Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं...

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 18 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Time and Work, work and wage, Pipe and Cistern, Speed time Distance, Boat and Stream & Trains)

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 18 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Time and Work, work and wage, Pipe and Cistern, Speed time Distance, Boat and Stream & Trains) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 


 आज 18 दिसम्बर, 2020 की क्वांट क्विज Miscellaneous (Partnership, Mixture and allegation, Simple & Compound Interest)   है… 

Q1. A द्वारा किसी कार्य को पूरा करने के लिए लिया गया समय, A और B दोनों द्वारा कार्य को पूरा करने में लिए गए समय से 100% अधिक है। B, C से तीन गुना कुशल है। B और C को एक साथ समान कार्य को पूरा करने में 12 दिन लगते हैं। A को कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?
(a) 32 दिन
(b) 16 दिन
(c) 24 दिन
(d) 20 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. 10 महिलाओं की 5 दिनों के लिए मजदूरी 1250 रुपए है, एक पुरुष का दैनिक वेतन, महिला के दैनिक वेतन से दुगुना है, 1600 रुपए कमाने के लिए कितने पुरुषों को 8 दिनों के लिए कार्य करना चाहिए? 
(a) 5 पुरुष
(b) 8 पुरुष 
(c) 4 पुरुष  
(d) 6 पुरुष 
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q3. यदि हेमन्त 20 दिनों के लिए कार्य करता है और मनोज 15 दिनों के लिए कार्य करता है तो 3/5   कार्य पूरा हो जाता है। यदि मनोज 6 दिनों के लिए कार्य करता है और हेमंत 16 दिनों के लिए कार्य करता है तो 2/5 कार्य पूरा हो जाता है। तो ज्ञात कीजिए दोनों मिलकर कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकते है
(a) 30 दिन
(b) 50 दिन
(c) 75 दिन
(d) 60 दिन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 18 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Time and Work, work and wage, Pipe and Cistern, Speed time Distance, Boat and Stream & Trains) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. रितेश ट्रेन पकड़ने के लिए अपने घर से 500 मीटर दूर एक स्टेशन तक पहुंचने के लिए 1 किमी प्रति घंटे की गति से यात्रा करता है। उसने यात्रा आरंभ की लेकिन 4 मिनट के बाद, उसने पाया कि वह घर पर एक दस्तावेज भूल गया है, इसलिए वह उसी गति से घर वापस आता है। उसकी गति (किमी प्रति घंटे में) कितनी होनी चाहिए जिससे वह ट्रेन पकड़ सके?
(a)0.36
(b) 0.27
(c) 1.27
(d) 1.36
(e) 1.5
Q6. एक व्यक्ति 90 किमी प्रति घंटा की गति से बिंदु P से Q तक जाता है और 60 किमी प्रति घंटा की गति से Q से R की तक यात्रा करता है। P से R के मध्य कुल दूरी 200 किमी है। यदि उसकी औसत गति 75 कि.मी./घंटा है, तो P और Q के मध्य दूरी (किमी में) ज्ञात कीजिये। 
(a) 140
(b) 120
(c) 150
(d) 180
(e) 200
Q7. अनुराग अपने घर से 140 किमी दूर अपने ऑफिस की ओर 1 घंटे देरी से चलना आरम्भ करता है। अतः वह अपनी गति 40% बढ़ाता है और समय पर ऑफिस पहुंचता है। अनुराग की आरंभिक गति कितनी है?    (a) 30 किमी/घंटा
(b) 40 किमी/घंटा
(c) 50 किमी/घंटा
(d) 45 किमी/घंटा
(e) 35 किमी/घंटा
Q8. एक टंकी को दो पाइपों A और B द्वारा एकसाथ 36 मिनट में भरा जा सकता है। यदि पाइप B को 30 मिनट बाद बंद कर दिया जाए, तो शेष टंकी 10 मिनट में भर जाती है। पाइप B अकेले टंकी को कितने समय में भर सकते है?  
(a) 45 मिनट
(b) 60 मिनट
(c) 75 मिनट
(d) 90 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. एक ट्रेन स्टेशन A से 120 किमी की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। यह शेष यात्रा अपनी पूर्व चाल के  5/6 से चलकर तय करती है और स्टेशन B पर 2 घंटे की देरी से पहुँचती है। यदि दुर्घटना 300 किमी आगे होती, तो यह केवल 1 घंटे की देरी से पहुँचती, तो ट्रेन की चाल कितनी है? 
(a) 50 किमी/घंटे
(b) 60 किमी/घंटे
(c) 45 किमी/घंटे
(d) 58 किमी/घंटे
(e) 65 किमी/घंटे

