Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज...
Top Performing

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 13 जून, 2021 – Inequalities

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 13 जून, 2021 – Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:Inequalities


Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गये कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं. दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये और सही उत्तर का चयन कीजिये:

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.


Q1. कथन:  U>I>X<M≤P<L=E≥R<T

निष्कर्ष I: U>M II: E>M


Q2. कथन:  W>R=T>Y<M<N≤X=D>F

निष्कर्ष I:  D≥N II: W>Y


Q3. कथन:  S≥C>M≤O>L=P>R<T>H

निष्कर्ष I:  S>L II: O>T


Q4. कथन:  X<M=U≥L>J=K>F<G≤R≥Y

निष्कर्ष I: L≤R II: R>L


Q5. कथन:  Z>W>T>D≤M<L≥I>O≥P=Q

 निष्कर्ष I: M>Q II: D<L


Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गये कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं. दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये और सही उत्तर का चयन कीजिये:

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Q6. कथन: C < M >N = T, C ≤ V, M > R 

निष्कर्ष: I. N > R              II. V > T 


Q7. कथन: C ≥ D< T = F ≥ G, C < W 

निष्कर्ष: I. T =G                II. G< T 


Q8. कथन: R < T < S < P > Q, R> X 

निष्कर्ष: I. S < Q                 II. X < S


Directions (9-11): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गये कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं. दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये और सही उत्तर का चयन कीजिये:

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है

(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं. 


Q9. कथन: H>S>T<V> D, M<T>U

निष्कर्ष I: V>M II: H>U


Q10. कथन:  R>E≥V=G≥S, T<V≤W

निष्कर्ष I: S=W II: W>S


Q11. कथन:  D>G<Y>Q, P>Y, G>T

निष्कर्ष I: Q>T II: T<P


Q12. निम्न में से कौन सा व्यंजक ‘G<A’ को सत्यापित करता है?  

(a) G≤E=H>A≤D

(b) H>E=D<A≥B=G

(c) A<B=D≥E=G

(d) E<G≥D>B≥A=H

(e) G≤D<E≤A<B 


Q13. यदि दिया गया व्यंजक ‘A<B≥C>D=E’  निश्चित सत्य है, तो निम्न में से कौन-सा व्यंजक सत्य है?  

(a) A<D

(b) E≥B

(c) C≤E

(d) E<A

(e) कोई सत्य नहीं है


Q14. यदि दिया गया व्यंजक , ‘W>U≤X<T,’V≥X’ और ‘X≥Z’ निश्चित सत्य है, तो निम्न में से कौन-सा संयोजन सत्य होगा?  

(a) U ≥ Z

(b) W < Z 

(c) V = Z  

(d) U ≤ V

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q15. दिए गए व्यंजक में निम्नलिखित में से कौन-से प्रतीक चिन्ह क्रमशः (#) और (&) चिन्हों से बदल देने चाहिए ताकि व्यंजक E < F और C ≥ D निश्चित ही सत्य हो?    

   B < E ≤ G = H < D # F ≤ A & C

(a) ≥, =                          

(b) ≥, ≤             

(c) >, ≤  

(d) =, ≤

(e) ≥, < 


SOLUTIONS:


Solution (1-5):

S1. Ans(b)

Sol. I: U>M(False) II: E>M(True)

S2. Ans(e)

Sol. I:  D≥N(True) II: W>Y(True)

S3. Ans(d)

Sol. I:  S>L(False) II: O>T(False)

S4. Ans(d)

Sol. I: L≤R(False) II: R>L(False)

S5. Ans(b)

Sol. I: M>Q(False) II: D<L(True)

Solutions (6-8):

S6. Ans.(d)

Sol. I. N > R (False)      II. V > T (False)

S7. Ans.(c) 

Sol.  I. T =G (False)        II. G < T (False)

S8. Ans.(b)

Sol.  I. S < Q (False)       II. X < S (True)

Solution (9-11):

S9. Ans(e)

Sol. I: V>M(True) II: H>U(True)

S10. Ans(c)

Sol. I: S=W(False) II: W>S(False)

S11. Ans(b)

Sol. I: Q>T(False)      II: T<P(True)

S12. Ans.(e)

S13. Ans.(e)

S14. Ans.(d)

S15. Ans.(d)


SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 13 जून, 2021 – Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_4.1