Latest Hindi Banking jobs   »   SSC JHT 2019 पेपर 1 के...

SSC JHT 2019 पेपर 1 के लिए शुभकामनाएँ

SSC JHT 2019 पेपर 1 के लिए शुभकामनाएँ | Latest Hindi Banking jobs_2.1
कर्मचारी चयन आयोग प्रत्येक वर्ष कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्रध्यापक आदि पदों की भर्ती के संयुक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है। जिसके लिए इस वर्ष SSC ने 27 अगस्त को अधिकारिक सूचना जारी की थी, आवेदन भरने के लिए अंतिम तिथि 26 सितम्बर थी. जिन उम्मीदवारों ने SSC कनिष्ठ हिंदी अनुवादक (JHT) 2019 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन दिया है उन्हें 26 नंबर को पेपर 1 के लिए बैठना हैं. पेपर 1 (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों को Adda247 की तरफ से हार्दिक शुभकामनायें!

अधिकारिक अधिसूच देखने के लिए यहाँ क्लिक करें और PDF डाउनलोड करें 

SSC JHT 2019 परीक्षा पेपर-1 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया  गया  है, अगर अभी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट नहीं निकाला  है, तो एडमिट कार्ड के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 



हमें उम्मीद है कि आपने अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी होगी. फिर भी परीक्षा से पहले आपको एक बार परीक्षा पैटर्न से हो कर गुजरना चाहिए. जिससे आपको परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी हो. इसीलिए हम यहाँ पर आपकी मदद के लिए परीक्षा पैटर्न के साथ उपस्थित हुए हैं. यह परीक्षा 2 चरणों में सम्पन्न की जाती है-

परीक्षा 
परीक्षा का मोड
विषय
प्रश्नों की संख्या/ अधिकतम अंक
कुल समयावधि
पेपर- I (वैकल्पिक)
कंप्यूटर आधारित
(i) सामान्य हिंदी
(ii) सामान्य इंग्लिश
(i) 100 प्रश्न/ 100 अंक
(ii) 100 प्रश्न/ 100 अंक
2 घंटे
पेपर- II 
वर्णनात्मक
अनुवाद और निबंध
200 अंक
2 घंटे
सामान्य टिप्स:  
  • परीक्षा से पहले पूरी रात अध्ययन न करें, यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नही है. केवल वह रिवाइज  करें जो भी आपने अभी तक पढ़ा है.
  • पर्याप्त आराम करें और पूरी नींद लें. आपके दिमाग और शरीर को आराम देने के लिए 8 घंटे की नींद लें.
  • पौष्टिक भोजन खाएं. एक पौष्टिक और स्वस्थ दिमाग आपको सक्रिय रखता है और आप निश्चित रूप से परीक्षा में अच्छा करेंगे.
  • कम से कम 15 मिनट तक व्यायाम करे, क्योंकि यह रक्त प्रवाह में मदद करता है. यह आपके मस्तिष्क को रीसेट करता है, मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है और आपको महत्वपूर्ण सोच और सही दृष्टिकोण के लिए तैयार करता है.

यह भी पढ़ें –

Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Check the LIC Assistant Mains Test Series below that includes full length mock as well.
SSC JHT 2019 पेपर 1 के लिए शुभकामनाएँ | Latest Hindi Banking jobs_3.1