे LIC ADO की नॉकरी मिल गई है। मैं उन सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने इस यात्रा में मेरा साथ दिया। धन्यवाद! ????????????
If you too want to share your success story, fill out this form: Click Here to Share Your Story
Or Mail Your Success Story to us at blogger@adda247.com
WhatsApp us at 8750044828 with your photo and name