Quantitative Aptitude Quiz For SBI PO/Clerk Prelims
बैंकिंग परीक्षा में न्यूमेरिकल एबिलिटी या क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन को लेकर उम्मीदवारों में डर बना रहता है। जैसा कि आप क्जानते ही हैं कि हर दूसरे सेक्शन का स्तर जटिल से और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सेक्शन भी, अपने आप में जटिल होता ही है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता के साथ पूरा कर लेने पर, यह सेक्शन आपको परीक्षा में अधिकतम अंक दिला सकता है। नवीनतम पैटर्न प्रश्नों में से सर्वश्रेष्ठ के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड क्विज़ नीचे दी जा रही है।
Q1. एक निश्चित राशि पर दो वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज क्रमशः 1100 रु. और 1000 रु. है. यदि चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज दोनों की दर 20% वार्षिक है, तो राशि ज्ञात कीजिये.
Q2. शिखा की आयु अपने पिता की आयु की 1/6 है. दस वर्षों के बाद शिखा के पिता की आयु, विग्नेश की आयु की दोगुनी होगी.यदि विग्नेश का आठवाँ जन्मदिन 2 वर्ष पहले मनाया गया था, तो शिखा की वर्तमान आयु कितनी है ?
Q3. राघव, स्कीम x में अपनी कुल आय का 662/3% भाग निवेश करता है , जिस पर उसे 15% की वार्षिक दर पर साधारण ब्याज प्राप्त होता है तथा वह शेष आय को बैंक में जमा कर देता है जिस पर उसे चक्रवृद्धि ब्याज की 10% वार्षिक दर से ब्याज प्राप्त होता है. यदि दो वर्षों के बाद राघव को 6480 रु. कुल ब्याज प्राप्त होता हो, तो उसकी कुल आय कितनी है?
Q4. रति की आय, मीरा की आय से तीन वर्ष अधिक है. सुशीला की आय, रति की आय की 75% है. यदि उन सभी की औसत आय 12.75 वर्ष हो, तो रति की आयु कितनी है?
Q5. एक निश्चित राशि पर दो वर्ष में साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 40 रु. है. साथ ही, समान राशि पर समान ब्याज दर से दो वर्ष में प्राप्त साधारण ब्याज 200 रु. है. राशि ज्ञात कीजिये.
Directions (6 – 10): दिए गये ग्राफ का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Q6. UCO से 2009 में तथा PNB से 2010 में ऋण लेने वाले कितने कमर्चारी डिफाल्टर थे. यदि UCO से 2009 में 23% तथा PNB से 2010 में 20% डिफ़ॉल्टेड थे?
Defaulters (UCO) = 23% of 1000 = 230
Person taking loan from PNB in 2010 = 2000
Defaulters (PNB) = 20% of 2000 = 400
Total desired defaulters = 230 + 400 = 630
Q7. 2007 में, SBI में 5% डिफाल्टर थे . यद्यपि, प्रत्येक वर्ष डिफाल्टर की संख्या में 10% की वृद्धि होती है. 2009 और 2012 में SBI में डिफाल्टर की संख्या के मध्य कितना अंतर होगा?
Q 8. निम्न में से किस वर्ष में, BOB से ऋण लेने वाले कर्मचारियों की संख्या का अंतर , पिछले वर्ष की तुलना में अधिकतम था?
Q 9. यदि औसत तौर पर, UCO बैंक द्वारा सभी वर्षों में 175000 प्रति कर्मचारी अनुमोदित किये गये हों, तो दिए गये सभी वर्षों में UCO बैंक द्वारा कुल कितनी राशि अनुमोदित की गयी?
= 6000
Total loan amount sanctioned over the years = 6000 × 1,75,000
= Rs. 1,05,00,00,000
Q 10. सभी वर्षों में SBI और BOB से एकसाथ ऋण लेने वाले कर्मचारियों की संख्या तथा 2010 और 2011 में एकसाथ ऋण लेने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या के मध्य का अनुपात क्या है?
Direction (11-15): दिए गये प्रश्नों में दो समीकरण दिए गये हैं.आपको दोनों को हल करना है और उत्तर दीजिये:
Q11. I. x² – 26x + 168 = 0
II. 2y² –19y – 60 = 0
⇒ x² - 12x – 14x + 168 = 0
⇒ (x - 12) (x- 14) = 0
⇒ x =12, 14
II. 2y² - 19y – 60 = 0
⇒ 2y² - 24y + 5y – 60 =0
⇒ 2y (y - 12) + 5 (y - 12) = 0
⇒ (y - 12) (2y + 5) = 0
⇒ y = 12, -5/2
x ≥ y
Q12. I. 3y² + 13y – 16 = 0
II. 3x² – 13x + 14 = 0
⇒ 3y² + 16y – 3y – 16 = 0
⇒ y (3y + 16) – 1 (3y + 16) = 0
⇒ (3y + 16) (y - 1) = 0
⇒ y=1,-16/3
II. 3x² - 13x + 14 = 0
⇒ 3x² - 6x – 7x + 14 = 0
⇒ 3x (x - 2) -7 (x - 2) = 0
⇒ (x - 2) (3x - 7) = 0
⇒ x = 2, 7/3
x > y
Q13. I. x² – 48x + 576 = 0
II. y² = 576
⇒ (x - 24)² = 0
⇒ x = 24, 24
II. y² = 576
⇒ y ± 24
x ≥ y
Q14. I. 4x² – 18x – 36 = 0
II. 6y² + 20y + 16 = 0
⇒ 2x² – 12x + 3x – 18 = 0
⇒ 2x (x - 6) + 3 (x - 6) = 0
⇒ (x - 6) (2x + 3) = 0
⇒ x = 6,-3/2
II. 6y² + 20y + 16 = 0
⇒ 3y² + 10y + 8 = 0
⇒ 3y² +6y + 4y + 8 = 0
⇒3y (y + 2) +4 (y + 2) = 0
⇒ (y + 2) (3y + 4) = 0
⇒ y = -2 ,-4/3
No relation
Q15. I. 2x+ 3y = 5
II. 3x + 4y = 9




FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


