Reasoning Questions for SBI PO MAINS 2019
रीज़निंग एबिलिटी एक कुटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI PO MAINS 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हों. केवल तीन व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं. उन सभी की आयु भिन्न है अर्थात 49, 28, 36, 84, 16, 18, 77, और 37 लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. G और D के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं. C, E के ठीक बाएँ बैठा है और C की आयु एक सटीक वर्ग और एक विषम संख्या है. D की आयु एक सटीक वर्ग है और वह C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, C के दायें बैठा है. F, H से तीन गुना बड़ा है. D की आयु A की आयु के दोगुनी है. E पंक्ति के अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है और वह समूह में दूसरा सबसे वृद्ध व्यक्ति है. B की आयु एक सटीक वर्ग है तथा एक सम संख्या है. C और G दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख है. A, C के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. E दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है. C और G, F के निकटतम पडोसी हैं. B, D सेक छोटा है. C, E के ठीक दायें नहीं बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन 16 वर्षीय है?
G
A
वह व्यक्ति जो F के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है
D
वह व्यक्ति जो 36 वर्षीय व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
Q2. निम्नलिखित में से कौन D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
F
E
G
A
F
Q3. H के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
H दायें छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है
H चौथा सबसे वृद्ध व्यक्ति है
H, G के ठीक दायें बैठा है
H और A की आयु के मध्य का अंतर 10 वर्ष है
सभी सत्य हैं
Q4. G के संदर्भ में E का स्थान क्या है?
ठीक बाएं
दायें से दूसरा
बाएं से चौथा
ठीक दायें
दायें से तीसरा
Q5. निम्नलिखित में से कौन C से 21 वर्ष छोटा है?
H
D
E
F
G
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक कंपनी में छ: कर्मचारी A, B, C, D, E, F है और वे सभी छ: विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं अर्थात CMD, MD, CEO, COO, SE, JE. दिए गए सभी पदनामों को दिए गए क्रम में माना जाना है (जैसा कि CMD को वरिष्ठ पद माना जाता है और JE को सबसे जूनियर के रूप में माना जाता है). उन सभी को विभिन्न बाइक पसंद है अर्थात Ninja, CBR, GS310, Duke, R15, Himalayan410.
वह व्यक्ति जिसके पास GS310 है वह SE के पद पर नहीं है. E को Duke पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे CBR पसंद है उस से केवल एक व्यक्ति वरिष्ठ है. वह व्यक्ति जो केवल दो व्यक्तियों से जूनियर है उसे R15 पसंद है. वह व्यक्ति जिसे GS310 पसंद है वह C से वरिष्ठ है. D, E से वरिष्ठ और B से जूनियर है. A केवल E से वरिष्ठ है. B को CBR पसंद नहीं है. D, COO के पद पर नहीं है. वह व्यक्ति जिसे Ninja पसंद है वह उस व्यक्ति से वरिष्ठ है जिसे GS310 पसंद है. D तीन व्यक्तयों से वरिष्ठ है.
वह व्यक्ति जिसके पास GS310 है वह SE के पद पर नहीं है. E को Duke पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे CBR पसंद है उस से केवल एक व्यक्ति वरिष्ठ है. वह व्यक्ति जो केवल दो व्यक्तियों से जूनियर है उसे R15 पसंद है. वह व्यक्ति जिसे GS310 पसंद है वह C से वरिष्ठ है. D, E से वरिष्ठ और B से जूनियर है. A केवल E से वरिष्ठ है. B को CBR पसंद नहीं है. D, COO के पद पर नहीं है. वह व्यक्ति जिसे Ninja पसंद है वह उस व्यक्ति से वरिष्ठ है जिसे GS310 पसंद है. D तीन व्यक्तयों से वरिष्ठ है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन कंपनी का JE है?
C
A
B
D
F
Q7. निम्नलिखित में से किसे GS310 पसंद है?
E
C
B
A
D
Q8. कितने व्यक्ति D से जूनियर हैं?
एक
दो
तीन
तीन से अधिक
इनमें से कोई नहीं
Q9. वह व्यक्ति जो CMD है उसे निम्नलिखित में से कौन सी बाइक पसंद यही?
Duke
GS310
R15
CBR
इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
B-CBR
A-Ninja
D-R15
F-Duke
कोई सत्य नहीं है
Q11. प्रत्येक विकल्प में एक शब्द का सेट दिया दिया गया है, आपको पहले शब्द के भीतर प्रत्येक वर्ण को वर्ण श्रंखला के अनुसार व्यवस्थित करना है और प्रत्येक शब्द से तीसरे वर्ण का प्रयोग करके और उन्हें पुन: व्यवस्थित करके आपको निर्धारित करना है कि कौन से सेट से एक अर्थपूर्ण शब्द नहीं बन सकता.
उदाहरण के लिए:
(1. TPSOU, RAWTY, OBRHA, OBTAS, GNEBI
पहले इन्हें वर्णक्रमनुसार व्यवस्थित कीजिये
OPSTU, ARTWY, ABHOR, ABOST, BEGIN
अब प्रत्येक शब्द से तीसरे वर्ण का प्रयोग करते हुए अर्थात S, T, H, O, G
अर्थपूर्ण शब्द है GHOST.)
(1. TPSOU, RAWTY, OBRHA, OBTAS, GNEBI
पहले इन्हें वर्णक्रमनुसार व्यवस्थित कीजिये
OPSTU, ARTWY, ABHOR, ABOST, BEGIN
अब प्रत्येक शब्द से तीसरे वर्ण का प्रयोग करते हुए अर्थात S, T, H, O, G
अर्थपूर्ण शब्द है GHOST.)
EAFB XGNL MDCA ROCK
XYJND MRCEA UKLTR LZBEA YZNVM
LOFAE ROCKZ VUJRK GLYTH DOGSZ
SBMVZ JEMAC VTGZO URIHZ EOLVX
इनमें से कोई नहीं
Solution:
From (a) Done
(b) Never
(c) Floor
(d) Store
Directions (12-14): महत्वपूर्ण प्रश्नों के विषय में निर्णय करने में, यह अपेक्षित है कि अभ्यर्थी ‘प्रबल’ और ‘कमजोर’ तर्क जो प्रश्न से सम्बन्धित है, उनके मध्य निर्णय लेने में सक्षम हो। कमजोर तर्क प्रश्न के तुच्छ पहलुओं से संभवत प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित नहीं हो सकते हैं। नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न के बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कौन सा तर्क ‘प्रबल’ है और कौन सा ‘कमजोर’। अपना उत्तर दीजिए.
निर्देश: प्रत्येक प्रश्न के नीचे दो तर्क I और II दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कौन सा तर्क एक मजबूत तर्क है और कौन सा एक कमजोर तर्क है. उत्तर दीजिये
Q12.कथन: क्या पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेला है, उन्हें अन्य देशों की टीम के लिए कोच के रूप में काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए?
तर्क:
I. हां, वह अनुभव जो किसी के राष्ट्र को नुकसान नहीं पहुंचाता है, उसका उपयोग दूसरों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जाना चाहिए.
II. नहीं, इससे देश की प्रतिष्ठा खतरे में पड़ जाएगी क्योंकि ये कोच हमारी टीम की अन्य टीमों की कमजोरियों को उजागर करेंगे.
I. हां, वह अनुभव जो किसी के राष्ट्र को नुकसान नहीं पहुंचाता है, उसका उपयोग दूसरों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जाना चाहिए.
II. नहीं, इससे देश की प्रतिष्ठा खतरे में पड़ जाएगी क्योंकि ये कोच हमारी टीम की अन्य टीमों की कमजोरियों को उजागर करेंगे.
यदि केवल तर्क I मजबूत है.
