Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है. यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
आज 24 दिसम्बर, 2020 की क्विज़ Puzzles, Data Sufficiency और Miscellaneous based questions पर आधारित है…
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q और R एक बैंक में कार्यरत हैं तथा वे सभी विभिन्न पद अर्थात् एमडी, एएमडी, जीएम, डीजीएम, मेनेजर, एएम, पीओ और क्लर्क पर हैं। दिए गए सभी पदनामों को दिए गए क्रम में माना जाता है ( अर्थात् एमडी को सबसे सीनियर और क्लर्क को सबसे जूनियर माना जाना है)। उनमें से प्रत्येक विभिन्न फल अर्थात् पपीता, संतरा, कीवी, आम, चेरी, सेब, आड़ू और अंगूर पसंद करते हैं लेकिन यह आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।
P, डीजीएम से सीनियर है और पपीता पसंद करता है। P और O के मध्य केवल एक पद है। K से जूनियर एक से अधिक व्यक्ति नहीं है। Q, M से थोड़ा सीनियर है और आम पसंद करने वाले व्यक्ति से थोड़ा जूनियर है। K और आम पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो पद हैं। M पीओ नहीं है। कीवी पसंद करने वाला व्यक्ति, सेब पसंद करने वाले व्यक्ति से जूनियर है और अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति से सीनियर है। N आड़ू पसंद करने वाले व्यक्ति से थोड़ा सीनियर है। जीएम कीवी पसंद करता है। L सेब पसंद नहीं करता है। अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति और संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो पद हैं। L और संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य तीन से अधिक पद हैं।
Q1. निम्नलिखित में से कौन चेरी पसंद करता है?
(a) M
(b) Q
(c) K
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. Q से सीनियर कितने व्यक्ति हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन O से थोड़ा सीनियर है?
(a) R
(b) L
(c) P
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति एएमडी है?
(a) सेब पसंद करने वाला व्यक्ति
(b) L
(c) R
(d) पपीता पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन सत्य है?
(a) जीएम-O
(b) एएम- R
(c) क्लर्क-N
(d) एमडी- Q
(e) कोई सत्य नहीं है
Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर दीजिए-
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q6. Z, Y, X, W, V और U में से, कौन सबसे भारी है?
I. U, W से भारी है लेकिन Z से हल्का है।
II. W, X और V से भारी है।
Q7. Struggle का कूट क्या है?
I. “Struggle and Black Cat ” को “at gg nd lk.” के रूप में, “Black and Blue wales” को “gg nd lu le” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
II.”Fogg health and Black” को ” th of gg nd ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
Q8. एक रैखिक पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं (वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं)?
I. A, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। D बाएं छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है।
II. E, Y के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है Y जो दाएं छोर से पाँचवें स्थान पर और D के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।
Q9. कबीर की रैंक शीर्ष से 10 और नीचे से 18 है तो कक्षा में छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 27
(b) 28
(c) 29
(d) 30
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. सोनल को अच्छी तरह से याद है कि उसके भाई का जन्मदिन 15 जुलाई के बाद लेकिन 18 जुलाई से पहले आता है जबकि उसकी बहन को याद है कि उसके भाई का जन्मदिन 16 जुलाई के बाद लेकिन 20 जुलाई से पहले आता है. सोनल का भाई अपना जन्मदिन कब मनाता है?
(a) 16 जुलाई
(b) 18 जुलाई
(c) 19 जुलाई
(d) 17 जुलाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बिंदु G, बिंदु H के 5 मीटर पश्चिम में है, बिंदु H जो बिंदु D के 12 मीटर दक्षिण में है. बिंदु A, बिंदु B के 20 मीटर पूर्व में है. बिंदु F, बिंदु E के 10 मीटर पश्चिम में है. बिंदु C, बिंदु D के 15 मीटर पूर्व में है. बिंदु F, बिंदु G के 8 मीटर उत्तर में है. बिंदु E, बिंदु A के 16 मीटर दक्षिण में है.
Q11. बिंदु A के सन्दर्भ में, बिंदु G किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु H और बिंदु E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मी
(b) √89 मी
(c) 10
(d) √15 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. बिंदु C के सन्दर्भ में, बिंदु B किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): इन प्रश्नों में, कथन में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध को दर्शाया गया है। कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। ज्ञात कीजिए कि दिए गए कथनों में कौन-सा कथन अनुसरण करता है या नहीं:
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) दोनों I और II सत्य है
(e) न तो I न ही II सत्य है
Q14. कथन: D > A, F = E ≤B, D>B, C<B
निष्कर्ष: I. F<A II. A≥F
Q15. कथन: A > Z < B ≥ C > X < D
निष्कर्ष: I. C > A II. A ≥ C
SOLUTIONS: