Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO 2025 Notification

SBI PO Last Date to Apply 2025: एसबीआई PO के 543 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट, अभी करें अप्लाई

SBI PO 2025 Last day Apply Online for 543 Posts

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने SBI PO Notification 2025-26 आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिया है. अगर आप बैंकिंग सेक्टर में एक प्रतिष्ठित पद की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। SBI PO नोटिफिकेशन उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है जो देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं। SBI PO बहुप्रतीक्षित भर्ती के तहत कुल 543 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 41 बैकलॉग वैकेंसी भी शामिल हैं.

SBI PO Last Date to Apply 2025: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित बैंकिंग पद के लिए केवल आज 14 जुलाई 2025 तक ही आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई PO परीक्षा हर साल लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर होती है, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी समय का इंतजार न करें और आज ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

SBI PO 2025 Notification PDF – Download Now

SBI PO Vacancy 2025, जानिए कैटेगरी वाइज वेकेंसी डिटेल

SBI PO 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

इवेंट्स तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 24 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025
प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर जुलाई के तीसरे/चौथे सप्ताह से
प्रारंभिक परीक्षा जुलाई/अगस्त 2025
मुख्य परीक्षा सितम्बर 2025
इंटरव्यू/ग्रुप एक्सरसाइज अक्टूबर/नवम्बर 2025
फाइनल रिजल्ट नवम्बर/दिसम्बर 2025

SBI PO Last Date to Apply 2025

SBI PO 2025 ऑनलाइन आवेदन लिंक (Apply Online Link) स्टेट बैंक की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आज 14 जुलाई तक ही एक्टिव रहेगा. वे सभी उम्मीदवार जो SBI PO भर्ती के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करते है उन्हें अब बिना कोई देरी किए इस पोस्ट में दिए लिंक से जल्द से जल्द अपने आवेदन देने चाहिए- आप के लिए हमने नीचे SBI PO 2025 ऑनलाइन आवेदन लिंक (Apply Online Link) दिया है जो कैंडिडेट को सीधे एप्लीकेशन फॉर्म पर ले जाएगा

Click here to Apply Online for SBI PO 2025

SBI PO Application Form 2025, SBI PO आवेदन करते समय अपलोड करने होंगे ये डॉक्यूमेंट, नही तो एप्लीकेशन होगा रिजेक्ट

SBI PO भर्ती 2025 हेतु आवेदन शुल्क:

श्रेणी शुल्क
सामान्य / OBC / EWS ₹750/-
SC / ST / PwBD कोई शुल्क नहीं

SBI PO भर्ती 2025 में कुल रिक्तियां (Category-wise)

श्रेणी पद संख्या
सामान्य (UR) 203
SC 80
ST 73
OBC 135
EWS 50
कुल 541 + PwBD = 543

SBI PO शैक्षणिक योग्यता:

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि 30 सितंबर 2025 तक उनका परिणाम घोषित हो जाए।

SBI PO आयु सीमा (01.04.2025 के अनुसार):

  • न्यूनतम: 21 वर्ष

  • अधिकतम: 30 वर्ष
    (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी)

SBI ने खराब CIBIL स्कोर के कारण रद्द की कैंडिडेट की नियुक्ति, आप भी कर लें अपना CIBIL चेक

SBI PO चयन प्रक्रिया:

SBI PO चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:

चरण-1: प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

  • प्रश्नों की संख्या: 100 (English, Reasoning, Quantitative Aptitude)

  • समय: 1 घंटा

  • नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर

चरण-2: मुख्य परीक्षा (Mains)

  • ऑब्जेक्टिव पेपर: 200 अंक (3 घंटे)

  • डिस्क्रिप्टिव पेपर: 50 अंक (30 मिनट)

  • विषय: Reasoning, Data Analysis, General Awareness, English

चरण-3: सायकोमैट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू

  • अंतिम मेरिट: मुख्य परीक्षा (75%) + इंटरव्यू (25%)

SBI PO सैलरी व भत्ते:

  • प्रारंभिक बेसिक पे: ₹48,480/-

  • CTC (मुंबई में): लगभग ₹20.43 लाख प्रतिवर्ष

  • अन्य सुविधाएं: HRA, DA, मेडिकल, PF, NPS आदि

Related Posts
SBI PO Syllabus SBI PO Previous Year Papers
SBI PO Salary SBI PO Cut-
Test Prime

FAQs

SBI PO नोटिफिकेशन 2025-26 कब जारी होगा?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 24 जून 2025 को SBI PO Notification 2025-26 आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिया है.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.