Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Exam Analysis 2023

SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2023, 6 नवंबर, शिफ्ट 1 का कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और विषय-वार विश्लेषण

SBI PO Exam Analysis 2023, 6 November, Shift 1, 6 November

भारतीय स्टेट बैंक ने 6 नवंबर 2023 को एसबीआई पीओ परीक्षा की पहली शिफ्ट पूरी कर ली हैं. आज प्रीलिम्स चरण का आखिरी दिन है, जहां, पहले की तरह, 4 शिफ्ट आयोजित की जाएंगी. 6 नवंबर 2023 को एसबीआई पीओ परीक्षा की पहली शिफ्ट का प्रयास करके उम्मीदवारों की एक विस्तृत श्रृंखला ने अपने तैयारी मूल्यों का प्रदर्शन किया है. अब, उम्मीदवार विस्तृत एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 1, 6 नवंबर को प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं. छात्रों की समीक्षाओं के अनुसार, एसबीआई पीओ परीक्षा 2023, शिफ्ट 1 6 नवंबर 2023 को मध्यम थी. आपको परीक्षा का स्पष्ट और सटीक ज्ञान देने के लिए, हमने अपना एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023 (SBI PO Exam Analysis 2023), शिफ्ट 1, 6 नवंबर तैयार किया है. इस लेख में आप स्क्रॉल करके परीक्षा के सभी पहलुओं को जान सकते हैं.

 

SBI PO Exam Analysis 2023, 6 November, Shift 1

हमारी Bankersadda टीम ने आपको विस्तृत SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 1, 6 नवंबर देने के लिए प्रभावी रूप से लगी हुई है. हमारी टीम कई उम्मीदवारों तक पहुंच चुकी हैं और तदनुसार अपना गहन विश्लेषण शुरू कर चुके हैं. हमने आपको महत्वपूर्ण जानकारी और सटीक परीक्षा विश्लेषण डेटा देना सुनिश्चित किया है. यहाँ हमने एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023 ( SBI PO Exam Analysis 2023), 6 नवंबर, शिफ्ट 1 पेपर का कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और अनुभाग-वार विश्लेषण दिया है.

SBI PO Exam Analysis 2023, Shift 1, 6 November: Difficulty Level

हमने बहुत सारे उम्मीदवारों के प्रदर्शन का डेटा प्राप्त करके अपना एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023 (SBI PO Exam Analysis 2023), शिफ्ट 1, 6 नवंबर तैयार किया है. इसलिए, हमारे विश्लेषण के अनुसार, पेपर आसान से मध्यम था. हालाँकि, इस अनुभाग में, हमने अनुभाग-वार कठिनाई स्तर का उल्लेख किया है. पेपर का कठिनाई स्तर उम्मीदवारों के गुड एटेम्पट के अनुसार तय किया गया हैं. पेपर के कठिनाई स्तर के सभी विवरण प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई तालिका पर जाएँ.

SBI PO Prelims Exam Analysis 2023 Shift 1: Difficulty Level
Sections Difficulty Level
Reasoning Ability Moderate
Quantitative Aptitude Moderate
English Language Easy-Moderate
Overall Moderate

SBI PO Exam Analysis 2023, Shift 1, 6 November: Good Attempts

हमें छात्रों के प्रदर्शन स्तर के अनुसार गुड एटेम्पट की विस्तृत जानकारी दी गई है. यदि पेपर आसान और उम्मीदवारों के लिए ठोस होगा तो प्रयास का स्तर अच्छा रहेगा. हमने 6 नवंबर 2023 को आयोजित SBI PO परीक्षा 2023 (SBI PO Exam Analysis 2023), शिफ्ट 1 का संपूर्ण विश्लेषण दिया है. यह विश्लेषण आपको SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा के सटीक गुड एटेम्पट का विवरण प्रदान किया गया हैं. SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा के गुड एटेम्पट देखने के लिए नीचे दी गई तालिका पर जाएँ.

SBI PO Prelims Exam Analysis 2023, Shift 1: Good Attempts
Section Good Attempts
Reasoning Ability 22-24
Quantitative Aptitude 18-20
English Language 22-24
Overall 62-68

SBI PO Exam Analysis 2023, Shift 1, 6 November: Sectional Analysis

एसबीआई पीओ परीक्षा 2023 प्रीलिम्स (SBI PO Exam 2023 Prelims) में तीन सेक्शन शामिल हैं: रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा और मात्रात्मक योग्यता और प्रत्येक सेक्शन अपने अलग-अलग पैटर्न के साथ आया है. 6 नवंबर को आयोजित एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2023 की पहली शिफ्ट में अलग-अलग हिस्सों में विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर किया गया था. हमारे एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023 (SBI PO Exam Analysis 2023), शिफ्ट 1, 6 नवंबर में, हमने आपकी सुविधा के लिए प्रत्येक सेक्शन में पूछे गए विषयों को सूचीबद्ध किया है .

