Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता का डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिससे आप आगामी परीक्षाओं के नए पैटर्न को समझकर अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. आज 5 फरवरी 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक में लाइन ग्राफ DI टॉपिक से प्रश्न पूछे गए हैं:
Directions (1-5): निम्नलिखित लाइन ग्राफ पांच विभिन्न वर्षों में एचपी, डेल और लेनोवो कंपनी के शुद्ध लाभ प्रतिशत को दर्शाता है।
दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
Q1. यदि वर्ष 2012 में लेनोवो कंपनी का कुल व्यय 60,000 रूपए था, तो उस वर्ष में लेनोवो कंपनी की कुल आय ज्ञात कीजिए?
(a) Rs.64000
(b) Rs.72000
(c) Rs.70000
(d) Rs.60000
(e) Rs.84000
Q2. यदि व्यय प्रत्येक वर्ष समान हो, तो वर्ष 2012 से 2016 के दौरान कंपनी लेनोवो द्वारा प्राप्त औसत शुद्ध लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(a) 14%
(b) 12%
(c) 15%
(d) 18%
(e) 16%
Q3. वर्ष 2015 से 2016 में डेल कंपनी के व्यय का अनुपात 2: 3 है, तो समान वर्ष के दौरान डेल कंपनी की आय का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 2 : 3
(b) 9 : 7
(c) 7 : 9
(d) 11 : 18
(e) 11 : 12
Q4. यदि प्रत्येक वर्ष के लिए व्यय समान है, तो डेल कंपनी में वर्ष 2015-2016 के दौरान शुद्ध लाभ प्रतिशत में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?
(a) 75%
(b) 100%
(c) 80%
(d) 125%
(e) 200%
Q5. यदि वर्ष 2016 में लेनोवो कंपनी और डेल कंपनी की कुल आय समान है, तो लेनोवो कंपनी के व्यय का डेल कंपनी के व्यय से अनुपात ज्ञात कीजिए.
(a) 11:12
(b) 11:13
(c) 13:11
(d) 12:11
(e) 13:12
Directions (6-10): निम्नलिखित लाइन ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- लाइन ग्राफ SSC CGL प्रीलिम्स परीक्षा के दो दिनों में संख्यात्मक योग्यता के विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों की संख्या को दर्शाता है।
Q6. दिन-1 पर त्रिकोणमिति से पूछे गए प्रश्नों की संख्या, समान दिन पर समय और कार्य से पूछे गए प्रश्नों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 50%
(c) 55%
(d) 43%
(e) 75%
Q7. दिन-1 पर दिए गए सभी विषयों से पूछे गए प्रश्नों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए? (लगभग)
(a) 26
(b) 34
(c) 29
(d) 18
(e) 14
Q8. दिन-1 पर लाभ और हानि तथा ज्यामिति से एक-साथ पूछे गए प्रश्नों की संख्या का दिन-2 पर लाभ और हानि तथा क्षेत्रमिति से एकसाथ पूछे गए प्रश्नों की संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 6 : 5
(b) 5 : 7
(c) 7 : 5
(d) 5 : 6
(e) 7 : 6
Q9. दोनों दिनों में सभी दिए गए विषयों से एक-साथ पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 15
(b) 10
(c) 25
(d) 20
(e) 30
Directions (11-15): निम्नलिखित रेखा ग्राफ एक कंपनी द्वारा खरीदे गए 5 विभिन्न उत्पादों की मात्रा को दर्शाता है.
निम्नलिखित लाइन ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
Q11. यदि लैपटॉप की प्रति इकाई लागत और LCD की प्रति इकाई लागत का योग 1.5 लाख रुपये है तथा लैपटॉप की लागत और LCD की लागत के मध्य का अनुपात 2:3 है, तो लैपटॉप और LCD की कुल लागत के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए.
(a) 5 लाख रूपए
(b) 6 लाख रूपए
(c) 7 लाख रूपए
(d) 5.5 लाख रूपए
(e) 7.2 लाख रूपए
Q12. यदि LED की कुल लागत 10500 रुपये और टेलीफोन की कुल लागत 15000 रुपये है, तो LED की प्रति इकाई लागत, टेलीफ़ोन की प्रति इकाई लागत से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 70%
(b) 80%
(c) 50%
(d) 40%
(e) 75%
Q13. कंपनी द्वारा खरीदे गए उत्पादों की औसत मात्रा ज्ञात कीजिए.
(a) 25
(b) 35
(c) 20
(d) 27
(e) 30
Q14. यदि प्रत्येक LCD और एयर कंडीशनर की प्रति इकाई लागत 2:3 के अनुपात में है, तो LCD की कुल लागत का एयर कंडीशनर की कुल लागत से अनुपात ज्ञात कीजिए.
(a) 3 : 5
(b) 4 : 7
(c) 4 : 3
(d) 7 : 5
(e) 4 : 5
Q15. टेलीफोन और LED की एक-साथ खरीदी गई कुल मात्रा, लैपटॉप और एयर कंडीशनर की एक-साथ खरीदी गई कुल मात्रा से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 30%
(b) 35%
(c) 65%
(d) 50%
(e) 40%
Solution: