1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी:...

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI PO Quantitative Aptitude Quiz

यहां, हम  SBI PO Mains  स्टडी प्लान प्रदान कर रहे हैं क्योंकि विस्तार से हल करने का समय अब शेष नहीं है। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले होते हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता के साथ निपटा लेने पर, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक दिला सकता है। नवीनतम पैटर्न प्रश्नों में से सर्वश्रेष्ठ के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड क्विज़ निम्नलिखित है-




Directions (1-5): चार दूकानदार सतीश, संजीव, रावत और इंदर चार प्रकार की स्टेशनरी की वस्तु बेचते हैं अर्थात् : पेन, पेंसिल, रबर और डिस्क। सतीश 162 पेंसिल बेचता है, जो इंदर द्वारा बेची गई पेंसिल से 12.5% अधिक है। इंदर द्वारा बेचे गए  पेन, पेंसिल और डिस्क का औसत 162 है। संजीव और इंदर द्वारा बेचे गए पेन 9: 10 के अनुपात में है। इंदर द्वारा बेची गई  रबर, रावत द्वारा बेची गई रबर से 60% अधिक है। रावत द्वारा बेची गई पेंसिल, सतीश द्वारा बेची गई डिस्क के बराबर है। रावत रबर की तुलना मेंSBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_5.1अधिक पेन बेचता है। सतीश द्वारा बेची जाने वाली स्टेशनरी वस्तुओं की कुल संख्या, सभी चार दुकानदार द्वारा बेची गई पेंसिल के बराबर है, जो 650 के बराबर है। सतीश, संजीव और इंदर द्वारा बेची जाने वाली डिस्क की औसत संख्या 192 है। सतीश 192 रबर बेचता है जो इंदर द्वारा बेचे गए पेन से 28% अधिक है या सतीश द्वारा बेचे गए पेन से 50% अधिक है। संजीव द्वारा बेची गई स्टेशनरी वस्तुओं की कुल संख्या 653 है और रावत द्वारा बेची गई डिस्क, संजीव द्वारा बेची गयी रबर से 50% अधिक है। इंदर द्वारा बेची जाने वाली स्टेशनरी वस्तुओं की कुल संख्या 694 है


Q1. निम्नलिखित में से कौन अधिकतम संख्या में स्टेशनरी वस्तुएं बेचता है? 

सतीश
इंदर
संजीव
रावत
(a) और (c) दोनों
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_6.1

According to table it’s Inder.


Q2. इंदर द्वारा बेची गयी डिस्क, इंदर द्वारा बेची गयी पेंसिल की तुलना में कितना प्रतिशत अधिक है?

66 ⅔%
33 ⅓%
38 ⅓%
50%
57 ⅓%
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q3. रावत द्वारा बेची गयी पेंसिल का  संजीव द्वारा बेची डिस्क से अनुपात कितना है?

5 : 9
7 : 11
4 : 9
5 : 8
7 : 9
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q4. सभी चार दुकानदार द्वारा बेची गयी डिस्क की कुल संख्या, सभी चार दुकानदार द्वारा बेचे गए रबर की कुल संख्या से कितनी अधिक है?

99
107
109
117
97
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Required difference = 765 – 656 = 109

Q5. संजीव द्वारा बेचे गए रबर, सतीश द्वारा बेचे गए डिस्क का कितना प्रतिशत है?

37.5%
50%
62.5%
75%
87.5%
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Q6. वर्तमान में A और B की आयु के मध्य का क्रमश: अनुपात 3:4 है और A और C की आयु के मध्य का अनुपात 1:2 है. छ: वर्ष बाद A, B और C की आयु का योग 96 वर्ष होगा. A की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये? 

12 वर्ष
21 वर्ष
18 वर्ष
15 वर्ष
9 वर्ष
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q7.  एक बर्तन में 4:1 के अनुपात में तरल P और Q है। यदि 10 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और तरल Q की समान मात्रा बर्तन में मिलाई जाती है, तो अनुपात 2:3 हो जाता है, तो आरंभ में बर्तन में तरल P की कितनी मात्रा है ज्ञात कीजिए।   

16 L
14 L
12 L
10 L
48 L
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_15.1

Q8. 240 लीटर के एक मिश्रण में दूध और पानी 5:3 के अनुपात में है. एक दूधिया उसमें कुछ और पानी मिला देता है और उसे लागत मूल्य पर बेचने का दावा करता है. यदि शुद्ध दूध का लागत मूल्य 20/लीटर है और पानी मुफ्त में उपलब्ध है और दूधिये को शुद्ध दूध के लागत मूल्य पर 80% का कुल लाभ होता है तो उसके द्वारा दूध में मिलाये गए पानी की मात्रा ज्ञात कीजिये:

40 लीटर
30 लीटर
20 लीटर
35 लीटर
45 लीटर
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Q9. किन्ही 200 क्रमागत प्राकर्तिक संख्याओं का औसत 499.5 है। यदि इसमें अन्य 1000 संख्याएँ जोड़ी जाती हैं तो नया औसत ज्ञात कीजिए. 

1035.5
1299.5
1199.5
1099.5
999.5
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_17.1

Q10. एक पात्र में दो तरल A और B का मिश्रण 4 : 1 समानुपात में है। यदि मिश्रण का 45 लीटर, तरल B के 45 लीटर से प्रतिस्थापित किया जाता है, तो पात्र में दोनों तरलों का अनुपात 2 : 5  हो जाता है। पात्र में तरल B की मात्रा कितनी थी? आरम्भ में पात्र में कितनी मात्रा थी?   

56 लीटर, 70 लीटर
14 लीटर, 70 लीटर
65 लीटर, 72 लीटर
18 लीटर, 90 लीटर
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_18.1

Directions (11-15):नीचे दिए गये प्रश्नों में दो समीकरण I और II दिए गये हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर दीजिये 


Q11. (i) 4x² + 23x – 215 = 0


(ii) y² + 6y – 55 = 0

यदि x < y
यदि x > y
यदि x ≥ y
यदि x ≤ y
यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_19.1

Q12. (i) 8x² + 58x + 39 = 0

(ii) 8y² – 14y – 15 = 0

 यदि x < y

 यदि x > y
 यदि x ≥ y
 यदि x ≤ y
 यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_20.1

Q13. (i) 3x + 7y = 40

(ii) 42x + 21y = 200

 यदि x < y

 यदि x > y
 यदि x ≥ y
 यदि x ≤ y
 यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_21.1

Q14. (i) 5x² + 31x + 48 = 0

(ii) 3y² + 27y + 42 = 0

 यदि x < y

 यदि x > y
 यदि x ≥ y
 यदि x ≤ y
 यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_22.1

Q15. (i) 12x² + 109x + 240 = 0

(ii) 9y² + 99y + 272 = 0

 यदि x < y

 यदि x > y
 यदि x ≥ y
 यदि x ≤ y
 यदि x = y या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_23.1

               






You May also like to Read:

SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_24.1          SBI PO Mains संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 17 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_25.1    


Print Friendly and PDF