Topic – Coding-Decoding, Direction
Direction (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में, #, %, @ और * प्रतीकों का उपयोग नीचे दिए गए उदाहरण के अनुसार निम्नलिखित अर्थों में किया जाता है। निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट: दी गई दिशाएं सटीक दिशा दर्शाती है।
P#Q – Q, P के दक्षिण दिशा में 5 मीटर की दूरी पर है।
P%Q – Q, P के उत्तर दिशा में 4 मीटर की दूरी पर है।
P@Q – Q, P के पूर्व दिशा में 3 मीटर की दूरी पर है।
P*Q – Q, P के पश्चिम दिशा में 6 मीटर की दूरी पर है।
P#*Q- Q, P के दक्षिण-पश्चिम दिशा में है।
P%@Q- Q, P के उत्तर-पूर्व दिशा में है।
Q1. यदि F@C#B*D#E सत्य है, तो E और F के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 2√10 मीटर
(b) √103 मीटर
(c) 5√(5 ) मीटर
(d) √109 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि K*L%M@N सत्य है, तो N और K के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मीटर
(b) 5 मीटर
(c) √14 मीटर
(d) 3√2 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि C%@H%J@R है, तो C के सन्दर्भ में R किस दिशा में है
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि A@B#C*D#E सत्य है, तो A और C के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 4 मीटर
(b) 8 मीटर
(c) 7 मीटर
(d) 6 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि F@C#B*D#E सत्य है, तो C के सन्दर्भ में D किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट में
‘boost survey puzzle request’ को ‘pi li si xi’ के रूप में लिखा जाता है,
‘palace record cave request’ को ‘ti pi hi ch’ के रूप में लिखा जाता है,
‘survey cave record palace’ को ‘ti ch hi xi’ के रूप में लिखा जाता है,
‘puzzle record survey dangerous’ को ‘xi ni ch li’ के रूप में लिखा जाता है।
Q6. ‘li’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) boost
(b) palace
(c) request
(d) puzzle
(e) survey
Q7. ‘cave’ के लिए कूट क्या है?
(a) hi
(b) li
(c) ti
(d) pi
(e) या तो (a) या (c)
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘survey boost record puzzle’ को दर्शाता है?
(a) si ch li pi
(b) xi si ch li
(c) si ch ni pi
(d) xi si ch hi
(e) pi li si ni
Q9. ‘ch’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) Record
(b) cave
(c) palace
(d) dangerous
(e) survey
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘puzzle record logical request’ को दर्शाता है?
(a) li pi ni ch
(b) hi si xi li
(c) ti ni li mo
(d) li pi ch mo
(e) ni li pi ch
Q11. एक व्यक्ति बिंदु X से दक्षिण की ओर चलता है. 48 मी चलने के बाद वह दाएं मुड़ता है और 7 मी चलता है. फिर वह दाएं मुड़ता है और 24 मी चलता है. फिर वह दाएं मुड़ता है और 14 मीटर चलता है और बिंदु Y पर रुकता है. आरंभिक बिंदु से वह कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 50 मी उत्तर-पूर्व
(b) 15मी उत्तर
(c) 25मी दक्षिण-पूर्व
(d) 50मी उत्तर
(e) 10मी दक्षिण-पूर्व
Q12. हाउस A, हाउस M के पूर्व की ओर है. हाउस B, हाउस A के उत्तर की ओर है. हाउस C, हाउस B के दक्षिण की ओर है. हाउस M से हाउस C किस दिशा की ओर है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) आँकड़ें अपर्याप्त
(e) उत्तर
Q13. J, पूर्व की ओर 20 मीटर दौड़ता है और दाएं ओर मुड़ जाता है और 10 मीटर दौड़ता है। फिर वह दाएं ओर मुड़ता है और 9 मीटर दौड़ता है। दोबारा वह दाएं ओर मुड़ता है और 5 मीटर दौड़ता है। इसके बाद वह बाएँ ओर मुड़ता है और 12 मीटर दौड़ता है और अंत में वह दाएं ओर मुड़ता है और 6 मीटर दौड़ता है। अब J का मुख किस दिशा की ओर है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. L अपने कार्यालय से दक्षिण-पूर्व की ओर 6 किमी जाती है। फिर वह पश्चिम की ओर मुड़कर 15 किमी जाती है। इसके बाद वह उत्तर-पश्चिम की ओर 6 किमी जाती है और अंत में वह 11 किमी पूर्व की ओर जाती है। वह अपने कार्यालय से कितनी दूरी पर है?
(a) 10 किमी
(b) 11 किमी
(c) 4 किमी
(d) 6 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक लड़की उत्तर की ओर मुख करते हुए घड़ी की सुई की दिशा में 100 (डिग्री) फिर घड़ी की विपरीत दिशा में 190 (डिग्री) घूमती है। लड़की की नई दिशा कौन सी है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: