प्रिय पाठकों,
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. ओडिशा की राजधानी में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लोगो और मैस्कॉट का लांच किया गया. ओडिशा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) पेमा खांडू
(b) नवीन पटनायक
(c) पवन कुमार चामलिंग
(d) वी नारायणस्वामी
(e) शूरोजेलि लीज़िएतु
Q2. एडेलवाइस टोकियो ने भारत में पहले जीवन बीमा उत्पाद की शुरूआत की. एडेलवेस टोकियो का मुख्यालय कहां है?
(a) Delhi
(b) Kolkata
(c) Chennai
(d) Mumbai
(e) None of these
Q3. वेणुराजमनी को नीदरलैंड में भारत के राजदूत नियुक्त किया. नीदरलैंड की राजधानी क्या है?
(a) एम्स्टर्डम
(b) मानागुआ
(c) वेलिंगटन
(d) पनामा शहर
(e) लिस्बन
Q4. मून जेए-इन ने दक्षिण कोरिया के राष्टपति के रूप में अपने पांच साल का कार्यकाल शुरू किया दक्षिण कोरिया की मुद्रा क्या है?
(a) लियू
(b) अमेरिकी डॉलर
(c) रूबल
(d) वोन
(e) बाहत
Q5. भारत सरकार द्वारा संचालित कैनरा बैंक का मुख्यालय कर्नाटक में बेंगलुरु में स्थित है. कैनरा बैंक के मौजूदा सीएमडी कौन हैं?
(a) राकेश शर्मा
(b) एम ओ रेगो
(c) पी एस जयकुमार
(d) किशोर पराजी खरात
(e) चंदा कोचर
Q6. एफिल टॉवर, एक लोहे का जाली का टॉवर है जो चैम्प डी मार्स ___________ में स्थित है?
(a) न्यू यॉर्क, यूएसए
(b) लंदन, यूके
(c) बर्लिन, जर्मनी
(d) पेरिस, फ्रांस
(e) मास्को, रूस
Q7. अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के जनरल कांफ्रेंस द्वारा घोषित किया गया था और इसे ______________ पर मनाया जाता है?
(a) अप्रैल 07
(b) फरवरी 14
(c) मार्च 08
(d) मार्च 22
(e) फरवरी 21
Q8. राष्ट्रीय संग्रहालय _______ में स्थित है?
(a) पुणे
(b) मुंबई
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
(e) कोलकाता
Q9. मेलाघाट बाघ संरक्षण है…?
(a) उड़ीसा
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Q10. लक्षद्वीप द्वीप में बोली जाने वाली भाषा है…?
(a) तामिल
(b) तेलुगू
(c) मलयालम
(d) कन्नड़
(e) उड़िया
Q11. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव अधिकारों के सार्वभौमिक घोषणा को किस वर्ष अपनाया?
(a) 1945
(b) 1950
(c) 1952
(d) 1955
(e) 1948
Q12. बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) दार्जिलिंग
(c) कोलकाता
(d) ओटैकमंड
(e) नई दिल्ली
Q13. निम्नलिखित में से कौन भारत के 14वें प्रधान मंत्री थे?
(a) मनमोहन सिंह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) इंदर कुमार गुजराल
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. विश्व बैंक के किस संस्थान को ‘soft loan window’ के रूप में जाना जाता है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम
(b) अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी
(c) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) भारतीय विकास मंच
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. तेलंगाना राज्य, _________ का विभाजन है.
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) सीमांध्र
(d) ओडिशा
(e) कर्नाटक
यह भी देखें :




Prime Minister of India: भारत के प्रधानम...
Top 10 Ancient Trade Routes: आज भी चालू ...
Solar vs Lunar Eclipse: जानिए क्या है सौ...


