आज 26 November, 2020 की क्विज़ Puzzles based questions पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: व्यक्ति एक त्रिभुजाकार मेज पर बैठे हैं. वे व्यक्ति जो कोनो पर बैठे हैं वे बाहर की ओर उन्मुख हैं और वे जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं वे केंद्र की ओर उन्मुख हैं. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात लाल, हरा, नीला, गुलाबी, संतरी और सफ़ेद (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो).
वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह P के ठीक दायें बैठा है. P और U के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है.वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह हरा रंग पसंद करने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Q को संतरी रंग पसंद है तथा वह P और U का निकटतम पडोसी नहीं है. U को नीला रंग पसंद नहीं है. U उस व्यक्ति का निकटतम पडोसी नहीं है जिसे हरा रंग पसंद है. S, R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. S, P का निकटतम पडोसी नहीं है. T केंद्र की ओर उन्मुख है. P को सफ़ेद रंग पसंद नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को सफ़ेद रंग पसंद है?
(a) S
(b) T
(c) U
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) S
(b) P
(c) Q
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. P के बाएं से गिनने पर S और P के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) U
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. S के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) S, बाहर की ओर उन्मुख है
(b) S को नीला रंग पसंद है
(c) S और U के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं
(d) S को हरा रंग पसंद है
(e) कोई सत्य नहीं है
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
दस व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं, कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। समान दिशा की ओर उन्मुख दो से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं बैठे हैं। P और W के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। न तो P और न ही W किसी भी छोर पर बैठे हैं। U,P के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q,W का निकटतम पड़ोसी है। S,U के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। T, Q के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और Q की समान दिशा की ओर उन्मुख है। Y,जो उत्तर की ओर उन्मुख है,S और T का निकटतम पड़ोसी नहीं है। X,R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। V न तो R की समान दिशा की ओर उन्मुख है और न ही W का निकटतम पड़ोसी है। P के निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। R और V के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं।
Q6. निम्नलिखित में से कौन U के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) R
(b) T
(c) X
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. T और Y के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार से अधिक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) एक
Q8. R के दाएं स्थान पर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच
(e) कोई नहीं
Q9.निम्नलिखित में से कौन W के बाएं से चौथे स्थान पर बैठे व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है?
(a) V
(b) P
(c) S
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन Q के विषय में सत्य है?
(a) T, Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(b) Q और S के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं
(c) Q, V की समान दिशा की ओर उन्मुख है
(d) Q, T के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है
(e) कोई सत्य नहीं है
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
A, B, C, D, E और F एक ही कंपनी में काम करने वाले छह व्यक्ति हैं। ये सभी विभिन्न टीमों, अर्थात, सपोर्ट , आईटी, कंटेंट , ब्लॉग, वीडियो और एचआर में काम करते हैं। वे ये सोमवार से शुरू करते हुए शनिवार तक, सप्ताह में किसी विशेष दिन काम करते हैं। F सपोर्ट में और शनिवार को काम करता है। वीडियो में काम करने वाला व्यक्ति गुरुवार को काम करता है। C बुधवार को अपना काम करता है, लेकिन वह कंटेंट टीम से नहीं है। आईटी में काम करने वाला व्यक्ति शुक्रवार को काम करता है, लेकिन वह D नहीं है। A सोमवार को अपना काम करता है। E मंगलवार को काम नहीं करता है और कंटेंट में काम नहीं करता है। B ब्लॉग में काम करता है, लेकिन सोमवार और शुक्रवार को काम नहीं करता है।
Q11. निम्नलिखित में से C किस टीम में काम करता है?
(a) वीडियो
(b) ब्लॉग
(c) HR
(d) या तो (a) और (c)
(e)इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्न में से कौन मंगलवार के दिन काम करता है?
(a) B-आईटी
(b) B- ब्लॉग
(c) C-कंटेंट
(d) E- वीडियो
(e)इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से D किस दिन काम करता है?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरुवार
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14. E निम्नलिखित में से किस दिन काम करता है?
(a) मंगलवार
(b) शुक्रवार
(c) बुधवार
(d) सोमवार
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा समुच्चय सत्य हैं?
(a) B – ब्लॉग –मंगलवार
(b) D – वीडियो – सोमवार
(c) E – HR – बुधवार
(d) A – कंटेंट – शुक्रवार
(e)इनमें से कोई नहीं
Practice More Questions of Reasoning for Competitive Exams:
SOLUTIONS:
Download PDF of this Reasoning Quiz for IBPS & SBI Prelims 2020
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Clerk Prelims: