Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS परीक्षा में अक्सर पूछे जाने...

IBPS परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी प्रश्नावली के साथ आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा के लिए Static Awareness और Bank exams and IBPS Exams में पूछे जाने वाले स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न.

Q1. अकादमी पुरस्कार, या “ऑस्कर”, निम्नलिखित किस क्षेत्र में उत्कृष्टता को मान्यता प्रदान करने के लिए अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा आयोजित एक वार्षिक अमेरिकी पुरस्कार समारोह है?
(a)विज्ञान
(b) खेल
(c)  शिक्षा
(d) फिल्म
(e) नेतृत्व


Q2. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय अंतर सरकारी संगठन और भू-राजनीतिक संघ है. 1985 में सार्क की स्थापना ______ में हुई थी.
(a) ढाका, बांग्लादेश
(b) नई दिल्ली, भारत
(c)  काठमांडू, नेपाल
(d) मेल, मालदीव
(e) थिंपू, भूटान

Q3. कोर्सिका भूमध्य सागर में फ्रांस का एक द्वीप है. कोर्सिका की राजधानी क्या है?
(a) पेरिस
(b) अजैक्सियो
(c)  ज़ाग्रेब
(d) हवाना
(e) डमस्कस

Q4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारत सरकार की अंतरिक्ष एजेंसी है. इसरो का मुख्यालय कहाँ है?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c)  मुंबई
(d) बेंगलुरु
(e) हैदराबाद

Q5. वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 02 अक्टूबर
(b) 24 अक्टूबर
(c)  16 अक्टूबर
(d) 31 अक्टूबर
(e) 01 अक्टूबर

Q6. किस वर्ष में इराक के बगदाद, में पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपेक) का संगठन स्थापित किया गया था?
(a) 1940
(b) 1960
(c) 1950
(d) 1980
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q7. पंजाब नेशनल बैंक के नई दिल्ली के मुख्यालय की टैगलाइन क्या है?
(a) खयाल आपका
(b) ट्रेडिशन ऑफ ट्रस्ट
(c) दी नेम यू कैन बैंक अपॉन
(d) डेवलपिंग बैंकिंग
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q8. बोधगया प्राचीन ऐतिहासिक और पौराणिक महत्त्व का एक शहर है. यह किस राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड
(c)  असम
(d) बिहार
(e) ओडिशा

Q9. पसारला वेंकट सिंधु (पी.वी. सिंधु) एक भारतीय_____ है.
(a) क्रिकेट खिलाड़ी
(b) शतरंज खिलाड़ी
(c) फुटबॉल खिलाड़ी
(d) लॉन टेनिस खिलाड़ी
(e) बैडमिंटन खिलाड़ी

Q10. “कुम्हारिया” प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य से संबंधित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c)  हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उत्तर प्रदेश

Q11. महाराष्ट्र का राज्यपाल कौन है?
(a) वी.पी. सिंह बदनोर
(b) ओम प्रकाश कोहली
(c) चेन्नामनेनी विद्यासागर राव
(d) एस. सी. जमीर
(e) वी. षणमुगनाथन

Q12. नरेंद्र मोदी सरकार में मौजूदा रसायन और उर्वरक मंत्री कौन हैं?
(a) अनंतकुमार
(b) कलराज मिश्रा
(c)  अनंत गीते
(d) रविशंकर प्रसाद
(e) रामविलास पासवान

Q13. मिस्र की राजधानी क्या है?
(a) टबिलिसि
(b) काइरो
(c)  कोनेक्री
(d) जिबोटी
(e) रोज़ू

Q14. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान (Valley Of Flowers National Park) किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c)  पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) उत्तराखंड

Q15. पृथ्वी दिवस निम्नलिखित तिथियों में से किस पर मनाया जाता है?
(a) 22 अप्रैल
(b) 17 अप्रैल
(c)  27 अप्रैल
(d) 28 अप्रैल
(e) 21 अप्रैल

यहाँ भी देखें:
IBPS परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

IBPS परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1