Quantitative Aptitude Quiz For SBI PO/Clerk Prelims
Directions (1-5): दी गयी तालिका में पांच भिन्न वर्षों में पांच अलग-अलग कंपनियों में रिक्तियों की कुल संख्या दर्शाई गयी है| तालिका का अध्ययन कीजिये और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q1. सभी वर्षों में कम्पनी B में रिक्तियों की औसत संख्या कितनी है?
Q2. किस वर्ष में, सभी कम्पनियों से कुल रिक्तियों की संख्या अधिकतम रही?
Q3. कम्पनी E में कुल रिक्तियां, कम्पनी D में कुल रिक्तियों से कितने प्रतिशत कम या अधिक है?
Q4. वर्ष 2001 में मिलाकर कम्पनी B और C की रिक्तियों से वर्ष 1999 में कम्पनी A और D की रिक्तियों का क्या अनुपात है?
= (22000 + 26000) : (15000 + 21000)
= 48 : 36
= 4 : 3
Q5. सभी वर्षों में कम्पनी C में कुल रिक्तियां, कम्पनी E में कुल रिक्तियों का कितना प्रतिशत है?
Q6. एक निश्चित राशि में से A, 30% लेता है और B शेष राशि का 60% लेता है, फिर C शेष राशि का 80%लेता है. यदि शेष राशि 2,536.8 है तो वास्तविक राशि कितनी है?
Q7. A और B क्रमश: 18000 रूपये और 15000 रूपये के निवेश के साथ एक व्यवसाय में प्रवेश करते है. 4 महीने बाद, ‘A’ 6000 रूपये निकाल लेता है, जबकि B 3000 रूपये अधिक का निवेश करता है. 4 महीने बाद, C 24,000 रूपये की राशि के साथ व्यवसाय में प्रवेश करता है. एक वर्ष के बाद, उन्हें 22,620 रूपये का लाभ प्राप्त होता है. लाभ में A का हिस्सा कितना है?
Q8. एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% की छूट दी जाती है. दुकानदार छूट के मूल्य पर 8% के बिक्री कर का शुल्क लगाता है. यदि विक्रय मूल्य 1836 रुपये है,तो वस्तु का अंकित मूल्य कितना है?
Q9. रवि ने कुछ राशि पहले दो वर्षों के लिए 6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर, अगले चार वर्ष के लिए 12 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर और 6 वर्ष से अधिक के लिए 10 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से उधार लेते है. यदि वह 8 वर्षों के अंत में 36,400 रुपये का साधारण ब्याज देता है. उसने कितनी राशि उधार ली है
Q10.75 विद्यार्थियों और 10 शिक्षकों की एक कक्षा में, प्रत्येक विद्यार्थी को विद्यार्थियों की कुल संख्या के 20% और प्रत्येक शिक्षक को कुल विद्यार्थियों की संख्या के 30% मिठाइयां प्राप्त हुईं. कुल मिठाइयों की संख्या ज्ञात कीजिये?
Directions (11-15): नीचे दी गई संख्या श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 113,130, 150, 175, 207, ?
Q12. 81,54,72,144,384,?
Q13. 7,15,63,383,3071,?
Q14. 1,4,10,19,31,?,64
Q15. 26424,26375,26254,26085,25796,?
26375 – 11² = 26254
26254 – 13² = 26085
26085 – 17² = 25796
25796 – 19² = 25435





FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


