Directions (Q.1-2): नीचे दिए गए डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें .
पांच भारी वजन के मुक्केबाज अपना वजन मापते हैं. निम्नलिखित परिणाम प्राप्त किए गए:
A. P, R की तुलना में 14 किलो से भारी है.
B. B, S की तुलना में 10 किलोग्राम हल्का है.
C. M का वजन चार अन्य मुक्केबाजों के औसत वजन के बराबर है.
D. P और B का कुल वजन M और S के कुल वजन के बराबर होता है.
E. सभी मुक्केबाजों का औसत वजन 104 किलोग्राम है.
Q1. M और R का वजन का औसत कितना है ?
(a) 102 किलोग्राम
(b) 104 किलोग्राम
(c) 100 किलोग्राम
(d) 108 किलोग्राम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. P, S और B का औसत वजन कितना है?
(a) 102.3 किलोग्राम
(b) 107.3 किलोग्राम
(c) 105.3 किलोग्राम
(d) 108.5 किलोग्राम
(e) 104.2 किलोग्राम
Q3. 1500 रूपये की राशि को दो भागो में इस प्रकार निवेश किया जाता है की यदि 6% पर निवेश करता है और , दूसरा 5% पर निवेश करता है तो दोनों निवेशों से कुल 85 रूपये का ब्याज प्राप्त होता है. 5% पर कितनी राशि निवेश की गयी है?
(a) 500 रूपये
(b) 1000 रूपये
(c) 1500 रूपये
(d) 4500 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. एक कार का एक खाली ईंधन टैंक A प्रकार के पेट्रोल से भर जाता है. जब टैंक आधा खाली था, इसे B प्रकार पेट्रोल से भर गया था. और जब फिर से टैंक आधा खाली होता है, इसे A प्रकार के पेट्रोल से भर जाता है. जब टैंक फिर से आधा खाली हटा है, इसे B प्रकार के पेट्रोल से भरा जाता है. टैंक में मौजूद A प्रकार के पेट्रोल का प्रतिशत कितना है?
(a) 33.5%
(b) 37.5%
(c) 40%
(d) 50%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. एक राशि को A और B के बीच 1: 2 के अनुपात में विभाजित किया जाता है. A अपने हिस्से से एक कार खरीदता है, जिसकी किमत में प्रति वर्ष 14(2/7)% की गिरावट आती है और B अपनी रकम एक बैंक में जमा करता है, जो उसे प्रति वर्ष 20% पर वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज प्रदान करता है. इस निवेश पद्धति के कारण दो वर्ष बाद धन की कुल राशि में कितनी प्रतिशत वृद्धि होगी? (अनुमानित)
(a) 20%
(b) 26.66%
(c) 30%
(d) 25%
(e) 33.33%
Q6. एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने 12 LED TV को 20% के लाभ पर बेचा और 8 LED TV को 10% के लाभ पर बेचा. यदि उसने सभी 20 LED TV को 15% के लाभ पर बेचा होता, तो इनके लाभ में 36000रुपये की कमी होती . प्रत्यके LED TV का लागत मूल्य कितना है?
(a)180000
(b)182000
(c)185000
(d)190000
(e)200000
Q7. एक सर्कस में एक ही त्रिज्या के दो अलग-अलग रिंगों में एक तेंदुआ और एक शेर चलते है. वहां मैंने देखा कि जब तेंदुए तीन कदम चलता है, तो समान समय में शेर 5 कदम चलता है, लेकिन 5 क़दमों में तेंदुए द्वारा तय की गयी दूरी बाघ द्वारा चार क़दमों में तय की गयी दुरी के बराबर है. शेर के 100 चक्कर पुरे करने पर, तेंदुए द्वारा पुरे किये गये चक्करों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 120
(b) 48
(c) 75
(d) इनमे से कोई नहीं
Directions (Q.8-10): प्रत्येक प्रश्न के साथ तीन कथन दिए गये है. आपको प्रश्न और दिए गए सभी तीन कथनों का अध्ययन करना होगा और यह निर्णय लेना होगा कि क्या कथन में दी गयी जानकरी सही है और क्या प्रश्नों के उत्तर देने के दौरान इसे छोड़ा जा सकता है या नहीं.
