TOPIC: Practice
Test
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति P, R, Q, U, W, S, T, और V एक पंक्ति में बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान दिशा में हो)। इनमें से कुछ उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है और कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है।
Q, T के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। T उत्तर दिशा की ओर उन्मुख नहीं है। V और Q विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। P, W की समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है। Q, R के बाएं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है। W, U का निकटतम पड़ोसी है, U जो R की समान दिशा की ओर उन्मुख है। न तो Q और न ही T पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठे हैं। S, U के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। T के बाएं स्थान केवल एक व्यक्ति बैठा है। R पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। P, जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है, वह U के बाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। S दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है। W के ठीक दाएं ओर बैठे व्यक्ति के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख नहीं है।
Q1. पंक्ति में कितने व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन R के बाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के ठीक बाएं ओर बैठा है?
(a) Q
(b) P
(c) U
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. W के ठीक दाएं ओर बैठा व्यक्ति किस दिशा की ओर उन्मुख है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दोनों b और d
(d) T की समान दिशा की ओर उन्मुख
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. पंक्ति के अंतिम छोर पर कौन बैठा है?
(a) PT
(b) VR
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) PV
(e) WS
Q5. R के बाएं ओर कितने व्यक्ति बैठे है?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. कक्षा में 23 विद्यार्थी हैं. कक्षा के लड़कों में सुमित की रैंक चार है.कक्षा की लड़कियों में शिवानी की रैंक पांचवीं है. कक्षा में सुमित की रैंक, शिवानी से एक नीचे है. कक्षा में किन्हीं भी दो छात्रों की रैंक समान नहीं है. कक्षा में शिवानी की रैंक कितनी है?
(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(b) 5th
(c) 8th
(d) 7th
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. किसी 55 छात्रों की एक पंक्ति में, करन का स्थान बाएं से 39 है. और मयंक का स्थान दायें से 36वां है, तो उनके मध्य कितने छात्र हैं?
(a) 19
(b) 17
(c) 16
(d) 20
(e) 18
Q8. दी गयी संख्या “91487536” में अंकों के कितने युग्म उस प्रकार है जितने कि संख्या श्रृंखला में उनके मध्य होते हैं (आगे और पीछे दोनों ओर)?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि संख्या ‘83526794’ के प्रत्येक विषम अंक में से 2 घटाया जाता है , और प्रत्येक सम अंक में 1 जोड़ दिया जाता है. तो निम्न में से कौन सा अंक इस प्रकार बनी नई संख्या में दो बार दिखाई देगा?
(a) केवल 3
(b) केवल 3 और 5
(c) 3, 5 और 7
(d) 1, 5 और 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. शब्द ‘LUNCHBOX’ में जब वर्णों को बाएं से दायें वर्णक्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो कितने वर्ण शब्द में समान स्थान पर बने रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Pandemic Covid virus’ को ‘az ox sa’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Covid Economic Medicine’ को ‘sa ra ta’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Lockdown crisis Pandemic’ को ‘mn ox ha’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Economic Vaccine Lockdown’ को ‘pn ta ha’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. ‘Covid’ के लिए क्या कूट है?
(a) ra
(b) ta
(c) ha
(d) sa
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘crisis’ के लिए क्या कूट है?
(a) ta
(b) mn
(c) az
(d) ha
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. ‘Economic Medicine Pandemic’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) ta ha ta
(b) ox ra ha
(c) ox ta mn
(d) ta ox ra
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ‘az’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) Economic
(b) virus
(c) crisis
(d) Vaccine
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘Lockdown’ के लिए क्या कूट है?
(a) ta
(b) ha
(c) mn
(d) pn
(e) इनमें से कोई नहीं
ALSO CHECK:
Solutions
S6. Ans.(c)
Sol. Shivani’s rank is 8th, as there are 3 boys and 4 girls before Shivani.
S7. Ans.(e)
Sol. Karan’s position is 39th from the left
Mayank’s position from the left is (55-36+1= 20th) from the left
Hence, there are 18 students between them.
S10.Ans.(a)
Sol. Only X
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material