Latest Hindi Banking jobs   »   Static Gk awareness quiz for Bank...

Static Gk awareness quiz for Bank Exam In Hindi : 30 सितम्बर, 2020 | विप्रो, भारतीय ओलंपिक संघ, इंडिगो, भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी

 

Static Gk awareness quiz for Bank Exam In Hindi : 30 सितम्बर, 2020 | विप्रो, भारतीय ओलंपिक संघ, इंडिगो, भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

स्टेटिक जीके प्रश्न और उत्तर 2020

स्टेटिक जीके अवेयरनेस सेक्शन जनरल अवेयरनेस सेक्शन का एक पार्ट है और परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए इस विषय पर ध्यान केन्द्रित करना ही बेहद आवश्यक है. इसके साथ ही आपको banking awareness और general awareness पढ़ने भी ज़रूरी हैं. Hindi Bankersadda,  आगामी सभी परीक्षाओं के लिए General Awareness क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.   

                आगामी परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग में आपकी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए हम आपको 30 सितम्बर, 2020 के स्टेटिक जीके अवेयरनेस क्विज प्रदान कर रहे हैं. जो “विप्रो, भारतीय ओलंपिक संघ, इंडिगो, भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी” विषय पर आधारित है.. 
Q1. आईटी प्रमुख विप्रो ने थिएरी डेलापोर्ट को अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में नियुक्त किया है। निम्नलिखित में से विप्रो लिमिटेड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) बिमल प्रसाद शर्मा
(b) अरविंद कुमार
(c) अमित मित्तल
(d) एम जी पंडित
(e) ऋषद प्रेमजी

Q2. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को ओलंपिक चैनल कमीशन का सदस्य चुना किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(c) लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
(d) वियना, ऑस्ट्रिया
(e) ब्रुसेल्स, बेल्जियम

Q3. प्रत्येक वर्ष किस दिन को दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन उन सभी महिलाओं और पुरुषों को समर्पित है, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में सैन्य, पुलिस या नागरिक के रूप में कार्य किया है?
(a) 25 मई
(b) 26 मई
(c) 27 मई
(d) 28 मई
(e) 29 मई

Q4. वेंकटरमनी सुमंत्रन को एयरलाइन कंपनी इंडिगो के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।  इंडिगो एयरलाइंस की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 2006 
(b) 2007 
(c) 2008
(d) 2009
(e) 2010

Q5. युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India-SAI) के महानिदेशक संदीप प्रधान का कार्यकाल दो साल बढ़ाने का फैसला किया है।  भारतीय खेल प्राधिकरण की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1993
(b) 1990
(c) 1984 
(d) 1972
(e) 1980

Q6. भारतीय इस्पात संघ (Indian Steel Association) ने दिलीप उम्मेन को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह वर्तमान में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के सीईओ हैं। निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारतीय इस्पात संघ की स्थापना की गई थी? 
(a) 2010
(b) 2011
(c) 2012
(d) 2013
(e) 2014 

Q7. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रक्षा सम्पदा महानिदेशालय (Directorate General Defence Estates-DGDE)  और eGov फाउंडेशन ने छावनी बोर्डों का ऑनलाइन प्रबंधन  करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है।  निम्नलिखित में से वर्तमान महानिदेशक रक्षा सम्पदा महानिदेशालय कौन है?
(a) सुचिता गुप्ता
(b) शशिकांत मोर
(c) मधुलिका भास्कर
(d) दीपक प्रसाद
(e) दीपा बजवा

Q8. दो भारतीय पावरलिफ्टर्स सविता कुमारी और अंकित शिशोदिया को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया है।  राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (National Anti Doping Agency- NADA) के महानिदेशक का नाम बताइए।
(a) गिरिजा सुब्रमण्यन 
(b) सतेश एन भट
(c) नवीन अग्रवाल
(d) जयश्री रानाडे
(e) उत्तम कुमार शर्मा

Q9. एक पूर्ण स्पेक्ट्रम बैंकिंग और बीमा उत्पाद कंपनी इंटेलेक्ट डिज़ाइन एरिना लिमिटेड द्वारा एक क्लाउड-रेडी, API-first, microservices-based प्लेटफ़ॉर्म “iTurmeric FinCloud” लॉन्च किया गया है। इंटेलेक्ट डिज़ाइन एरिना लिमिटेड  के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का नाम बताइए।
(a) अरुण जैन
(b) बालाजी थियाराजन
(c) हितेश जोशी
(d) सेवियो फर्नांडिस
(e) एस. के. रथ

Q10. प्रत्येक वर्ष किस दिन को विश्व स्तर पर World Day for Cultural Diversity for Dialogue and Development अर्थात् संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता के विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है?  
(a) 25 मई 
(b) 24 मई 
(c) 23 मई 
(d) 22 मई 
(e) 21 मई 

