Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जून, 2021 – Direction Sense

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:Direction
Sense

Directions (1–2): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए—

बिंदु H से, अंकुर उत्तर दिशा में चलना शुरू करता है और 5 मीटर की दूरी तय करता है फिर वह दायें मुड़ता है और 4 मीटर की दूरी तय करता है और अंत में वह बाएं मुड़ता है और 5 मीटर की दूरी तय करता है और बिंदु B पर पहुचता है. बिंदु A से, हर्ष दक्षिण दिशा की ओर चलना शुरू करता है और 10 मीटर की दूरी तय करता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 16 मीटर की दूरी तय करता है और बिंदु B पर पहुचता है. 


Q1. बिंदु H, बिंदु A से किस दिशा में है?

(a) पूर्व

(b) दक्षिण

(c) उत्तर

(d) दक्षिण-पूर्व

(e) दक्षिण-पश्चिम


Q2. बिंदु B के संदर्भ में, बिंदु H किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पश्चिम

(b) उत्तर

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण

(e) दक्षिण-पश्चिम


Q3. मैं अपने घर से पूर्व दिशा की ओर चलना शुरू करता हूँ और 14 मीटर की दूरी तय करता हूँ फिर मैं दक्षिण मुड़ता हूँ और 20 मीटर चलता हूँ और दोबारा पश्चिम की ओर मुड़ता हूँ और 9 मीटर की दूरी तय करता हूँ और अंत में मैं उत्तर की ओर मुड़ता हूँ और 8 मीटर की दूरी तय करता हूँ और अपने मित्र के घर पहुचता हूँ. मेरे घर से,  मेरे मित्र का घर किस दिशा में है?

(a) दक्षिण

(b) पूर्व

(c) दक्षिण-पश्चिम

(d) दक्षिण-पूर्व

(e) उत्तर-पश्चिम


Directions (4-5): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं:

A # B का अर्थ B, A के 1 मीटर दायें है.

A $ B का अर्थ B, A के 1 मीटर उत्तर में है.

A * B का अर्थ B, A के 1 मीटर बाएं है.

A @ B का अर्थ B, A के 1 मीटर दक्षिण में है.


Q4. X @ B * P, के अनुसार X के संदर्भ में, P किस दिशा में है?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) उत्तर-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. M # N $ T के अनुसार, M के संदर्भ में T किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पश्चिम

(b) उत्तर-पूर्व

(c) दक्षिण -पश्चिम

(d) दक्षिण-पूर्व 

(e) इनमें से कोई नहीं


Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 

आदर्श बिंदु G से उत्तर दिशा में चलना आरंभ करता है। 7 मीटर चलने के बाद, वह बिंदु F पर पहुंचता है, फिर बाएं ओर मुड़ता है तथा 10 मीटर चलने के बाद बिंदु E पर रुकता है। बिंदु P, बिंदु B के उत्तर में और साथ ही बिंदु E के पश्चिम में है। अरुण बिंदु A से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है। 16 मीटर चलने के बाद, वह बिंदु B पर पहुँचता है। B से, वह दाएं ओर मुड़ता है और बिंदु C तक पहुंचने के लिए 13 मीटर चलता है। फिर वह बायें ओर मुड़ता है तथा बिंदु D पर पहुंचने के लिए 15 मी चलता है। दोबारा, वह बायें ओर मुड़ता है  तथा बिंदु E पर पहुँचने के लिए 20 मी चलता है तथा रुकता है। अमन P से आरंभ करता है और बिंदु Q तक पहुंचने के लिए पश्चिम दिशा में 16 मीटर तक चलता है, Q जो बिंदु A के उत्तर में है।


Q6. G और B के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है? 

(a) 13 मी

(b) 15 मी

(c) 25 मी

(d) 10 मी

(e) 7 मी


Q7. P और B के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 13 मी

(b) 18 मी

(c) 9 मी

(d) 10 मी

(e) 7 मी


Q8. बिंदु F के संदर्भ में, बिंदु A किस दिशा में है?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) उत्तर पश्चिम

(d) उत्तर पूर्व

(e) दक्षिण पश्चिम


Q9. यदि R, रेखा PC का मध्य-बिंदु है, तो बिंदु G के संदर्भ में, R किस दिशा में है?

(a) पूर्व

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) दक्षिण-पश्चिम

(d) उत्तर-पूर्व

(e) उत्तर-पश्चिम


Q10. बिंदु G के संदर्भ में, बिंदु A किस दिशा में है?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) पश्चिम

(d) उत्तर-पूर्व

(e) दक्षिण-पश्चिम


Q11. मीना,  पश्चिम की ओर उन्मुख है और वह P पर पहुचने के लिए 2किमी चलती है, फिर वह बाएं मुडती है और 5 किमी चलती है. इसके बाद, वह दायें मुडती है और दोबारा 5 किमी चलती है. अब, वह दोबारा दायें मुडती है और 4 किमी चलती है, फिर दायें मुडती है और 5 किमी चलती है. अब बिंदु P और अंतिम स्थान के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है और वह P के संदर्भ में किस दिशा में है?

(a) 1 किमी, उत्तर

(b) 2 किमी, उत्तर पूर्व

(c) 1 किमी, दक्षिण

(d) 2 किमी, दक्षिण पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं


Direction (12-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

बिंदु B, बिंदु C के दक्षिण में है, बिंदु C जो बिंदु G के 5मी पश्चिम में है. बिंदु E, बिंदु B के 3मी दक्षिण में है. बिंदु C, बिंदु A के 13मी उत्तर-पूर्व में है. बिंदु F, बिंदु E के 5मी पूर्व में है. बिंदु A, बिंदु B के 12मी पश्चिम में है.


Q12. बिंदु F के संदर्भ में, बिंदु C किस दिशा में है? 

(a) उत्तर   

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) उत्तर-पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. बिंदु C और B के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 4 मी

(b) 6 मी

(c) 5 मी

(d) 10 मी

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  

बिंदु C, बिंदु B के 2 मीटर उत्तर में है। बिंदु A, B के 1 मीटर पूर्व में है और बिंदु H, बिंदु A के 2 मीटर दक्षिण में है.  बिंदु G, बिंदु H के 1 मीटर पश्चिम में है, जबकि बिंदु D, बिंदु G के 3 मीटर पूर्व में है और बिंदु F , बिंदु D के 2 मीटर उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु H और बिंदु D के ठीक मध्य में है।


Q14. यदि बिंदु K, बिंदु F से 2 मीटर उत्तर में है, तो बिंदु G से बिंदु K के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 8 मी

(b) 7 मी

(c) 10 मी

(d) 5 मी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. D के सन्दर्भ में, C की दिशा क्या है? 

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions:

                                                      

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जून, 2021 – Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_11.1