Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं...

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 


 आज 10 दिसम्बर, 2020 की क्वांट क्विज Practice set है… 

Direction (1 – 5): नीचे दी गई तालिका पांच अलग-अलग वर्षों में एक कंपनी के
राजस्व
, व्यय लाभ और हानि प्रतिशत को दर्शाती है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

नोटSBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1धनात्मक
चिह्न
(+) लाभ प्रतिशत को दर्शाता है और ऋणात्मक चिह्न  ( – )  हानि प्रतिशत को दिखाता है।

 

वर्ष

राजस्व
(
करोड़ में)

व्यय
(
करोड़ में)

लाभ और हानि प्रतिशत

2001

        720

        _____

               + 12.5

2002

        ____

          875

– 4

2003

        ____

        ____

                + 20

2004

        1134

        ____

                + 5

2005

       _____

       _____

– 30

 

लाभ या हानि प्रतिशत  = SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Q1.
वर्ष 2001 में कंपनी के व्यय और वर्ष 2002 में कंपनी के
राजस्व के बीच अंतर ज्ञात कीजिए। 

(a) 240 करोड़

(b) 280 करोड़

(c) 200 करोड़

(d) 320 करोड़

(e) 360 करोड़

Q2.  यदि वर्ष 2003 में कंपनी का लाभ, वर्ष 2001 में कंपनी के लाभ का दोगुना है,
तो वर्ष 2001 में कंपनी के व्यय का, वर्ष
2003
में कंपनी के व्यय से अनुपात ज्ञात कीजिये। 

(a)
4 : 7

(b)
3 :5

(c)
4 : 9

(d)
4: 5

(e)
2 : 3


Q3.  वर्ष 2002 में कंपनी की कुल हानि, वर्ष 2004 में कंपनी के
लाभ से लगभग कितने प्रतिशत कम है
? 

(a)
35%

(b)
30%

(c)
25%

(d)
20%

(e)
12%

 

Q4.
वर्ष 2002 में कंपनी की कुल हानि, वर्ष 2005 में कंपनी की कुल हानि का 19
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1% है।  ज्ञात कीजिये कि वर्ष 2001 में
कंपनी का कुल राजस्व, वर्ष
2005 में कंपनी के कुल व्यय से कितने प्रतिशत अधिक है? 

(a)
15%

(b)
20%

(c)
25%

(d)
30%

(e)
35%


Q5.  यदि 2005 में कंपनी की हानि 180 करोड़ है और 2003 में लाभ 120 करोड़है। तो 2005 में कंपनी के व्यय का, 2003 में कंपनी के व्यय से अनुपात ज्ञात कीजिये।   

(a)
1:1

(b)
1:2

(c)
2:1

(d)
3:2

(e) इनमें
से कोई नहीं 


Directions (6-10): नीचे दिए गए पैसेज का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

एक स्कूल में, 5 कक्षाओं (अर्थात् कक्षा – I, II, III, IV और V) में कुल 243 छात्र हैं। कक्षा-IV के छात्र, कक्षा-II के छात्रों की तुलना में 50% अधिक हैं और कक्षा – III के छात्र,कक्षा – II के छात्रों की तुलना में 10 अधिक हैं। कक्षा – V में छात्र, कक्षा – IVके छात्रों के 80% हैं और कक्षा-I में छात्रों का,कक्षा -V में छात्रों से अनुपात 15:16 है।


Q6. यदि कक्षा– I और IV में लड़कों का लड़कियों से अनुपात क्रमश: 3 : 2 और 8 : 7 है, तो कक्षा I और IV में मिलाकर लड़कियों की संख्या, कक्षा-II में कुल छात्रों का कितना प्रतिशत हैं?

(a) 115%

(b) 130%

(c) 120%

(d) 135%

(e) 125%

Q7. यदि कक्षा-III और V में बास्केटबॉल,  फुटबॉल और क्रिकेट खेलने वाले छात्रों का अनुपात क्रमशः 2: 1: 2 और 2: 3: 3 है, तो इन दोनों कक्षाओं में मिलाकर फुटबॉल खेलने वाले छात्रों का,  इन दोनों कक्षाओं में मिलाकर क्रिकेट खेलने वाले छात्रों से अनुपात ज्ञात कीजिये।

(a) 11 : 9

(b) 1 : 1

(c) 7 : 4

(d) 6 : 1

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. यदि कक्षा-II में लड़कियों का लड़को से अनुपात 2: 3 है और कक्षा-II में लड़कों का औसत भार 40 किग्रा है और कक्षा – II में लड़कियों का औसत भार 25 किग्रा है, तो कक्षा-II का औसत भार ज्ञात कीजिये।

(a) 33  किग्रा

(b) 34 किग्रा

(c) 37 किग्रा

(d) 36 किग्रा

(e) 35 किग्रा

Q9. कक्षा-II, III और V में छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये।

(a) 52

(b) 46

(c) 45

(d) 42

(e) 49

Q10. यदि कक्षा – VI के कुल छात्र, कक्षा – II और V के छात्रों की औसत संख्या के 150% के बराबर हैं, तो कक्षा – VI  में कुल छात्रों और कक्षा – IV में कुल छात्रों के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये।

(a) 18

(b) 9

(c) 12

(d) 6

(e) 15

Directions (11-15):नीचे दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 

A, B, C तथा D ने साझेदारी में एक व्यवसाय शुरू करते हैं । A ने सम्पूर्ण अवधि के लिए 5000 रुपये की राशि का निवेश की जबकि सभी चारों द्वारा आरंभिक निवेश का औसत 5975 रुपये है।  D द्वारा निवेश की गई राशि, Bसे 25% अधिक है तथा B द्वारा निवेश की गयी राशि का C से 10 : 9 अनुपात है। B द्वारा जिस समयावधि के लिए निवेश किया गया, वह A  की तुलना में, 2/3है। C तथा D द्वारा जिस समयावधि के लिए निवेश किया गया उसका योग, A तथा B द्वारा निवेश की गयी कुल समयावधि के बराबर है तथा C का लाभांश , वर्ष के अंत में कुल लाभ का 18/79है।

Q11. C के निवेश की अवधि का D की निवेश अवधि से अनुपात ज्ञात कीजिये।

(a) 1 : 1

(b) 1 : 2

(c) 2 : 3

(d) 3 : 2

(e) 4 : 3

Q12. D तथा C  के निवेश के मध्य का अंतर, B तथा D के निवेश के मध्य के अंतर का कितना प्रतिशत है?

(a) 125%

(b) 100%

(c) 150%

(d) 140%

(e) 160%

Q13. यदि व्यवसाय काल के अंत में, कुल लाभ 15,800 रुपये है, तो A तथा D के लाभांश के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये।

(a) 800 रुपये 

(b) 1200 रुपये

(c) 1000 रुपये

(d)1500 रुपये

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. B कालाभांश, A के लाभांश का कितना प्रतिशत है?

(a) 80%

(b) 75%

(c) 60%

(d) 100%

(e) 65%

Q15. C तथा D का मिलाकर निवेश, सभी चारों के कुल निवेश का लगभग कितना प्रतिशत है?

(a) 45%

(b) 48%

(c) 50%

(d) 52%

(e) 54%

Solutions

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_11.1

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_12.1

 

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_13.1

TOPICS: