SBI Clerk Reasoning Syllabus: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने हाल ही में SBI में रिक्त 14000 से पदों को भरने के लिए SBI क्लर्क भर्ती 20224 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत चयनित उम्मीदवारों को देश भर की शाखाओं में SBI क्लर्क/जूनियर एसोसिएट (SBI Clerk/Junior Associate) के रूप पोस्ट किया जाएगा.
SBI क्लर्क को भारत में शीर्ष बैंकिंग संगठन में से एक माना जाता है. SBI क्लर्क के लिए चयनित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. SBI क्लर्क जूनियर एसोसिएट इस संगठन/संस्था में दाख़िल होने का सबसे अच्छा अवसर है। SBI क्लर्क परीक्षा में रीजनिंग क्षमता (Reasoning ability) बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह उम्मीदवारों की मानसिक शक्ति का परखने के लिए SBI क्लर्क परीक्षा में शामिल एक महत्वपूर्ण तत्व है। इस लेख में, हमने SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के साथ-साथ मेंस परीक्षा के लिए SBI क्लर्क रीजनिंग सिलेबस और SBI क्लर्क परीक्षा 2024 में रीजनिंग सेक्शन में उम्मीदवारों को स्कोर करने में मदद करने के लिए कुछ टिप्स प्रदान किए हैं.
एसबीआई क्लर्क रीजनिंग सिलेबस: टॉपिक और प्रश्न (SBI Clerk Reasoning Syllabus: Topic & Questions)
SBI क्लर्क परीक्षा में रीजनिंग एबिलिटी प्रीलिम्स परीक्षा में 35 अंकों और मेन्स परीक्षा में 60 अंकों का वेटेज होता है। उम्मीदवार इस पोस्ट में उन सभी महत्वपूर्ण विषयों को चेक कर सकते हैं जिनसे एसबीआई क्लर्क परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।
- Puzzle
- Syllogism
- Seating Arrangement
- Input-Output
- Coding-Decoding
- Number Series
- Logical Reasoning
- Inequalities
- Coding-Decoding
- Direction sense
- Direction & Distance
- Blood Relation
- Alphabets based Questions
- Blood relation based Puzzle
- Comparison/Categorised/Uncertain Puzzle
- Day/Month/Year/Age-based Puzzle
- Box based Puzzle
- Floor based Puzzle
- Linear row/Double row arrangement
- Circular/Triangular/Square/Rectangular Seating arrangement
- Resultant & Coded Series
- Data Sufficiency
- Alphanumeric Series
SBI Clerk Notification 2024-25 Out – Check Now
SBI Clerk Apply Online 2024: Click Here to Register For Ladakh Region
SBI क्लर्क भर्ती 2024-25 के लिए कैसे भरें फॉर्म?, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
एसबीआई क्लर्क रीजनिंग सिलेबस: प्रिपरेशन टिप्स और ट्रिक्स (SBI Clerk Reasoning Syllabus: Preparation Tips & Tricks)
SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग में 20 मिनट की अवधि के साथ 35 अंक होते हैं और एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा में 45 मिनट की समय सीमा के साथ रीजनिंग एबिलिटी का वेटेज 60 अंकों का होता है। यहां आगामी SBI क्लर्क परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स दिए गए हैं। इन टिप्स और ट्रिक्स की मदद से, उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि एसबीआई क्लर्क परीक्षा के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में विभिन्न विषयों से कैसे निपटें।
- हमेशा सीधे प्रदान की गई ज़ानकारी के साथ किसी प्रश्न को शुरू करें.
- सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें जिनमें कम समय लगता है जैसे कि सिलोगिज्म (Syllogisms), रक्त संबंध (Blood Relations), असमानता (Inequalities), दिशा (Directions), डेटा पर्याप्तता रीजनिंग के प्रश्न (Data Sufficiency Questions of Reasoning), पंक्ति (Rows), and वर्बल लॉजिकल डिडक्शन (Verbal Logical Deductions) से संबंधित प्रश्न। इन प्रश्नों को सेकंडों में हल किया जा सकता है।
- पज़ल (puzzle) प्रश्नों को हल करते समय दी गई जानकारी को सारणीबद्ध करने का प्रयास करें जिससे बेहतर स्पष्टता प्राप्त करने में मदद मिलती है।
- किसी विशेष प्रश्न में लंबे समय तक न फंसे रहें। यदि प्रश्न को हल करने में परेशानी हो रही है तो अगले प्रश्न पर जाएँ।
- डायग्राम, ग्राफ, हिस्टोग्राम या टेबल बनाकर प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।
- डायरेक्शन और डिस्टेंस रीजनिंग के प्रश्नों को हल करते समय उम्मीदवारों को उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम दिशाओं के बारे में अच्छी तरह पता होना चाहिए।
- रीजनिंग के प्रत्येक विषय के बारे में कॉन्सेप्ट और फंडामेंटल को अच्छी तरह से स्पष्ट करें। रीजनिंग एबिलिटी के प्रश्नों को हल करते समय अपनी एकाग्रता को उच्च बनाए रखें।
SBI क्लर्क रीजनिंग सिलेबस: प्रश्नों के प्रकार (SBI Clerk Reasoning Syllabus: Types of Questions)
उम्मीदवारों के संदर्भ के लिए, हमने SBI क्लर्क परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न प्रदान किए हैं। यहाँ रीज़निंग एबिलिटी के कुछ प्रश्न दिए गए हैं-
Directions (1-4): नीचे दी गई ज़ानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक ही परिवार के सदस्य हैं। यह तीन पीढ़ी का एक परिवार है। परिवार में तीन विवाहित युगल हैं। परिवार में कोई एकल माता-पिता नहीं है। U, P की ग्रैंड डॉटर है। V, Q की माँ है। T, Q की सिस्टर-इन-लॉ है। P के दो पुत्र हैं। S, U की आंटी है। R, U का पिता है।
Q1. V, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) बहन
(c) ग्रैंड मदर
(d) मदर -इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. T, P से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बेटी
(b) पुत्र
(c) डॉटर-इन-लॉ
(d) मां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. Q, U से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) भाई
(c) मां
(d) अंकल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) या तो (b)
या (c)
(b) तीन
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (5-6): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात दोस्त P, Q, R, S, T, U और W हैं, प्रत्येक का भार अलग-अलग हैं। U सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। T, W से भारी है। P, Q से थोड़ा भारी है। R, S से हल्का है। Q, U से भारी है लेकिन T से हल्का है। W केवल चार व्यक्तियों से हल्का है। Q दूसरा सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। T सबसे भारी व्यक्ति नहीं है। तीसरे सबसे भारी व्यक्ति का वजन 40 किग्रा और दूसरे
सबसे हल्के व्यक्ति का वजन 21 किग्रा है।
Q5. निम्नलिखित में से सबसे भारी व्यक्ति कौन है?
(a) R
(b) S
(c) या तो P या S
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से चौथा सबसे हल्का व्यक्ति कौन है और तीसरे सबसे हल्के व्यक्ति का संभावित वजन क्या है?
(a) R और 42 किग्रा
(b) P और 25 किलो
(c) Q और 29 किलो
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (7-11): नीचे दी गई ज़ानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
सात डिब्बे T, U, V, W, X, Y और Z को ऊपर से नीचे तक एक क्रम में रखा गया है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। इनमें सात अलग-अलग खाद्य पदार्थ हैं जैसे नूडल्स, चावल, पास्ता, पिज़्ज़ा, बर्गर, रोल और मैगी लेकिन ज़रूरी नहीं कि ये भी इसी क्रम में हों। डिब्बा U और डिब्बा Z के बीच कोई डिब्बा नहीं रखा गया है। डिब्बा Y जिसमें चावल है, डिब्बा T से तीन स्थान नीचे रखा गया है। डिब्बा जिसमें बर्गर है, इस क्रम के नीचे नहीं रखा गया है। डिब्बा W में मैगी नहीं है और न ही क्रम के शीर्ष पर रखा गया है। जिस डिब्बे में नूडल्स है, उसे पिज़्ज़ा वाले डिब्बे से तीन स्थान ऊपर रखा गया है। जिस डिब्बे में मैगी है, उसे उस डिब्बे के ठीक नीचे रखा गया है जिसमें रोल है। न तो डिब्बा T और न ही डिब्बा X में पिज़्ज़ा और नूडल्स हैं। पिज़्ज़ा वाले डिब्बे को डिब्बा Z से एक स्थान नीचे रखा गया है। डिब्बा Z में न तो पास्ता है और न ही रोल। डिब्बा X, डिब्बा T के ठीक ऊपर रखा गया है। जिस डिब्बे में पास्ता है और जिस डिब्बे में मैगी है, उसके बीच रखे बक्सों की संख्या, बर्गर वाले डिब्बे और डिब्बा W के बीच रखे गए बक्सों की संख्या से एक कम है।
Q7. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में पास्ता है?
