Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Miscellaneous

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Miscellaneous


Directions (1-3): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

आठ व्यक्ति E, F, G, H, I, J, K और L एक वृत्त के चारों ओर बैठे हैं। वे सभी केंद्र की ओर उन्मुख हैं। J, I के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। I और G के मध्य दो व्यक्ति में बैठे हैं। F, H के ठीक दाएं बैठा है। E, H के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। K और L के बीच एक व्यक्ति बैठा है। K, J का निकटतम पड़ोसी नहीं है।


Q1. H के बाएं ओर से गिने जाने पर H और  L के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

(a)  दो 

(b) तीन

(c) पाँच

(d) चार

(e) कोई नहीं 


Q2. F की ओर उन्मुख व्यक्ति के ठीक बाएं कौन बैठा है? 

(a) E

(b) H

(c) G

(d) I

(e) इनमें से कोई नहीं 

  

Q3. E के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है? 

(a) J

(b) L

(c) F

(d) H

(e) I


Q4. 49 छात्रों की एक पंक्ति में शारुख बाएं छोर से 20वें और समान पंक्ति में काजोल दायें छोर से 18वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने व्यक्ति हैं? 

(a) 13

(b) 11

(c) 10

(d) 15

(e) 12


Q5. अंकित एक परीक्षा में उत्तीर्ण लड़कों में नीचे से 23वें और शीर्ष से 19वें स्थान पर है. पांच लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और 27 इस परीक्षा में असफल हो गए. कक्षा में लड़कों की संख्या ज्ञात कीजिये? 

(a) 60

(b) 74

(c) 73

(d) 70

(e) 69


Directions (6-8): दी गई जानकारी का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

पांच डिब्बे क्षैतिज रूप से रखे हैं. प्रत्येक डिब्बे में भिन्न संख्या में बल्ब रखे हैं. डिब्बा E में, डिब्बा B से अधिक बल्ब रखे हैं. दूसरे सबसे हल्के डिब्बे में 11 बल्ब रखे हैं. डिब्बा A में, डिब्बा  D से अधिक बल्ब रखे हैं. डिब्बा E में सम संख्या में बल्ब रखे हैं और डिब्बा C में विषम संख्या में बल्ब रखे हैं. डिब्बा C में , डिब्बा E से अधिक बल्ब  रखे हैं. डिब्बा D में सबसे कम बल्ब नहीं रखे है. जिस डिब्बे में सबसे अधिक बल्ब रखे हैं, उसमें 30 बल्ब रखे हैं.  


Q6. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में सबसे अधिक बल्ब रखे हैं ?

(a) E

(b) D 

(c) B

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. डिब्बा E में बल्बों की सम्भावित संख्या कितनी है ?

(a) 23

(b) 15

(c) 22

(d) 19

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में सबसे कम संख्या में डिब्बे हैं?

(a) C

(b) B

(c) E

(d) A

(e) D


Q9. दिए गये व्यंजकों में से कौन सा ‘I≤K’ को सत्यापित नहीं करता है?  

(a) I≤G=M≤K≤H

(b) G>J=K≥L≥M=I

(c) M<K=H≥J=I

(d) G≥H=L≥I=K

(e) I≤H=K<G<J

 

Q10. यदि व्यंजक, ‘K<J≤I>H’, ‘I≥G’ और ‘N≥J’ सत्य हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित ही सत्य होगा?

(a) N = I 

(b) K < N 

(c) G = N   

(d) K < H 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q11. एक कक्षा में रोहित का स्थान शीर्ष से 15 वां और नीचे से 23 वां है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं? 

(a) 38

(b) 39

(c) 37

(d) 36

(e) 40


Q12. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में से दीपक नीचे से 31 वें और ऊपर से 13 वें स्थान पर है। छह लड़के परीक्षा में भाग नहीं लेते है और चार इसमें अनुत्तीर्ण होते है। कक्षा में कितने लड़के थे? 

(a) 54

(b) 55

(c) 52

(d) 53

(e) 51


Q13. लड़कों की एक पंक्तिमें, अमन दाएं छोर से दसवें और बबलू बाएं छोर से आठवें स्थान पर है। यदि इस पंक्ति में बबलू दाएं ओर से बारहवें स्थान पर है, तो बाएं ओर से अमन का स्थान कौन-सा है? 

(a) 9

(b) 10

(c) 11

(d) 12

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. हरमायनी 37 विद्यार्थियों की पंक्ति में बाएं छोर से 19 वें स्थान पर है और हैरी उसी पंक्ति में दाएं छोर से 16 वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं? 

(a) 1

(b) 3

(c) 5

(d) 4

(e) 2


Q15. एक पंक्ति में सुमित बाएं छोर से 18 वें और आदर्श दाएं छोर से 10 वें स्थान पर है। यदि वे अपने स्थानों को आपस में बदल लेते हैं, तो दायें छोर से आदर्श की रैंक 22 हो जाती हैं। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए। 

(a) 40

(b) 39

(c) 38

(d) 41

(e) इनमें से कोई नहीं 


Solutions

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S4. Ans(b)
Sol. Sharukh position from right end =(49+1-20)=30
Students between them=(30-18-1)=11

S5. Ans(c)
Sol. Number of boys who passed = (23 + 19 – 1) = 41
∴ Total number of boys in the class = (41 + 5 + 27) = 73

Solutions (6-8):
Sol. A (30) > C > E > D (11) > B

S6. Ans. (d)
S7. Ans. (c)
S8. Ans. (b)

S9. Ans. (d)

S10. Ans. (b)

S11. Ans(c)
Sol. Number of students in the class= 15+23-1=37

S12. Ans(d)
Sol. Number of boys who passed = (31 + 13 – 1) = 43
∴ Total number of boys in the class = (43 + 6 + 4) = 53

S13. Ans(b)
Sol. Clearly, Aman is 10th from the right end and
Babloo is 8th from the left end and 12th from the right end of the row
So, number of boys in the row = (8 -1 + 12) = 19
Now, Aman is 10th from the right
Aman from left end= 19- (10-1)
Hence, Aman is 10th from the left end of the row.

S14. Ans(e)
Sol. Harmaini position from right end =(37+1-19)=19
Students between them=(19-16-1)=2

S15. Ans(b)
Sol. Total number of persons in the row=(18+22-1)=39

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1