Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams

आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.





Q1.इडामलायार [Idamalayar (Edamalayar)] हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर परियोजना एक 75 मेगावाट की डिजाइन क्षमता के साथ स्थापित एक हाइड्रो पावर प्लांट है, यह कहाँ स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार
(e) केरल


Q2. अंजली भागवत एक पेशेवर भारतीय है?
(a) क्रिकेटर
(b) फ़ुटबॉलर
(c) शूटर
(d) पहलवान
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q3. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या बस योग दिवस, प्रति वर्ष ……….. को मनाया जाता है और संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त होने की घोषणा की गई थी।
(a) 21 जून
(b) 24 अक्टूबर
(c) 10 दिसंबर
(d) मार्च 08
(e) 25 अप्रैल

Q4. बेल्जियम, पश्चिमी यूरोप में एक देश, मध्यकालीन पुराने शहरों, फ्लेमिश पुनर्जागरण वास्तुकला और यूरोपीय संघ और नाटो के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय के लिए जाना जाता है। बेल्जियम की राजधानी कहां है?
(a) एथेंस
(b) ब्रसेल्स
(c) पेरिस
(d) ब्यूनस आयर्स
(e) लिस्बन

Q5. भारत में हरित क्रांति के पिता कौन हैं?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) एपीजे अब्दुल कलाम
(c) वर्गीस कुरियन
(d) जवाहरलाल नेहरू
(e) एमएस स्वामिनाथन

Q6. देना बैंक के मुख्यालय की स्थापना 1938 में मुंबई में की गई थी। देना बैंक की टैगलाइन क्या है?
(a) ट्रस्टेड फॅमिली बैंक
(b) दी नेम यू कैन बैंक अपोन
(c)  टैडिशन ऑफ ट्रस्ट 
(d) ए फ्रेंड यू कैन बैंक अपोन
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q7. भारत का वर्तमान और 20 वां मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है?
(a) शहाबुद्दीन याकूब कुरैशी
(b) टी एस विजयन
(c) रघुराम राजन
(d) सैयद नसीम अहमद जैदी
(e) आर एस शर्मा

Q8. मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर किस भारतीय राज्य में विंध्याचल में स्थित है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उत्तराखंड

Q9. एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जिसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण का समर्थन करना है। एआईआईबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) बान की मून
(b) डी जे पांडियन
(c) लो जिवेई
(d) जिन लीकुन
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q10. भारत रत्न ‘देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। यह पुरस्कार भारत के औपचारिक राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने 2 जनवरी, 1954 को शुरू किया था। वार्षिक पुरस्कारों की संख्या किसी विशेष वर्ष में अधिकतम _______ तक सीमित है।
(a)दो
(b) चार
(c) दस
(d) छह
(e) तीन

Q11. गॉडविन ऑस्टिन एक-
(a) टेलीस्कोप के आविष्कारक है
(b) भूविज्ञानी है
(c) ग्लेशियर है
(d) दर्रा है
(e) वैज्ञानिक है

Q12. “द जिन ड्रिंकर्स” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अरुंधति राय
(b) अनिता देसाई
(c) सागरिका घोष
(d) शोबा डी
(e) खुशवंत सिंह

Q13. भिल्ल के प्रसिद्ध लोक नाटक का नाम क्या है?
(a) गवारी
(b) स्वांग
(c) तमाषा
(d) रैममत
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित योजनाओं में से कौन सी योजना ‘गाडगील योजना’ के रूप में भी जानी जाती है?
(a) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(b) चौथी पंचवर्षीय योजना
(c) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) अहमदाबाद
(e) बेंगलूर




यहाँ भी देखें:

IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1
SSC CGL 2017



More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1