प्रिय पाठक,
bank exams और SBI PO Mains 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता की अपेक्षित प्रश्नोतरी से आगामी बैंक परीक्षाओं लिए static awareness की तैयारी करें.
Q1. कर्नाटक का राज्यपाल कौन है?
(a) वी.पी. सिंह बदनोर
(b) वजुभाईवाला
(c) चेननामनी विद्यासागर राव
(d) एस सी जमीर
(e) वी. शनमुग्नाथन
Q2. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री कौन है?
(a) अनंतकुमार
(b) कलराज मिश्र
(c) अनंत गीते
(d) रवि शंकर प्रसाद
(e) राम विलास पासवान
Q3. डेनमार्क की राजधानी क्या है?
(a) टबिलिसि
(b) कोपेनहेगन
(c) कोनाक्री
(d) जिबूती
(e) रोज़ू
Q4. मानवाधिकार दिवस_________ को मनाया जाता है.
(a) 10 दिसम्बर
(b) 24 फ़रवरी
(c) 15 मई
(d) 21 जुलाई
(e) 19 जनवरी
Q5. भारत कब संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना था?
(a) 1963
(b) 1960
(c) 1951
(d) 1959
(e) 1945
Q6. भारत की प्रसिद्ध लैगून झील कौन सी है:
(a) डल झील
(b) चिल्का झील
(c) फतेहपुर सागर झील
(d) मानसरोवर
(e) अंचार झील
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा पास सतलुज घाटी में स्थित है?
(a) नाथू ला
(b) जेलेप ला
(c) शेरबथंग
(d) शिपकी ला
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने लिखी है?
(a) चिदंबरा
(b) कपाल कुंडला
(c) कामायनी
(d) अनुभूतियाँ
(e) सतरंगिनी
Q9. निम्नलिखित में से किस आविष्कार के लिए ओटो हैन प्रसिद्ध है?
(a) परमाणु बम
(b) टेलीविजन
(c) एक्स-रे
(d) मिनेर्स सेफ्टी लैंप
(e) भाप का इंजन
Q10. FIFI पुरस्कार ____ उद्योग में दिया जाता हैं:
(a) फ़िल्म
(b) घरेलु उपकरण
(c) परफ्यूम
(d) ऑटोमोबाइल
(e) कपड़ा
Q11. अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) दिवस कब मनाया जाता है:
(a) जनवरी 9
(b) जनवरी 17
(c) जनवरी 19
(d) जनवरी 7
(e) जनवरी 29
Q11. अन्नपूर्णा योजना किस वर्ष में लागू किया गया था:-
(a) 1988
(b) 1996
(c) 1999
(d) 2000
(e) 2001
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा सर्वोच्च पुरस्कार भारत में नागरिको को दिया जाता है?
(a) राजीव गांधी खेल रत्न
(b) पद्म विभूषण
(c) श्रम पुरस्कार
(d) पद्म भूषण
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया गया था:-
(a) 1954
(b) 1964
(c) 1973
(d) 1998
(e) 1983
Q14. भारतीय राज्य के प्रतीक के रूप में, __________ शेर दिखाई देते हैं.
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) पांच
(e) तीन
Q15. राइट लाइवलीहुड पुरस्कार स्थापित किये गए:-
(a) 1980
(b) 1982
(c) 1984
(d) 1985
(e) 1983
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com