Q11. आंध्र प्रदेश सरकार ने “ReStart Package” के तहत दी जाने वाली पहली किश्त जारी की है।  इसका उद्देश्य लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) को फिर से शुरू करने और कार्यात्मक बनने में मदद करना है। निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान आंध्र प्रदेश में स्थित है?  
(a) नामेरी नेशनल पार्क
(b) वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान
(c) नामदापा राष्ट्रीय उद्यान
(d) मृगावनी राष्ट्रीय उद्यान
(e) पपिकोंदा नेशनल पार्क 

Q12. फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO) ने असम की उद्यमी जाह्नबी फूकन (Jahnabi Phookan) को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO)  का गठन किस वर्ष में किया गया था? 
(a) 1999
(b) 1983   
(c) 1988
(d) 1992
(e) 1995

Q13. विश्व कछुआ दिवस हर साल 23 मई को हर साल अमेरिकी कछुआ बचाव, एक गैर-लाभकारी संगठन द्वारा मनाया जाता है। हर साल 23 मई को अमेरिका के एक गैर-लाभकारी संगठन अमेरिकन टोरटोइज रेस्क्यू द्वारा World Turtle Day अर्थात् विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है।  अमेरिकी कछुआ बचाव किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(a) 1990   
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
(e) 1994

Q14. संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष किस दिन को इंटरनेशल डे टू एंड ऑब्सटेट्रिक फिस्ट्यूला (International Day to End Obstetric Fistula) के रूप में मनाया जाता है। 
(a) 27 मई
(b) 26 मई
(c) 25 मई
(d) 24 मई
(e) 23 मई

Q15. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए के सीकरी ने नई दिल्ली में भारतीय विवाद समाधान केंद्र (Indian Dispute Resolution Centre-IDRC) का उद्घाटन किया। भारतीय विवाद समाधान केंद्र के अध्यक्ष का नाम बताइए। 
(a) जसजीत सिंह
(b) बी.एन. बनर्जी
(c) मेहर एस राठी 
(d) एस. वेंकटेशन 
(e) सुकुमार शंकर

SOLUTIONS:

S1. Ans.(e)
Sol. Rishad Premji is the present Chairman of Wipro Limited.

S2. Ans.(c)
Sol. The International Olympic Committee is a non-governmental sports organisation based in Lausanne, Switzerland.

S3. Ans.(e)
Sol. International Day of UN Peacekeepers is observed globally on 29 May every year to honour all the women and men who have served as military, police or civilians in UN Peacekeeping operations.

S4. Ans.(a) 
Sol. IndiGo was founded in 2006 as a private company by Rahul Bhatia of InterGlobe Enterprises and Rakesh Gangwal. 

S5. Ans.(c)
Sol. The Sports Authority of India is the apex national sports body of India, established in 1982 by the Ministry of Youth Affairs and Sports of Government of India for the development of sport in India.
S6. Ans.(e)
Sol. The Indian Steel Association (ISA) is the voice of the Indian Steel Industry in both domestic and global forums. It was established in 2014.

S7. Ans.(e)
Sol. Deepa Bajwa is the present Director-General Defence Estates.

S8. Ans.(c)
Sol. Navin Agarwal is the Director General of National Anti Doping Agency. 

S9. Ans.(a)
Sol. Arun Jain is the present Chairman & Managing Director of Intellect Design Arena Limited.

S10. Ans.(e)
Sol. World Day for Cultural Diversity for Dialogue and Development is observed globally on 21 May every year.

S11. Ans.(e)
Sol. Papikonda National Park is located in East Godavari and West Godavari districts of Andhra Pradesh and Khammam district of Telangana. 

S12. Ans.(b)
Sol. FICCI Ladies Organisation was established in 1983 to promote entrepreneurship and professional excellence among women in India.

S13. Ans.(a)
Sol. American Tortoise Rescue is a nonprofit founded in 1990 for the protection of all species of turtles and tortoises. 

S14. Ans.(e)
Sol. The United Nations observes International Day to End Obstetric Fistula on 23 May every year. 
 
S15. Ans.(c)
Sol. Mehar S Rathi is the Chairman of Indian Dispute Resolution Centre. 


You may also like to read:

Static Gk awareness quiz for Bank Exam In Hindi : 30 सितम्बर, 2020 | विप्रो, भारतीय ओलंपिक संघ, इंडिगो, भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

30 September Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

Static Gk awareness quiz for Bank Exam In Hindi : 30 सितम्बर, 2020 | विप्रो, भारतीय ओलंपिक संघ, इंडिगो, भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी | Latest Hindi Banking jobs_5.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!