Celebrating International Day of Happiness
हर साल 20 मार्च को दुनिया भर में इंटरनेशनल डे ऑफ हेप्पीनेस मनाया जाता है। और हम सभी हम जानते हैं कि हमारे स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी पाना सबसे बड़ी ख़ुशी की बात होगी, यानी अगर आपका सिलेक्शन होता है, तो आपके साथ-साथ हमारे लिए भी यह गौरव की बात होगी.
इसलिए आप सभी के Selection की अहमियत को समझते हुए Adda 247 आपके लिए लकर आया है – एक शानदार ऑफर !! जिसमें आपको मिलेगा Mahapacks पर 75% OFF.
FLAT 75% OFF + 6 Months Extra Validity
On Mahapacks | Live Classes | Test Packs
Use Code – SMILE
Offer Expiring Soon!
Buy Now! जल्दी कीजिये यह ऑफर केवल 20 मार्च रात 12 बजे तक ही सीमित है.
Start Date – 19th March 12:00 AM
End Date – 20th March 11:59PM
International Day of Happiness का इतिहास
संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने 12 जुलाई 2012 को अपने प्रस्ताव 66/281 के तहत हर साल 20 मार्च को International Day of Happiness मनाने का ऐलान किया. तब संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन प्रमुख बान-की-मून के नेतृत्व में यूएन के सभी 193 देशों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया. इस प्रस्ताव को भूटान ने पेश किया. आपको बता दें कि भूटान एक ऐसा देश है जो 1970 से ही राष्ट्रीय आय की तुलना में राष्ट्र की खुशहाली को तरजीह देता आया है.