Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं...

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 4 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 4 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं  के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर atempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 

आज 4 दिसम्बर, 2020 की क्विज़ Miscellaneous  based questions पर आधारित है…

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति सप्ताह के सात विभिन्न दिनों पर डांस क्लास में भाग लेते हैं (सप्ताह सोमवार से आरम्भ होता है)। उनमें से प्रत्येक विभिन्न डांस अर्थात् कथक, सालसा, फोक, भरतनाट्यम, कथकली, कुचिपुड़ी और हिप-हॉप पसंद करते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।
P कथकली पसंद करता है और बुधवार को क्लास में भाग लेता है। P और J के मध्य एक व्यक्ति क्लास में भाग लेता है। सालसा डांस पसंद करने वाला व्यक्ति शुक्रवार को क्लास में भाग लेता है। सालसा पसंद करने वाले व्यक्ति और कथक पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति क्लास में भाग लेते हैं। J और F के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति क्लास में भाग लेते हैं। G रविवार को क्लास में भाग लेता है। कुचिपुड़ी डांस पसंद करने वाला व्यक्ति, फोक डांस पसंद करने वाले व्यक्ति से पहले और हिप-हॉप डांस पसंद करने वाले व्यक्ति के बाद क्लास में भाग लेता है। J हिप-हॉप डांस पसंद नहीं करता है। M, E से पहले क्लास में भाग लेता है। L हिप-हॉप डांस पसंद करता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन सालसा डांस पसंद करता है? 
(a) P
(b) M
(c) E
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति कुचिपुड़ी डांस पसंद करता है? 
(a) E
(b) F
(c) L
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. फोक डांस पसंद करने वाले व्यक्ति और P के मध्य कितने व्यक्ति क्लास में भाग लेते हैं? 
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन सत्य है? 
(a) M- हिप-हॉप
(b) L-सालसा
(c) E-कुचिपुड़ी
(d) G-भरतनाट्यम
(e) कोई सत्य नहीं है

Q5. भरतनाट्यम पसंद करने वाले व्यक्ति से पहले कितने व्यक्ति क्लास में भाग लेते हैं? 
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) चार


Q6. यदि संख्या 67459138 में, संख्या के पहले पांच अंकों में से 3 घटाया जाता है और शेष अंकों में 1 जोड़ा जाता है, तो नई निर्मित संख्या में कितने अंकों का दोहराव होगा?  
(a) चार
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) दो

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए-
GJ11  MO16  RT21  ?
(a) WX26
(b) VX25
(c) WY26
(d) VY26
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. शब्द “ENDURANCE” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q9. रवि पंक्ति के बाएं छोर से 22 वें स्थान पर है और हनी पंक्ति के दाएं छोर से 32 वें स्थान पर है। यदि वे आपस में अपने स्थान बदल लेते हैं तो रवि बाएं छोर से 21 वें स्थान पर हो जाता है। उनके मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. J, K, L, M और N में से, प्रत्येक विभिन्न भार के हैं। L का भार, K से अधिक है। M का भार, J से अधिक और N से कम है। K सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। M, L से हल्का नहीं है। इनमें से कौन तीसरा सबसे भारी व्यक्ति है?
(a) J
(b) L
(c) K
(d) M
(e) N

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित तीन अंकों वाली पांच संख्याओं पर आधरित हैं।
947     376     694     739    863     

Q11. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या में बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो संख्याओं की नई व्यवस्था में कौन-सी संख्या सबसे छोटी होगी? 
(a) 947
(b) 863
(c) 739
(d) 694
(e) 376

Q12. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में दाएं से दूसरी संख्या के तीनों अंकों का योग कितना होगा?
(a) 18
(b) 19
(c) 15
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. जब तीसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है, तो प्राप्त संख्याओं का अंतर कितना होगा?
(a) 21
(b) 20
(c) 15
(d)16
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंकों के स्थान आपस में बदल दिए जाते हैं, तो कितनी सम संख्याओं का निर्माण होगा?
(a) कोई नहीं 
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) चार

Q15. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में से एक घटाया जाता है, तो नई व्यवस्थित संख्या में तीन से विभाज्य कितनी संख्याओं का निर्माण होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) चार

 

Solutions

Solution (1-5):

Sol.

Days

Person

Dance form

Monday

J

Bharatanatyam

Tuesday

M

Kathak

Wednesday

P

Kathakali

Thursday

L

Hip-hop

Friday

E

Salsa

Saturday

F

Kuchipudi

Sunday

G

Folk

 

S1.Ans(c)

S2.Ans(b)

S3.Ans(a)

S4.Ans(e)

S5.Ans(a)

 

S6.
Ans.(e)

Sol.
Original number- 67459138

Obtained
number- 34126249

 

S7.
Ans.(c)

S8.
Ans.(a)

Sol.
(AC, AD)

 

S9. Ans(c)

 

S10. Ans(b)

N > M > L > K > J

 

Solution(11-15):

S11.Ans(e)

S12.Ans(e)

S13.Ans(c)

S14.Ans(c)

S15.Ans(a)

Download PDF of this Reasoning Quiz for IBPS & SBI Prelims 2020

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Clerk Prelims: