Q1. एक टोकरी में कुछ सेब हैं. ये सेब चुन्नू, मुन्नू और गुन्नू के मध्य क्रमशः 3: 2: 5 के अनुपात में वितरित किये जाने हैं.यदि गुन्नू को, चुन्नू से 12 सेब अधिक मिले हों, तो टोकरी में कुल कितने सेब रखे थे? (दर्जन में)
Q2. A की आयु और B की आयु का अनुपात 3: 4 है तथा B व C की आयु का अनुपात क्रमश: 5: 6 है. यदि B और C की औसत आयु 11 वर्ष है, तो अब से 6 वर्ष के बाद A की आयु कितनी है?
Q3. प्रभात एक टैंक को, प्रिया से 33 1/3% अधिक क्षमता से भर सकता है, जबकि अभिषेक इसी टैंक को, प्रभात से 16 2/3 % अधिक क्षमता से भर सकता है. यदि टैंक की धारिता 525 लीटर है और और सभी साथ काम करना शुरू करते हैं, तो कितने समय में टैंक भर जाएगा ? (प्रभात की क्षमता 4 ली प्रति मिनट है).
Q4. X, Y और Z किसी कार्य को क्रमश: 12 दिनों, 15 दिनों और 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं. वे साथ काम करना शुरू करते हैं और 2 दिन काम करने के बाद Y छोड़कर चला जाता है तथा Z भी काम पूरा होने से 4 दिन पहले छोड़कर चला जाता है.यदि उन्हें कुल मेहनताना 6,060 रु दिया जाता है, तो Y का हिस्सा कितना है?
Q5. डेनियल और जोसेफ की कार्य क्षमता का अनुपात 3: 5 है, जबकि मारिया और जोसेफ की कार्य क्षमता का अनुपात 4: 5 है। यदि मारिया 15 दिनों में एक निश्चित कार्य पूरा कर सकती है और मारिया की क्षमता डेनियल के साथ बदल दी जाती है, तो कितने दिनों में इसी कार्य को अब उन सभी द्वारा एक साथ पूरा किया जाएगा?
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग क्या मान आएगा?
Q6. 440 का 2.55% + 4880 का 0.366% =?
Q7. 63.9872 × 9449.8780 ÷ 240.0034 = ?2
Q8. 4985.0346 ÷ 215.987 – 3768.112 ÷ 206.868 =?
Q9. 989.801 + 1.00982 × 76.792 =?
Q10. ??? ÷ ? × ??.??? = ???
Directions (11-15): दी गयी संख्या श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए और जो अन्य पदों द्वारा अनुसरित क्रम का अनुसरण नहीं करता है?
Q11. 7, 10, 17, 27, 44, 71, 116, 186
Q12. 12, 24, 72, 288, 1440, 8645, 60480
Q13. 2, 8, 18, 32, 50, 72, 99
Q14. 5, 6, 14, 43, 184, 925
Q15. 10, 25, 55, 135, 235, 475, 955
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams