Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Pre Exam Analysis 2019...

SBI PO Pre Exam Analysis 2019 | Good Attempts

एसबीआई पीओ प्री परीक्षा विश्लेषण 2019:

आज SBI PO प्रीलिम्स 2019 का दूसरा दिन है. बड़ी संख्या में उम्मीदवार बड़े उत्साह के साथ परीक्षा में उपस्थित हुए। यह अधिकांश बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए एक ड्रीम जॉब जैसी है, इसलिए इस वर्ष भी हम कठिन प्रतिस्पर्धा की अपेक्षा कर सकते हैं। यह परीक्षा के विश्लेषण और समीक्षा को महत्वपूर्ण बनाता है ताकि आगामी शिफ्ट में परीक्षा देने वाले छात्रों को संख्यात्मक अभियोग्यता, तार्किक क्षमता और अंग्रेजी भाषा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का अंदाज़ा प्राप्त हो सकें। SBI ने पिछले वर्ष  प्रत्येक खंड के लिए 20 मिनट का अनुभागीय समय रखा था और इस वर्ष भी इस पैटर्न का अनुसरण किया जाएगा।

SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2019: अनुभाग-अनुसार विश्लेषण

विषय
प्रयास
समय
अंग्रेजी भाषा 
23-26
20
तार्किक क्षमता
30-34
20
संख्यात्मक अभियोग्यता
21-27
20
कुल
62-68
60

 संख्यात्मक अभिक्षमता (मध्यम) 

संख्यात्मक अभिक्षमता का स्तर मध्यम स्तर का था.  SBI PO Prelims 2019 की इस शिफ्ट में पूछे गये प्रश्न इससे पिउच्ली शिफ्ट में पूछे गये प्रश्नों के ही समान देखे गये है, इस  शिफ्ट में डीआई के 3 सेट थे .

  • पाई चार्ट 
  •  लाइन ग्राफ 
  • केस्लेट 
Topic
No. of Questions
Level
Data Interpretation
15
Moderate
Wrong No. Series
5
Moderate
Quadratic Equation
5
Easy
Miscellaneous Word Problems
10
Moderate
Total
35
Moderate

 अंग्रेजी भाषा (सरल)- 

अंग्रेजी अनुभाग का स्तर आसान स्तर का था। रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के सेट में केवल 6 प्रश्न थे, जिसमें से 2 प्रश्न शब्दावली के थे। RC का विषय स्टार्ट-अप और वर्क लाइफ बेलेंस पर आधारित था.  
Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension 
6
Moderate
Error Detection (Identify grammatically correct sentence)
5
Easy
Phrase Replacement
4
Easy
Single Fillers
5
Easy
Cloze Test
5
Easy
Spelling Error
5
Easy
Total
30
Easy

रीजनिंग (सरल )

रीजनिंग का स्तर भी आसान था। पजल और बैठक व्यवस्था के 4 सेट थे:
  • वृत्ताकार बैठक 2 चर 
  • तल आधारित पजल 
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था, 12व्यक्ति 
  • बॉक्स-आधारित पजल 

Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 20 Moderate
Inequality 5 Easy
Syllogism 5 Moderate
Blood Relation 3 Easy
Alphabet based 2 Easy
Total 35 Easy

Keep up your calm and confidence and you’ll surely do well in the exam!

All the best for the next slot !!

SBI PO Pre Exam Analysis 2019 | Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_2.1
SBI PO Pre Exam Analysis 2019 | Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: