Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज :...

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  TOPIC: Misc DI and Caselet
DI


Directions (1-5): ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

दंड आरेख, एक कंपनी द्वारा दिए गए वर्षों में कार और बाइक के कुल उत्पादन को दर्शाता है और रेखा आरेख दिए गए वर्षों में कार की प्रति यूनिट विक्रय मूल्य को दर्शाता है।

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1.  यदि कंपनी द्वारा 2017 में कार और बाइक के विक्रय से प्राप्त किया गया कुल राजस्व 4.5 लाख रुपये है, तो 2017 में बाइक का प्रति यूनिट विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये।
(a) Rs. 1640
(b) Rs. 1440
(c) Rs. 4500
(d) Rs. 3400
(e) Rs. 2500

Q2. यदि 2018 में कार और बाइक के प्रति यूनिट विक्रय मूल्य का अनुपात 3:4 है, तो वर्ष 2018 में प्राप्त बाइक से कार के राजस्व का अनुपात ज्ञात कीजिये। 
(a) 15:28
(b) 8:5
(c) 5:8
(d) 28:15
(e) 14:15

Q3. यदि 2018 में बाइक का प्रति यूनिट विक्रय मूल्य, 2016 में कार के विक्रय मूल्य का 37.5% है, तो 2018 में कार के विक्रय से प्राप्त राजस्व, 2018 में बाइक के विक्रय से प्राप्त राजस्व का कितना प्रतिशत है? 

(a) 1000/7%

(b) 2000/7%

(c) 3000/7%

(d) 4000/7%

(e) 135%

Q4. यदि पिछले वर्षों की तुलना में, 2020 में कार के उत्पादन में 20% की वृद्धि हुई और पिछले वर्षों की तुलना में कार के विक्रय मूल्य में 12.5% की वृद्धि हुई, तो पिछले वर्षों की तुलना में, 2020 में कार के राजस्व में हुई वृद्धि का कुल प्रतिशत ज्ञात कीजिये।
(a) 37.5%
(b) 35%
(c) 32.5%
(d) 40%
(e) 42.5%

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Directions (6-10): नीचे दिया गया डाटा, वर्ष 2014 और 2015 में एक कंपनी द्वारा बेचे गए चार अलग-अलग उत्पादों A, B, C और D(यूनिट में) के सम्बन्ध में जानकारी देता है। निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये।


2014 में – उत्पाद A से उत्पाद D की बिकी इकाइयों का अनुपात 2 : 1 है। उत्पाद C की बिकी इकाइयाँ, उत्पाद D की बिकी इकाइयों का 144% है। उत्पाद A, C और D की बिकी इकाइयों की औसत संख्या 370 इकाई है। उत्पाद A, B, C और D की बिकी कुल इकाइयाँ 1340 इकाई हैं।  


2015 में–उत्पाद C और D की बिकी इकाइयों की औसत संख्या 475 इकाइयाँ हैं। उत्पाद A की बिकी इकाइयां, उत्पाद D की बिकी इकाईयों से 75 इकाई कम हैं। पिछले वर्ष की तुलना में, उत्पाद B की बिकी इकाइयों में 40% की वृद्धि हुई और उत्पाद B और D की बिकी औसत इकाइयाँ 411 इकाई है।

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q7. 2014 में उत्पाद A और D को मिलाकर बिकी इकाइयों का, 2015 में उत्पाद C और D की मिलाकर बिकी इकाइयों से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 15 : 19
(b) 12 : 17
(c) 5 : 3
(d) 9 : 7
(e) 11 : 6

Q8. वर्ष 2014 में उत्पाद A, B, C और D की बिकी औसत इकाइयों और 2015 में उत्पाद A, B, C और D की बिकी औसत इकाइयों के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 67.25
(b) 73.25
(c) 82.25
(d) 87.25
(e) 89.25.

Q9. 2014 में, उत्पाद D का प्रति इकाई विक्रय मूल्य 12 रुपये है और उत्पाद B का प्रति इकाई विक्रय मूल्य 15 है। 2014 में उत्पाद B से प्राप्त कुल राजस्व, 2014 में उत्पाद D से उत्पन्न कुल राजस्व का कितना प्रतिशत है?  
(a) 125%
(b) 145%
(c) 135%
(d) 115%
(e) 105%

Q10. 2014 में उत्पाद B और C की मिलाकर बिकी इकाइयाँ, 2015 में उत्पाद– D की बिकी इकाइयों से कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 12%
(b) 30%
(c) 24%
(d) 18%
(e) 36%

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q12. शतरंज खेलने वाले ख़िलाड़ी जो क्रिकेट नहीं खेलते हैं, कुल खिलाड़ियों का लगभग कितना प्रतिशत हैं?

(a) 35%

(b) 45%

(c) इनमें से कोई नहीं

(d) 40%
(e) 50%

Q13. टेनिस और शतरंज दोनों खेलने वाले खिलाड़ियों का, केवल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों से अनुपात कितना है?

(a) 7 : 13

(b) 9 : 41

(c) 10 : 43

(d) इनमें से कोई नहीं

(e) 2 : 5

Q14. कम से कम दो खेल खेलने वाले ख़िलाड़ी, अधिक से अधिक दो खेल खेलने वाले खिलाड़ियों का कितने प्रतिशत हैं?
(a) 4%
(b) 6%
(c) 15%
(d)12%
(e)9%

Q15.  टेनिस खेल सकने वाले वाले खिलाड़ियों की संख्या और केवल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 74
(b) 64
(c) 68
(d) इनमें से कोई नहीं  
(e) 72

ALSO CHECK:


Solutions:

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_11.1

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_12.1

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_13.1

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_14.1

SBI/IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 27th October – Misc DI and Caselet DI | Latest Hindi Banking jobs_17.1