Latest Hindi Banking jobs   »   SSC CGL Tier I 2021 Date:...

SSC CGL Tier I 2021 Date: SSC CGL , SSC CHSL Exams Dates Out, New Exam Schedule- ऑनलाइन टियर 1 परीक्षा को लेकर ये है आयोग का लेटेस्‍ट अपडेट

SSC CGL Tier I 2021 Date: SSC CGL , SSC CHSL Exams Dates Out, New Exam Schedule- ऑनलाइन टियर 1 परीक्षा को लेकर ये है आयोग का लेटेस्‍ट अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 स्टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा के लिए नई परीक्षा तिथि जारी कर दी हैं.  आज SSC CGL ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 02 जुलाई 2021 को नोटिस जारी किया है. SSC CGL Tier 1 2021 परीक्षा 13 अगस्त 2021 से 24 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा को कोरोना संक्रमण के चलते इन परीक्षाओं को टाल दिया गया है. नोटिस की PDF हम नीचे दे रहे हैं, जिसे आप डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं.  

  SSC CGL New Exam Schedule

        

Name of Examination

Revised Schedule

1. Sub-Inspector in Delhi Police, CAPFs and ASI in CISF Examination
(Paper-II), 2019

26.07.2021

2. Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-I), 2020
– For left-over candidates

04.08.2021–12.08.2021

3. Combined Graduate Level Examination (Tier-I), 2020

13.08.2021–24.08.2021

 



SSC CGL Tier I 2021 Date: SSC CGL , SSC CHSL Exams Dates Out, New Exam Schedule- ऑनलाइन टियर 1 परीक्षा को लेकर ये है आयोग का लेटेस्‍ट अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 आपको बता दें कि मई में आयोजित होने जा रही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्‍थगित कर दिया था.

 

उपरोक्त अनुसूची कोविड-19 महामारी से निपटने के संबंध में समय-समय पर जारी प्रचलित कोविड-19 स्थितियों और सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है।

3. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें।

 

SSC CGL चयन प्रक्रिया(SSC CGL Selection Process):

वांछित पदों के नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए, उपस्थित उम्मीदवार को परीक्षा के 4 चरणों को क्लियर करना होगा। SSC CGL 2020 परीक्षा 4 चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसे उम्मीदवारों को अगले चरण में लाने के लिए क्लियर करना होगा। परीक्षा चरणों का उल्लेख नीचे किया गया है:

  1. टियर 1: ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर-आधारित (ऑनलाइन) टेस्ट (MCQs) में इसमें 100 प्रश्न होते हैं।
  2. टियर 2: वस्तुनिष्ठ कंप्यूटर-आधारित (ऑनलाइन) टेस्ट (MCQs) जिसमें 2 अनिवार्य पेपर और 2 अन्य पेपर विशिष्ट पदों के लिए होंगे
  3. वर्णनात्मक पेपर अंग्रेजी / हिंदी में (पेन और पेपर मोड)
  4. कौशल परीक्षण/कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा आवेदन किए गए पद के आधार पर भिन्न हो सकती है।

    SSC CGL 2021 के टियर-2 का परीक्षा पैटर्न:

    SSC CGL टियर -2 परीक्षा 200 अंकों की होती है। परीक्षा के प्रत्येक भाग को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे की समय दी जाती है। दिव्यांग छात्रों को टियर -2 परीक्षा को पूरा करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है।

    S No. Sections No. of Questions Total Marks Time Allotted
    1 Quantitative Ability 100 200 2 hours
    2 English Language and Comprehension 200 200 2 hours
    3 Statistics 100 200 2 hours
    4 General Studies (Finance and Economics) 100 200 2 hours



    • पेपर- II (इंग्लिश लैंग्वेज एंड कोम्प्रेहेंशन) में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 और पेपर-I, पेपर- III और पेपर- IV में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है
    • पेपर -3 केवल “Statistical Investigator Gr. II” और “Compiler” के पद के लिए है।
    • पेपर -4 केवल “सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी(Assistant Audit Officer)” के पद के लिए है।
    • इसके लिए अधिसूचित केंद्र/स्थल पर आयोग द्वारा कंप्यूटर प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना कीबोर्ड लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।