आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. घूमार निम्नलिखित में से किस राज्य का एक पारंपरिक लोक नृत्य है?
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
(e) राजस्थान
Q2. आईआरडीए अधिनियम के तहत बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) को स्वायत्त निकाय के रूप में कब स्थापित किया गया था?
(a) 1992
(b) 1982
(c) 1956
(d) 1999
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q3. याकूब गदलेहलीकासा जुमा, किस देश के राष्ट्रपति हैं?
(a) सिंगापुर
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) श्री लंका
(d) सेशेल्स
(e) सूडान
Q4. मिस्र, मध्य पूर्व के साथ पूर्वोत्तर अफ्रीका को जोड़ने वाला देश. मिस्र की राजधानी ____________है.
(a) काइरो
(b) कोलंबो
(c) खार्तूम
(d) हवाना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. केनरा बैंक केनरा बैंक एक भारतीय सरकारी बैंक जिसका मुख्यालयकर्नाटक ,बेंगलूर में स्थित है. कैनरा बैंक के वर्तमान सीएमडी कौन हैं??
(a) राकेश शर्मा
(b) एम ओ रेगो
(c) पी एस जयकुमार
(d) किशोर पराजी खरात
(e) चंदा कोचर
Q6. क्रोएशिया, एड्रियाटिक सागर पर लंबे समुद्र तट वाला एक पूर्वी यूरोपीय देश है. क्रोएशिया की मुद्रा क्या है?
(a) यूरो
(b) रूबल
(c) कुना
(d) येन
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q7. बैंक ऑफ़ जापान, जापान का केंद्रीय बैंक है. बैंक को छोटे रूप में निचिगिन कहा जाता है. बैंक ऑफ जापान के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) हारुहिको कुरोडा
(b) मत्सुकता मासाओशी
(c) ताकेहिको नाकाओ
(d) जिम योंग किम
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q8. निम्नलिखित में से किन देशों के बीच IBSA अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय त्रिपक्षीय समूह है?
(a) भारत
(b) ब्राजील
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q9. रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान उत्तरी भारत का सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है. यह उद्यान ______________ के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है.
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
(e) हिमाचल प्रदेश
Q10. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), भारत में प्रतिभूति बाजार के लिए नियामक है. इसकी स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(a) 1982
(b) 1988
(c) 1992
(d) 1990
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. भूमि की एक संकीर्ण पट्टी, जो दो विशाल क्षेत्र के लोगों को जोड़ती है, क्या कहलाती है?
(a) जलसंधि
(b) प्रायद्वीप
(c) केप
(d) स्थलडमरूमध्य
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. भारत ने पंचवर्षीय योजनाएं कहाँ से अपनायी थी?
(a) फ्रांस
(b) पूर्व सोवियत संघ
(c) अमेरिका
(d) इंगलैंड
(e) चीन
Q13. ‘The Satanic Verses’ के लेखक कौन है?
(a) कुशाल दास
(b) सलमान रुश्दी
(c) राममूर्ति
(d) जॉन ग्रिशम
(e) खुशवंत सिंह
Q14. विश्व बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जिम योंग किम
(b) रॉबर्ट ज़ॉलिक
(c) बान की-मून
(d) लुमेन दरज
(e) पॉल वोल्फोवित्ज़
Q15. वंदे मातरम्, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के 1882 के उपन्यास _________ की एक कविता है.
(a) कपलकुंडला
(b) दुर्गेश नंदिनी
(c) आनन्द मठ
(d) कृष्ण चरित्र
(e) मेनी थ्रेड्स ऑफ़ हिन्दुनिस्म