Q8. ब्याज दर कितनी है?
A. एक निश्चित राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज दूसरे वर्ष के अंत में समान राशि और ब्याज दर पर साधारण ब्याज से 19.20 रुपये अधिक.
B. 5 वर्ष के अंत में समान राशि और समान ब्याज दर पर साधारण ब्याज 2400 रुपये है.
C. 12,000 रुपये की राशि पर 3 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 58.368 रुपये है.
(a) या तो A और B एक साथ या केवल C
(b) केवल C
(c) या तो B या C
(d) केवल A
(e) इनमे से कोई भी
Q9. समीर 8 दिनों तक कार्य करता है और नौकरी छोड़ देता है और शेष 75% कार्य महेश और कुमार द्वारा 15 दिनों में किया जाता है. तीनों एक साथ काम करते हुए कितने समय में कार्य पूरा करेंगे?
A. कुमार अकेले तीन-चौथाई कार्य 75 दिनों में पूरा कर सकता हैं.
B. समीर अकेले इस कार्य को 32 दिनों में पूरा कर सकता हैं.
C. महेश और कुमार एक साथ इस कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं.
(a) कोई भी नहीं
(b) इनमे से कोई
(c) इनमे से कोई दो
(d) सभी तीन कथन
(e) या तो B या C
Q10. एक कमरे की चार दीवारों को पेंट करने की लागत कितनी होगी,यदि पेंटिंग की दर 25 रुपये प्रति वर्ग मीटर है?
A. फर्श का परिमाप 44 मीटर है.
B. कमरे की दीवार की ऊंचाई 10 मीटर है.
C. कमरे की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3: 1 है.
(a) कोई भी नहीं
(b) केवल C
(c) इनमे से कोई दो
(d) या तो B या C
(e) सभी जानकारी का उपयोग करने के बाद भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है
Directions (Q.11-12): नीचे निर्धारित करने के लिए 2 मात्राएं दी गयीहैं, दूसरी मात्रा ज्ञात करें, उसकी तुलना करें और उत्तर दें-
(a) यदि मात्रा 1 < मात्रा 2
(b) यदि मात्रा 1 > मात्रा 2
(c) यदि मात्रा 1 = मात्रा 2 या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है
(d) यदि मात्रा 1 ≤ मात्रा 2
(e) यदि मात्रा 1 ≥ मात्रा 2
Q11. मात्रा I- एक फल विक्रेता का लाभ यदि वह 20 रुपये/दर्जन की दर से 14 दर्जन के केले खरीदता है और उसने 2.5 रु./दर्जन की दर से केवल 13 दर्जन केले बेचे.
मात्रा II-एक वस्तु का लागत मूल्य, जिसे 42(6/7)% के लाभ पर बेचने पर उसे 14(2/7)% के लाभ पर बेचने की तुलना में 40 रूपये अधिक लाभ प्राप्त होता है,
Q12. मात्रा I – दूसरे बैग से सफेद बॉल निकालने की प्रायिकता, पहले बैग से 1 गेंद के बाद, जिसमें 4 लाल और 7 सफेद गेंद है, उसे बिना देखे यादृच्छिक दुसरे बैग में डाला जाता है जिसमें 6 लाल और 4 सफेद गेंदें है.
मात्रा II – 1 लाल और 2 नीली गेंद प्राप्त होने की संभावना, जब 3 गेंदें 5 लाल और 7 नीली गेंदों वाले एक बैग से यादृच्छिक रूप से 3 गेंदे निकाली जाती हैं.
Directions (Q.13-15): निम्न संख्या श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिये.
Q13. 22 30 64 280 1576
(a) 22
(b) 30
(c) 64
(d) 280
(e) 1576
Q14. 394 526 682 862 1074
(a) 394
(b) 526
(c) 682
(d) 862
(e) 1074
Q15. 83 112 232 705 2824
(a) 112
(b) 83
(c) 232
(d) 2824
(e) 705