Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F, G, H, और I नौ मित्र एक से नौ तक की संख्या वाली नौ मंजिला इमारत में रहते हैं. निचली मंजिल की संख्या 1 है और आगे इसी प्रकार है. वे सभी अलग-अलग एमएनसी, जैसे: सफ़को, राइडर, जेरोक्स, नेटफिक्स, कॉस्टको, एलेरिस, हुमाना, फ़िसर्व और एक्सेलॉन में काम करते हैं परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. A और I, जो कोस्टो कंपनी में काम करता है, के बीच तीन मंजिल हैं. H जेरोक्स कंपनी में काम करता है और उस मंजिल के ठीक ऊपर की मंजिल पर रहता है जिसपर A रहता है. H और G, जो नेटफिक्स कंपनी में काम करता है, के बीच केवल एक मंजिल है. F राइडर कंपनी में काम करता है और उस मंजिल के नीचे रहता है जिस पर G रहता है. F सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता. F और E जो सफ़को कंपनी में काम करता है, के बीच केवल दो मंजिल हैं. B फ़िसर्व कंपनी में काम करता है और उस मंजिल के नीचे रहता है जिस पर F रहता है. G नौवीं मंजिल पर नहीं रहता. B एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. B और एलेरिस कंपनी में काम करने वाले व्यकी के बीच जितनी मंजिल हैं, उतनी ही A और C के बीच है. A हुमाना कंपनी में काम नहीं करता.
Q1. निम्नलिखित में से A किस कंपनी में काम करता है?
(a) जेरोक्स
(b) एक्सेलॉन
(c) नेटफिक्स
(d) सफ़को
(e) कॉस्टको
Q2. निम्नलिखित में से D किस मंजिल पर रहता है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
(e) पांचवी
Q3. H, नेटफिक्स से सम्बंधित है और C, राइडर से सम्बंधित है, इसी प्रकार F किससे सम्बंधित है?
(a) हुमाना
(b) फ़िसर्व
(c) कॉस्टको
(d) एलेरिस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्लिखित में से सातवीं मंजिल पर कौन रहता है?
(a) G
(b) H
(c) E
(d) A
(e) C
Q5. E और B जिन मंजिलों पर रहते हैं के बीच कितनी मंजिल हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूटभाषा में,
“elaborate studies from different” को “6%H 3*O 4%I 4$W” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“use in place about” को “2%H 3#W 1*N 1#W” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“the searching adherence moderation” को “5$N 5@W 6%U 2*W” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q6. ‘coordinate’ के लिए कोड क्या है?
(a) 5@W
(b) 5$X
(c) 15$W
(d) 5$W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘challenge’ के लिए कोड क्या है?
(a) 5*W
(b) 5%L
(c) 6%W
(d) 15%W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. “pace” के लिए संभावित कोड क्या होगा?
(a) 2$W
(b) 2%W
(c) 2@W
(d) 2#W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘transmission’ के लिए कोड क्या है?
(a) 8@M
(b) 6@N
(c) 16@N
(d) 18@M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. “not” के लिए कोड क्या है?
(a) 2*H
(b) 12*H
(c) 2*W
(d) 2@H
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में @, $, *, # और δ इन प्रतीकों का प्रयोग निम्न अर्थ में किया गया है:
‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा है’.
‘P @ Q’ का अर्थ ‘P ना तो Q से छोटा है और ना ही Q के बराबर’.
‘P # Q’ का अर्थ ‘P ना तो Q से बड़ा है और ना ही Q के बराबर’.
‘P δ Q’ का अर्थ ‘P Q ना तो Q से बड़ा है और ना ही छोटा’.
‘P * Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
अब, निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गये कथन को सत्य मानते हुए, उनके नीचे दिए गये चार निष्कर्षों I, II, III और IV में से कौन-सा पूर्णत: सत्य है, उत्तर दीजिये.
Q11. कथन: N δ B, B $ W, W # H, H * M
निष्कर्ष:
I. M @ W
II. H @ N
III. W δ N
IV. W # N
(a) केवल I सत्य है.
(b) केवल III सत्य है.
(c) केवल IV सत्य है.
(d) या तो III या IV सत्य है.
(e) या तो III या IV और I सत्य है.
Q12. कथन: R * D, D $ J, J # M, M @ K
निष्कर्ष:
I. K # J
II. D @ M
III. R # M
IV. D @ K
(a) कोई सत्य नहीं है.
(b) केवल I सत्य है.
(c) केवल II सत्य है.
(d) केवल III सत्य है.
(e) केवल IV सत्य है.
Q13. कथन: H @ T, T # F, F δ E, E * V
निष्कर्ष:
I. V $ F
II. E @ T
III. H @ V
IV. T # V
(a) I, II और III सत्य है.
(b) I, II और IV सत्य है.
(c) II, III और IV सत्य है.
(d) I, III और IV सत्य है.
(e) सभी सत्य है.
Q14. कथन: D $ R, R * K, K @ F, F $ J
निष्कर्ष:
I. J # R
II. J # K
III. R # F
IV. K @ D
(a) I, II और III सत्य है.
(b) II, III और IV सत्य है.
(c) I, III और IV सत्य है.
(d) सभी सत्य है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q15. कथन: M $ K, K @ N, N * R, R # W
निष्कर्ष:
I. W @ K
II. M $ R
III. K @ W
IV. M @ N
(a) I और II सत्य है.
(b) I, II और III सत्य है.
(c) III और IV सत्य है.
(d) II, III और IV सत्य है.
(e) इनमें से कोई नहीं.