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 18 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Time and Work, work and wage, Pipe and Cistern, Speed time Distance, Boat and Stream & Trains) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q11. एक दिन में पुरुषों और महिलाओं द्वारा निश्चित संख्या में वस्तुएं बनाई जाती है। उस दिन यदि 20 पुरुष कार्य करते हैं, तो 48 वस्तुएं बनानी शेष रहती हैं या यदि 25 महिलाएँ कार्य करती हैं, तो 58 वस्तुएं बनानी शेष रहती हैं। 25 महिलाओं की बजाय 25 पुरुष कार्य करते हैं तो 33 वस्तुएं कम शेष रहती हैं। एक दिन में सभी वस्तुओं को बनाने के लिए आवश्यक महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 52
(b) 45
(c) 48
(d) 36
(e) 54
Q12. पाइप A और पाइप B, एक टंकी को  18 मिनट में भर सकते है। पाइप B , पाइप A से 50% अधिक सक्षम है। यदि दिया गया है कि पाइप A, 6 लीटर/मिनट की रफ़्तार से टंकी को भरता है , तो टंकी की धारिता कितनी है ?
(a) 150 लीटर
(b) 225 लीटर
(c) 240 लीटर
(d) 180 लीटर
(e) 270 लीटर 
Q13. एक व्यक्ति 30 किमी धारा के प्रतिकूल और 44 किमी धारा के अनुकूल 10 घंटे में पंहुच सकता है। यह भी ज्ञात है कि वह 40 किमी धारा के प्रतिकूल और 55 किमी धारा के अनुकूल 13 घंटे में पंहुच सकता है। शांत जल में व्यक्ति की गति ज्ञात कीजिए।
(a) 10 किमी/घंटा
(b) 8 किमी/घंटा
(c) 12 किमी/घंटा
(d) 14 किमी/घंटा
(e) 16 किमी/घंटा
Q14. जब एक ट्रेन की गति में 20 किमी/घंटा की वृद्धि की जाती है, तो वह 40 मिनट पहले दूरी को तय कर सकती है। यदि ट्रेन की गति में 30 किमी/घंटा कमी की जाती है, तो उस दूरी को तय करने में 70 मिनट अधिक का समय लगता है। ट्रेन द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिये।
(a) 3000 किमी
(b) 2000 किमी
(c) 2085 किमी
(d) 2175 किमी
(e) 3850 किमी 
Q15. एक नाव की गति शांत जल में 14 किमी/घंटा है और धारा की गति 200/3  मीटर/मिनट है। ज्ञात कीजिए कि नाव को धारा के अनुकूल 144 किमी की दूरी तय करने में लगे समय में नाव  धारा के प्रतिकूल कितनी दूरी तय करेगी?
(a) 80 किमी
(b) 72 किमी
(c) 108 किमी
(d) 75 किमी
(e) 90 किमी

SOLUTIONS:
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 18 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Time and Work, work and wage, Pipe and Cistern, Speed time Distance, Boat and Stream & Trains) | Latest Hindi Banking jobs_6.1
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 18 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Time and Work, work and wage, Pipe and Cistern, Speed time Distance, Boat and Stream & Trains) | Latest Hindi Banking jobs_7.1
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 18 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Time and Work, work and wage, Pipe and Cistern, Speed time Distance, Boat and Stream & Trains) | Latest Hindi Banking jobs_8.1
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 18 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Time and Work, work and wage, Pipe and Cistern, Speed time Distance, Boat and Stream & Trains) | Latest Hindi Banking jobs_9.1
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 18 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Time and Work, work and wage, Pipe and Cistern, Speed time Distance, Boat and Stream & Trains) | Latest Hindi Banking jobs_10.1
                                                     

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 18 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous (Time and Work, work and wage, Pipe and Cistern, Speed time Distance, Boat and Stream & Trains) | Latest Hindi Banking jobs_11.1

TOPICS: