Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,

Quantitative-Aptitude-Questions
Quant में निपुणता के लिए अभ्यास आवश्यक है,अत: अपने कौशल से Quantitative Aptitude for SBI PO Mains 2017 के इन 15 प्रश्नों का अभ्यास करें

Q1. एक क्रिकेटर 12.4 रन प्रति विकेट देता है. वह एक मैच में 26 रन देता हैं और 5 विकेट लेता हैं जिसके बाद उसकी औसत 12 रन प्रति विकेट हो जाती हैं. अंतिम मैच को छोड़कर उसके द्वारा कितने विकेट लिए गए थे ?
(a) 85
(b) 90
(c) 65
(d) 72
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. राम और श्याम बिन्दु ‘A’ से ‘B’ की ओर यात्रा करते हैं, जो 60 किमी दूर हैं. एक निश्चित गति से यात्रा करते करते हुए राम को बिंदु B तक पहुंचने में श्याम की तुलना में एक घंटे अधिक का समय लगता है. यदि राम अपनी गति को दोगुना कर देता है तो वह बिन्दु B तक पहुंचने में श्याम की तुलना में 30 मिनट कम का समय लेता है. राम किस गति से बिंदु A से B की ओर यात्रा करता है ?
(a) 15 कि.मी./घंटा

(b) 35 कि.मी./घंटा
(c) 30 कि.मी./घंटा
(d) 25 कि.मी./घंटा
(e) 20 कि.मी./घंटा

Q3. A और B ने क्रमशः 5: 3 के अनुपात में निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया. व्यवसाय की शुरु करने से 6 महीने बाद, C उनके साथ शामिल हो जाता है और B और C के निवेश के बीच का संबंधित अनुपात 2: 3 था. यदि उनके द्वारा अर्जित वार्षिक लाभ 12300 रुपये था, तो लाभ में B के हिस्से और C के हिस्से के बीच का अंतर कितना था ?
(a) 900 रुपये

(b) 800 रुपये
(c) 600 रुपये
(d) 400 रुपये
(e) 700 रुपये

Q4. एक खेल का मैदान आयत के आकार में है. 1000 रु. की कुल राशि 25 पैसे प्रति वर्ग मीटर की दर से जमीन को उपयोगी बनाने के लिए खर्च की जाती है. जमीन की चौड़ाई 50 मीटर है. यदि जमीन की लंबाई 20 मीटर से बढ़ा दी जाती है चौड़ाई को समान रखते हुए, समान प्रति वर्ग मीटर की दर पर व्यय(रुपए में) कितना होगा? 
(a) 1500

(b) 2250
(c) 1250
(d) 1000
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5. एक निश्चित राशि पर 2 वर्ष के लिए 10% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज और 10% प्रतिवर्ष की दर पर दो वर्ष के लिए अर्धवार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 124.05 रूपये है. मूलधन की राशि ज्ञात कीजिये  ?
(a) 6,000 रूपये 

(b) 8,000 रूपये
(c) 12,000 रूपये
(d) 8,500 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (Q.6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?

Q6. 9 17 65 385 3073 ?
(a) 30621
(b) 30721
(c) 30521
(d) 30821
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. 18 96 161 213 252 ?
(a) 278
(b) 268
(c) 258
(d) 288
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. 76 588 2316 6412 14412 ?
(a) 28236
(b) 38236
(c) 46232
(d) 18438
(e) 28239

Q9. 4 8 24 60 ? 224
(a) 178
(b) 96
(c) 109
(d) 141
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. 7 8 18 ? 232 1165
(a) 84
(b) 42
(c) 57
(d) 36
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (Q.11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए ?

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_7.1

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_8.1
एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोगिता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_10.1