Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग की प्रश्नोतरी

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. SBI PO Mains 2017 exam के लिए इन नए प्रारूप के रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F, G, H, और I नौ मित्र एक से नौ तक की संख्या वाली नौ मंजिला इमारत में रहते हैं. निचली मंजिल की संख्या 1 है और आगे इसी प्रकार है. वे सभी अलग-अलग एमएनसी, जैसे: सफ़को, राइडर, जेरोक्स, नेटफिक्स, कॉस्टको, एलेरिस, हुमाना, फ़िसर्व और एक्सेलॉन में काम करते हैं परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. A और I, जो कोस्टो कंपनी में काम करता है, के बीच तीन मंजिल हैं. H जेरोक्स कंपनी में काम करता है और उस मंजिल के ठीक ऊपर की मंजिल पर रहता है जिसपर A रहता है. H और G, जो नेटफिक्स कंपनी में काम करता है, के बीच केवल एक मंजिल है. F राइडर कंपनी में काम करता है और उस मंजिल के नीचे रहता है जिस पर G रहता है. F सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता. F और E जो सफ़को कंपनी में काम करता है, के बीच केवल दो मंजिल हैं. B फ़िसर्व कंपनी में काम करता है और उस मंजिल के नीचे रहता है जिस पर F रहता है. G नौवीं मंजिल पर नहीं रहता. B एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. B और एलेरिस कंपनी में काम करने वाले व्यकी के बीच जितनी मंजिल हैं, उतनी ही A और C के बीच है. A हुमाना कंपनी में काम नहीं करता.

Q1. निम्नलिखित में से A किस कंपनी में काम करता है?
(a) जेरोक्स
(b) एक्सेलॉन
(c) नेटफिक्स
(d) सफ़को
(e) कॉस्टको

Q2. निम्नलिखित में से D किस मंजिल पर रहता है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
(e) पांचवी

Q3. H, नेटफिक्स से सम्बंधित है और C, राइडर से सम्बंधित है, इसी प्रकार F किससे सम्बंधित है?
(a) हुमाना
(b) फ़िसर्व
(c) कॉस्टको
(d) एलेरिस
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्लिखित में से सातवीं मंजिल पर कौन रहता है?
(a) G
(b) H
(c) E
(d) A
(e) C

Q5. E और B जिन मंजिलों पर रहते हैं के बीच कितनी मंजिल हैं? 
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूटभाषा में,
“elaborate studies from different” को “6%H  3*O  4%I  4$W” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“use in place about” को “2%H  3#W  1*N  1#W” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“the searching adherence moderation” को “5$N  5@W  6%U  2*W” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q6. ‘coordinate’ के लिए कोड क्या है?
(a) 5@W
(b) 5$X
(c) 15$W
(d) 5$W
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ‘challenge’ के लिए कोड क्या है?
(a)  5*W
(b) 5%L
(c) 6%W
(d) 15%W
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. “pace” के लिए संभावित कोड क्या होगा?
(a) 2$W
(b) 2%W
(c) 2@W
(d) 2#W
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘transmission’ के लिए कोड क्या है?
(a)  8@M
(b) 6@N
(c) 16@N
(d) 18@M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. “not” के लिए कोड क्या है?
(a) 2*H
(b) 12*H
(c) 2*W
(d) 2@H
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में @, $, *, # और δ इन प्रतीकों का प्रयोग निम्न अर्थ में किया गया है:
‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा है’.
‘P @ Q’ का अर्थ ‘P ना तो Q से छोटा है और ना ही Q के बराबर’.
‘P # Q’ का अर्थ ‘P ना तो Q से बड़ा है और ना ही Q के बराबर’.
‘P δ Q’ का अर्थ ‘P Q ना तो Q से बड़ा है और ना ही छोटा’.
‘P * Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
अब, निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गये कथन को सत्य मानते हुए, उनके नीचे दिए गये चार निष्कर्षों I, II, III और IV में से कौन-सा पूर्णत: सत्य है, उत्तर दीजिये.

Q11. कथन: N δ B, B $ W, W # H, H * M
निष्कर्ष:
I. M @ W
II. H @ N
III. W δ N
IV. W # N
(a) केवल I सत्य है.
(b) केवल III सत्य है.
(c) केवल IV सत्य है.
(d) या तो III या IV सत्य है.
(e) या तो III या IV और I सत्य है.

Q12. कथन: R * D, D $ J, J # M, M @ K
निष्कर्ष:
I. K # J
II. D @ M
III. R # M
IV. D @ K
(a) कोई सत्य नहीं है.
(b) केवल I सत्य है.
(c) केवल II सत्य है.
(d) केवल III सत्य है.
(e) केवल IV सत्य है.

Q13. कथन: H @ T, T # F, F δ E, E * V
निष्कर्ष:
I. V $ F
II. E @ T
III. H @ V
IV. T # V
(a) I, II और III सत्य है.
(b) I, II और IV सत्य है.
(c) II, III और IV सत्य है.
(d) I, III और IV सत्य है.
(e) सभी सत्य है.

Q14. कथन: D $ R, R * K, K @ F, F $ J
निष्कर्ष:
I. J # R
II. J # K
III. R # F
IV. K @ D
(a) I, II और III सत्य है.
(b) II, III और IV सत्य है.
(c) I, III और IV सत्य है.
(d) सभी सत्य है.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q15. कथन: M $ K, K @ N, N * R, R # W
निष्कर्ष:
I. W @ K
II. M $ R
III. K @ W
IV. M @ N
(a) I और II सत्य है.
(b) I, II और III सत्य है.
(c) III और IV सत्य है.
(d) II, III और IV सत्य है.
(e) इनमें से कोई नहीं.

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.