यदि केवल तर्क II मजबूत है.
यदि या तो I या II मजबूत है.
यदि न तो I न ही II मजबूत है; और
यदि दोनों I और II मजबूत हैं.
Solution:
I is strong because it fosters sportsman spirit. II is a weak argument because the weakness of a team is known not only to its former players.
Q13.कथन: क्या भारत सरकार को माँ की देखभाल पर ध्यान देने के साथ समुदाय आधारित कार्यक्रम शुरू करना चाहिए?
तर्क:
I. हाँ, माँ बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य में एक बड़ी भूमिका निभाती है और अगर यह कार्यक्रम समुदाय आधारित है तो भारत में बच्चे की खराब पोषण स्थिति पर इसका बहुत प्रभाव पड़ेगा
II. नहीं, यह देश की धर्मनिरपेक्ष स्थिति को नुकसान पहुंचाएगा
तर्क:
I. हाँ, माँ बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य में एक बड़ी भूमिका निभाती है और अगर यह कार्यक्रम समुदाय आधारित है तो भारत में बच्चे की खराब पोषण स्थिति पर इसका बहुत प्रभाव पड़ेगा
II. नहीं, यह देश की धर्मनिरपेक्ष स्थिति को नुकसान पहुंचाएगा
यदि केवल तर्क I मजबूत है.
यदि केवल तर्क II मजबूत है.
यदि या तो I या II मजबूत है.
यदि न तो I न ही II मजबूत है; और
यदि दोनों I और II मजबूत हैं
Solution:
Only I is strong because nutritional condition of a child is directly related with the role of a mother and if the programme is community-based its result will be remarkable. II is a weak argument because it is a misinterpretation of the work ‘community’.
Q14.कथन: क्या चुनाव आयोग (EC) को राजनीतिक दलों को महिलाओं को 33 फीसदी टिकट देना अनिवार्य कर देना चाहिए?
तर्क:
I. हां, यह कदम राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं के प्रतिनिधित्व का बड़ा प्रतिशत सुनिश्चित करेगा.
II. नहीं, यह कदम पार्टियों को उन सीटों के लिए महिलाओं को टिकट वितरित करने के लिए मजबूर करेगा जहां जीतने की संभावना कम है.
तर्क:
I. हां, यह कदम राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं के प्रतिनिधित्व का बड़ा प्रतिशत सुनिश्चित करेगा.
II. नहीं, यह कदम पार्टियों को उन सीटों के लिए महिलाओं को टिकट वितरित करने के लिए मजबूर करेगा जहां जीतने की संभावना कम है.
यदि केवल तर्क I मजबूत है.
यदि केवल तर्क II मजबूत है.
यदि या तो I या II मजबूत है.
यदि न तो I न ही II मजबूत है; और
यदि दोनों I और II मजबूत हैं
Solution:
I is a strong argument because it is true that the outcome of the move will result as explained in the argument I. but II is weak because the abuse of a situation is inherent in any move.
Q15. यदि ‘INDIA TIME’ को ‘@#$@% &@*©’ के रूप में
‘BANK FUND’ को ‘µ%#β €¥#$’ के रूप में
‘CRAZY RULE’ को ‘θα%π? α¥£©’ के रूप में कूटित किया जाता है
तो दिए गए कूट प्रारूप में ‘DARK LAZY CLUE’ को किस प्रकार कूटित किया जाएगा?
‘BANK FUND’ को ‘µ%#β €¥#$’ के रूप में
‘CRAZY RULE’ को ‘θα%π? α¥£©’ के रूप में कूटित किया जाता है
तो दिए गए कूट प्रारूप में ‘DARK LAZY CLUE’ को किस प्रकार कूटित किया जाएगा?
$&αβ θ€¥£ %*#@
$%αβ £%π? θ£¥©
&%$# ?£π€ ©αµ@
β#%$ %&*# θ£¥©
इनमें से कोई नहीं