Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 जून, 2021 – Direction Sense

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Direction
Sense

Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

बिंदु B, बिंदु A के उत्तर की ओर 12 मीटर की दूरी पर है। बिंदु B, बिंदु C के पश्चिम की ओर 10 मीटर की दूरी पर है। बिंदु C, बिंदु D के उत्तर की ओर 20 मीटर की दूरी पर है। बिंदु D, बिंदु E के पूर्व की ओर 15 मीटर की दूरी पर है। बिंदु F, बिंदु E के उत्तर की ओर 10 मीटर की दूरी पर है। बिंदु G, बिंदु F के पूर्व की ओर 5 मीटर की दूरी पर है। 


Q1. यदि एक व्यक्ति बिंदु G से चलना शुरू करता है, तो वह पहले किस बिंदु पर पहुंचेगा? 

(a) E 

(b) A

(c) F

(d) B

(e) C


Q2. यदि बिंदु U, बिंदु A के दक्षिण की ओर 8 मीटर की दूरी पर है, तो बिंदु U और E के मध्य कितनी दूरी होगी? 

(a) 9 मीटर 

(b) 5 मीटर

(c) 4 मीटर

(d) 6 मीटर

(e) 7 मीटर


Q3. बिंदु C, बिंदु E से किस दिशा की ओर है?

(a) दक्षिण 

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) उत्तर 

(d) उत्तर-पूर्व 

(e) उत्तर-पश्चिम 


Direction (4-6): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये: 

बिंदु G, बिंदु A के उत्तर की ओर 10 मीटर की दूरी पर है। बिंदु B, बिंदु A के पूर्व की ओर 10 मीटर की दूरी पर है। बिंदु C, बिंदु B के दक्षिण की ओर 20 मीटर की दूरी पर है। बिंदु D, बिंदु C के पश्चिम की ओर 10 मीटर की दूरी पर है। बिंदु E, बिंदु D के उत्तर की ओर 10 मीटर की दूरी पर है। बिंदु F, बिंदु E के पश्चिम की ओर 15 मीटर की दूरी पर है। बिंदु H, बिंदु F के उत्तर की ओर 15 मीटर की दूरी पर है। बिंदु K, बिंदु H के पूर्व की ओर 5 मीटर की दूरी पर है। 


Q4. बिंदु G के सन्दर्भ में बिंदु K किस दिशा में है?

(a) दक्षिण-पश्चिम 

(b) उत्तर-पूर्व

(c) उत्तर-पश्चिम 

(d) दक्षिण-पूर्व 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. यदि बिंदु Z, बिंदु K के पूर्व की ओर 10 मीटर की दूरी पर है, तो बिंदु A, बिंदु Z से कितनी दूरी पर है? 

(a) 10 मीटर

(b) 5 मीटर

(c) 15 मीटर

(d) 20 मीटर 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q6. यदि बिंदु J, BC का ठीक मध्यबिंदु है, तो बिंदु E, बिंदु J से कितनी दूरी पर है? 

(a) 10 मीटर

(b) 5 मीटर

(c) 15 मीटर

(d) 20 मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (7-9): जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

A, B के दक्षिण की ओर 4 मीटर की दूरी पर है। D, E के पश्चिम की ओर 5 मीटर की दूरी पर है। H, G के दक्षिण की ओर 4 मीटर की दूरी पर है। C, D के उत्तर की ओर 8 मीटर की दूरी पर है। C, B के पूर्व की ओर 4 मीटर की दूरी पर है। G, F के पूर्व की ओर 3 मीटर की दूरी पर है। E, F के दक्षिण की ओर 12 मीटर की दूरी पर है। I, F और E का मध्यबिंदु है। 


Q7. C के संदर्भ में E किस दिशा में है?

(a) दक्षिण-पूर्व

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) उत्तर-पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. D और I के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 

(a) √63

(b) √71

(c) √73

(d)√61

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. G के संदर्भ में बिंदु A किस दिशा में है?

(a) दक्षिण पूर्व 

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) उत्तर पूर्व

(d) उत्तर पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (10-12): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

ऊर्ध्वाधर अक्ष H से I तक जाता है, जो कि H के उत्तर की ओर है। क्षैतिज अक्ष G से F तक जाता है, जो G के पूर्व की ओर है। B दोनों अक्ष का मध्य बिंदु है। A, G के उत्तर की ओर 1 मीटर की दूरी पर है। E, H के पश्चिम की ओर 1 मीटर की दूरी पर है। D, F के दक्षिण की ओर 1 मीटर की दूरी पर है। C, I के पूर्व की ओर 1 मीटर की दूरी पर है। GF की लंबाई और HI समान है अर्थात् 2 मीटर।


Q10. C के सन्दर्भ में बिंदु G किस दिशा में है? 

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q11. A और D के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है? 

(a) √7

(b) √5

(c) √6

(d) √8

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. F के संदर्भ में बिंदु I किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (13-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

A, बिंदु X से पूर्व दिशा की ओर 4 मीटर के लिए चलता है। फिर वह दाएँ और बाएँ मुड़ता है तथा क्रमशः 3 मीटर और 2 मीटर के लिए चलता है और अंत में बिंदु Z पर पहुँचता है। B, बिंदु Y से चलना शुरू करता है और पूर्व दिशा में 8 मीटर के लिए चलता है, फिर वह तीन क्रमागत दाएँ मोड़ लेता है और क्रमशः 10 मीटर, 2 मीटर और 3 मीटर चलता है तथा Z तक पहुंचता है।


Q13. बिंदु Y के सन्दर्भ में बिंदु Z किस दिशा में है? 

(a) दक्षिण-पश्चिम

(b) उत्तर-पूर्व

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम  

(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. बिंदु X और बिंदु Y के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 

(a) 10 मीटर

(b) 6 मीटर

(c) 8 मीटर

(d) 4 मीटर 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. बिंदु Y के संदर्भ में बिंदु X किस दिशा में है? 

(a) उत्तर 

(b) पूर्व 

(c) दक्षिण 

(d) पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं

Practice More Questions of Reasoning for Competitive Exams:

Solutions

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_8.1