(a) डिब्बा X
(b) डिब्बा V
(c) या तो डिब्बा X या डिब्बा V
(d) डिब्बा W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. बॉक्स Z के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
I. डिब्बा Z को डिब्बा W से दो स्थान नीचे रखा गया है।
II. डिब्बा U को डिब्बा Z के नीचे रखा गया है।
III. डिब्बा Z और मैगी वाले डिब्बे के मध्य केवल दो डिब्बे रखे गए हैं।
(a) केवल I
(b) केवल III
(c) II और III दोनों
(d) I और II दोनों
(e) केवल II
Q9. दिए गये अरेंजमेंट के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) डिब्बा V जिसमें पास्ता है, उस डिब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है जिसमें नूडल्स है।
(b) डिब्बा T में रोल है।
(c) मैगी वाले डिब्बे को तीसरे स्थान पर रखा गया है।
(d) डिब्बा W जिसमें नूडल्स होते हैं, क्रम में ऊपर की ओर स्थित है।
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q10. यदि डिब्बा X की स्थिति बर्गर वाले डिब्बा से बदल जाती है, इसी तरह पिज्जा वाले डिब्बा की स्थिति डिब्बा Y से बदल जाती है, तो डिब्बा Y और पास्ता वाले डिब्बे के बीच कितने डिब्बे रखे जाते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु बॉक्स T में निहित है?
(a) मैगी
(b) रोल
(c) पास्ता
(d) बर्गर
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (12-15): आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
बिंदु P, बिंदु O के 20 मीटर पश्चिम में और बिंदु Q के 20 मीटर उत्तर में है। बिंदु O, बिंदु S के 30 मीटर उत्तर में है। बिंदु S, बिंदु N के 30 मीटर पश्चिम में है। बिंदु N, बिंदु M के 10 मीटर दक्षिण में है। बिंदु K, बिंदु J के 10 मीटर पश्चिम में है। और बिंदु L के 20 मी उत्तर में है। बिंदु M, बिंदु L के 20 मी पूर्व में है।
Q12. बिंदु Q, बिंदु J की किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. बिंदु M और Q के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 40m
(b) 45m
(c) 55m
(d) 50m
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. बिंदु O और L के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 15m
(b) 10√7m
(c) 25m
(d) 10√5m
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु P, बिंदु N की किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (16-20): निम्नलिखित ज़ानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक रेखीय पंक्ति में निश्चित संख्या में लोग बैठे हैं और दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं। Q और M के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। U, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M और B के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, जो Q के आसन्न नहीं बैठा है। U और M के बीच बैठे लोगों की संख्या उतनी ही है जितनी G और M के बीच बैठे लोगों की संख्या है। G और Y के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, जो U के ठीक दायें नहीं बैठा है। केवल दो व्यक्ति Q के या तो बायें या दायें बैठे हैं। Y, Z के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो C के ठीक दायें बैठा है। C किसी एक अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Q16. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) बीस
(b) अठारह
(c) सत्रह
(d) उन्नीस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q17. G के सन्दर्भ में Q का स्थान क्या है?
(a) बाईं ओर से दसवां
(b) दायीं ओर से दसवां
(c) दाएं से नौवां
(d) दाएं से आठवां
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q18. निम्नलिखित में से कौन B के बायें से छठे स्थान पर बैठा है?
(a) Y
(b) Z
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q19. M और C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) आठ
(b) सात
(c) नौ
(d) दस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q20. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से छठे स्थान पर बैठा है?
(a) Y
(b) Q
(c) M
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
SBI Clerk English Preparation Strategy: Check here