Latest Hindi Banking jobs   »   SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023-...

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 22nd January

Topic – Practice Set

Directions (1-5): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण नहीं करता है।

Q1. कथन:
केवल कुछ जेस्मिन, मेरीगोल्ड हैं।
कम से कम ओर्चिड, मेरीगोल्ड हैं।
केवल मेरीगोल्ड, डेज़ी हैं।
निष्कर्ष:
(a)कुछ डेज़ी, जेस्मिन हैं।
(b) कुछ डेज़ी, मेरीगोल्ड हैं।
(c) सभी ओर्चिड के मेरीगोल्ड होने की सम्भावना है।
(d) कुछ जेस्मिन के ओर्चिड होने की सम्भावना है।
(e)सभी ओर्चिड, जैस्मिन हो सकती हैं।

Q2. कथन:
कोई लीची, अंगूर नहीं है।
कम से कम पपीता, अमरुद हैं।
सभी अमरुद, लीची हैं।
निष्कर्ष:
(a)कुछ पपीता, लीची हैं।
(b) किसी अंगूर के अमरुद होने की सम्भावना नहीं है।
(c) कुछ लीची, अमरुद हैं।
(d) कुछ अमरुद, अंगूर नहीं हैं।
(e) सभी अंगूर के पपीता होने की सम्भावना है।

Q3. कथन:
सभी मून, अर्थ हैं।
कुछ प्लेनट, सन नहीं हैं।
कुछ मून, प्लेनट हैं।
निष्कर्ष:
(a) कुछ अर्थ, प्लेनट हैं।
(b)सभी सन के प्लेनट होने की सम्भावना है।
(c) कुछ सन के मून होने की सम्भावना है।
(d) कुछ अर्थ, सन नहीं है।
(e) कुछ मून, अर्थ हैं।

Q4. कथन:
केवल कुछ केक, फ्लेवर हैं।
कुछ चॉकलेट, केक हैं
कोई चॉकलेट, व्हाइट नहीं है।
निष्कर्ष:
(a) कुछ केक, व्हाइट नहीं हैं।
(b) सभी केक के फ्लेवर होने की सम्भावना है।
(c) सभी व्हाइट, केक हो सकते है।
(d) कुछ फ्लेवर, केक हैं।
(e) कुछ फ्लेवर के व्हाइट होने की सम्भावना है।

Q5. कथन:
केवल कुछ सोमवार, मंगलवार हैं।
सभी मंगलवार, बुधवार हैं।
केवल बुधवार, रविवार हैं।
निष्कर्ष:
(a) कुछ बुधवार, सोमवार हैं।
(b) सभी बुधवार के मंगलवार होने की सम्भावना है।
(c)सभी मंगलवार, सोमवार हो सकते हैं।
(d)सभी सोमवार के बुधवार होने की सम्भावना हैं।
(e) कुछ बुधवार, मंगलवार हैं।

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, इन प्रतीकों @, &, %, $ और # का प्रयोग निम्नलिखित अर्थो के साथ किया जाता है, जैसा कि नीचे दर्शाया है।

‘P @ Q’ का अर्थ है ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P &Q’ का अर्थ है ‘P न तो Q से बड़ा है न ही बराबर है’
‘P# Q’ का अर्थ है ‘P न तो Q से बड़ा है न ही छोटा है’
‘P $ Q’ का अर्थ है ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
‘P % Q’ का अर्थ है ‘P ना तो Q से छोटा है और न ही बराबर है’
अब निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, तीन निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष अनुसरण करता है और तदनुसार उत्तर दीजिए।

Q6. Statement: A % B # C % D $ E; G @ F % B
Conclusion: I. G @ A II. A & G

(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

Q7. Statement: R % T @ J % A $ S # H; I % T
Conclusion: I. H # A II. H % A

(a) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(e) यदि केवल निष्कर्ष सत्य II हैं

Q8. Statement: C @ A % R & P @ W; A @ N # T
Conclusion: I. T $ C II. T & P

(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

Q9. Statement: P % T # D $ H @ S; H % N; T # G; H & M
Conclusion: I. G & M II. P % G

(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

Q10. Statement: N @ V $ R # M % I # K; F & M; V % C; R % D
Conclusion: I. N # C II. D % F
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. वे विभिन्न लेखन सामग्री बेचते हैं अर्थात पेपर, कटर, व्हाइटनर, रबड़, पेन, मार्कर, हाइलाइटर, स्टीकर लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों.
वह व्यक्ति जो कटर बेचता है वह हाइलाइटर बेचने वाले का पडोसी नहीं है. F, G का पडोसी नहीं है. पेपर के विक्रेता के दायीं ओर से गिनने पर, पेपर और कटर के विक्रेता के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. पेन और मार्कर के विक्रेता एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं. C स्टीकर बेचता है. B रबड़ बेचता है और A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. F, E की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जो हाइलाइटर बेचता है वह मार्कर बेचने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर है. व्हाइटनर और कटर के विक्रेता एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं. रबड़ और मार्कर बेचने वाले के मध्य एक से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं. D, A के ठीक दायें बैठा है. H, रबड़ बेचने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. H, C के ठीक दायें बैठा है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन हाइलाइटर बेचता है?
(a) H
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन पेन बेचने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठे व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. G द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद बेचा जाता है?
(a) मार्कर
(b) कटर
(c) रबड़
(d) हाइलाइटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा पेपर बेचने वाले व्यक्ति के निकटतम पड़ोसी को दर्शाता है?
(a) E, G
(b) F, D
(c) C, H
(d) A, B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से संबंधित हैं निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) E- F
(b) G-A
(c) C-D
(d) B-H
(e) C-H

SOLUTIONS:

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 22nd January | Latest Hindi Banking jobs_3.1 SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 22nd January | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023- 22nd January | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

Topic Of Quiz

Practice Set