SBI PO Exam Analysis 2023, Shift 1, 6 November: English Language

According to our SBI PO Exam Analysis 2023, Shift 1, the English Language section will fall in the category of easy to moderate. We have included some of the important topics covered in the English Language section of SBI PO Exam 2023, 1st shift.

SBI PO Exam Analysis 2023, 6 November- Shift 1: English Language
Topics No. Of Questions
Reading Comprehension (Unemployment & GDP) 9
Error Detection 3-4
Cloze Test 5
Phrase Replacement 3-4
Sentence Replacement 4
Double Fillers 2-3
Miscellaneous 1
Total 30

SBI PO Exam Analysis 2023, Shift 1, 6 November: Quantitative Aptitude

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (SBI PO Prelims Exam 2023) की प्रत्येक शिफ्ट में उम्मीदवारों के लिए मात्रात्मक अनुभाग कठिन रहा है. इस शिफ्ट में भी, इसने अपना स्तर जारी रखा है. इस सेक्शन में कुल 35 प्रश्न शामिल थे. हमारे एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023 (SBI PO Exam Analysis 2023), शिफ्ट 1, 6 नवंबर में, हमने क्वांट अनुभाग में शामिल प्रमुख विषयों की कवर किया है.

SBI PO Exam Analysis 2023, 6 November- Shift 1: Quantitative Aptitude
Topics No. Of Questions
Missing Number Series 6
Arithmetic 14-15
Approximation 5
DI (Table + Pie) 5
DI (Table) 5
Total 35

SBI PO Exam Analysis 2023, Shift 1, 6 November: Reasoning Ability

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (SBI PO Prelims Exam 2023) के रीजनिंग एबिलिटी अनुभाग में भी 35 प्रश्न हैं. अधिकांश उम्मीदवारों ने इस अनुभाग को हल करने में थोड़ा मुश्किल और समय लेने वाला पाया है. आपके संदर्भ के लिए, हमने इस अनुभाग में शामिल विषयों को सूचीबद्ध किया है

SBI PO Exam Analysis 2023, 6 November- Shift 1: Reasoning Ability
Topics No. Of Questions
Puzzle (Month Based with variable) 4-5
Comparison Based Puzzle 6
Day Based (with variable) 4-5
Linear Arrangement (North and South) 4-5
Syllogism 3-4
Blood Relation 3-4
Inequality 3
Direction and distance 1
Pair Formation (Relevant Word) 1
Meaningful Word (Alkaline) 1
Total 35

SBI PO Prelims Exam Pattern 2023

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में कम्पलीट SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2023 को चेक कर सकते हैं-

SBI PO Prelims Exam Pattern 2023
S.No. Name of Tests (Objective) No. of Questions Maximum Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 1 hour

pdpCourseImg

SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2023, 6 नवंबर, शिफ्ट 1 का कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और विषय-वार विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI PO परीक्षा विश्लेषण 2023, 6 नवंबर, शिफ्ट 1 का कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और विषय-वार विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

मैं 6 नवंबर 2023 की शिफ्ट 1 का कम्पलीट एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023 कहां देख सकता हूं?

उम्मीदवार बैंकर्सअड्डा 6 नवंबर की शिफ्ट 1 का कम्पलीट एसबीआई पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023 चेक कर सकते हैं.

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 शिफ्ट-1 का ओवरआल स्तर क्या है?

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 शिफ्ट-1 का समग्र स्तर Moderate था. उम्मीदवार ऊपर आर्टिकल में सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर भी देख सकते है.

SBI PO Prelims शिफ्ट-1 के गुड एटेम्पट क्या हैं?

उम्मीदवार ऊपर दिए गए लेख में SBI PO Prelims शिफ्ट-1 के सेक्शन-वार गुड एटेम्पट चेक कर सकते हैं.

क्या SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में नेगेटिव मार्किंग है.

SBI PO प्रीलिम्स प्रीलिम्स 2023 में कितने सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं?

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में कुल तीन सेक्शन रीज़निंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाते हैं.