Q1. भगत और राहू की आयु का गुणनफल 240 है। यदि राहू की आयु भगत से 4 वर्ष अधिक है, तो राहू की आयु कितनी है?
(a) 12 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 8 वर्ष
(e) 20 वर्ष
Q2. 9600 रु की राशि का एक हिस्सा 5% की वार्षिक प्राप्ति पर निवेश किया जाता है, जबकि शेष हिस्सा 3% की वार्षिक प्राप्ति पर निवेश किया जाता है। यदि दोनों भागों से वार्षिक आय समान है, तो दोनों निवेशों से कुल आय कितनी है?
(a) 380 रु
(b) 320 रु
(c) 440 रु
(d)360 रु
(e) 520 रु
Q3. एक दम्पति की वर्तमान औसत आयु 29 वर्ष है, क्रमश: 2 वर्ष और 4 वर्ष के बाद एक बालक और एक बालिका का जन्म होता है। वर्तमान समय से 8 वर्ष बाद परिवार की औसत आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 21
(e) 22
Q4. भगत और अभी की वर्तमान आयु क्रमशः 9 : 8 के अनुपात में है। 10 वर्षों के बाद उनकी आयु का अनुपात 10: 9 होगा। उनकी वर्तमान आयु में कितना अंतर है?
(a) 8 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 4 वर्ष
(e) 10 वर्ष
Q5. 10 वर्ष पहले राम और रहीम की आयु का अनुपात 1 : 3 था। पांच वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 2 : 3 होगा। तो उनकी वर्तमान आयु का अनुपात कितना है?
(a) 1 : 2
(b) 3 : 5
(c) 3 : 4
(d) 2 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. 6 वर्ष पहले वीर के ग्रैंडफादर की आयु उससे 11 गुना अधिक थी और वह अब से 18 वर्ष बाद वीर की आयु का 3 गुना होंगे। अब से छः वर्ष बाद, वीर की आयु का उसके ग्रैंडफादर की आयु से अनुपात कितना होगा?
(a) 5 : 11
(b) 11 : 5
(c) 4 : 15
(d) 13 : 3
(e) 3 : 13
Q7. पांच वर्ष बाद A, B और C की औसत आयु 27 वर्ष होगी। छह वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात 6 : 7 है। B, C से 8 वर्ष छोटा है। तो C और A की आयु के मध्य अंतर कितना है?
(a) 14
(b) 12
(c) 10
(d) 8
(e) 6
Q8. अक्षिता, सोनाक्षी और अभिषेक की औसत आयु 4 वर्ष बाद 32 होगी। अक्षिता और अभिषेक की वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 4 है। यदि अक्षिता और सोनाक्षी की वर्तमान आयु का योग 52 है। तो सोनाक्षी और अभिषेक की आयु के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 6
(b) 8
(c) 3
(d) 5
(e) 4
Q9. एक धनराशि पर 3 वर्ष में 20% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 176 रु है । इस राशि पर 2 वर्ष में 10% वार्षिक दर से प्राप्त साधारण ब्याज कितना होगा?
(a) 225
(b) 250
(c) 275
(d) 300
(e) 350
Q10. राम और उसके बेटे की औसत आयु, पांच साल पूर्व 27.5 थी, राम की वर्तमान आयु, उसके बेटे की आयु के तीन गुने से 5 वर्ष अधिक है। उनकी वर्तमान आयु का अनुपात कितना है ?
(a) 14 : 9
(b) 15 : 4
(c) 20 : 7
(d) 10 : 3
(e) 9 : 5
Q11. एक धन राशि पर 2 वर्ष के लिए 12 % वार्षिक दर से साधारण ब्याज और चक्रवृधि ब्याज के बीच का अंतर 51.84 रु है। यदि वह इसी राशि को 2 वर्ष के लिए 10% की वार्षिक दर पर निवेश करता है, तो उसे कितनी राशि प्राप्त होगी?
(a) Rs. 4598
(b) Rs. 3993
(c) Rs. 4114
(d) Rs. 4235
(e) Rs. 4356
Q12. राज 15000 रु की राशि 3 वर्षों के लिए योजना A में करता है, जिस पर साधारण ब्याज की 18% वार्षिक दर प्रस्तावित है एवं रिया 18000 रु की राशि 2 वर्षों के लिए योजना B में करती है जिसपर चक्रवृद्धि ब्याज की 15% वार्षिक दर प्रस्तावित है । इन दो योजनाओं से अर्जित ब्याज के बीच अंतर ज्ञात कीजिए ।
(a) 2295 रु
(b) 2400 रु
(c) 2500 रु
(d) 2345 रु
(e) 2100 रु
Q13. रितु और प्रिया की वर्तमान आयु का औसत 22 है । 8 वर्षो क बाद, प्रिया और रितु की आयु का अनुपात 7:8 है , तो 2 वर्ष पहले रितु की आयु का प्रिया की आयु से अनुपात क्या होगा ?
(a) 12 : 11
(b) 11 : 9
(c) 8 : 7
(d) 9 : 7
(e) 13 : 11
Practice More Questions of Quantitative Aptitude for Competitive Exams:
Solutions: